CSBC Bihar Police Constable Result 2020: नमस्कार दोस्तों, बिहार पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जिसे आप निचे के लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
रिजल्ट आज 8 जून को जारी किया गया है CSBC के ऑफिसियल साईट csbc.bih.nic.in पर. आपको बता दें कि केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) ने 11880 पदों पर सिपाही भर्ती के लिए एग्जाम लिया था जिसका रिजल्ट आज ऑनलाइन जारी किया गया है.
रिजल्ट पीडीऍफ़ फॉर्म में जारी किया गया है जिसे डाउनलोड करके आपक अपना रोल नंबर सर्च करना होगा. अगले चरण शारीरिक परीक्षा के लिए पद से 5 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया गया है
CSBC Bihar Police Constable Result 2020
Organization Name | Central Selection Board of Constable, Bihar |
Known As | CSBC Bihar |
Name of Posts | Constable |
Total No. of Posts | 11880 Posts |
Exam Date | 8th March 2020 |
Status | Released |
Official Web site | www.csbc.bih.nic.in |
केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल ने सोमवार को आधिकारिक वेबसाइट – CSbc.bih.nic.in पर CSBC बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित किये हैं. रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है.
कुल 10,52,243 उम्मीदवार 12 जनवरी और 8 मार्च को आयोजित लिखित परीक्षाओं के रिजल्ट का इन्तजार कर रहे थे जिसे फाइनली पब्लिश कर दिया गया है. बिहार में पुलिस कांस्टेबल के 11,880 रिक्त पद को भरा जाना है. मालूम हो कि शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की आयोजित की जायेगी. इसमें तीन स्पर्धाएं (दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक) आयोजित की जायेंगी. लिखित परीक्षा के प्राप्तांक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे.
Download Result | CLICK HERE |
Official Site | CLICK HERE |