Sarkari Yojna Hindi

दिल्ली कर्फ्यू ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन करें | Lockdown पास @ epass.jantasamvad.org

Delhi Lockdown e-Pass Online Form 2020 @ epass.jantasamvad.org: यदि आप दिल्ली के नागरिक हैं, और आपको अपने काम के लिए बाहर निकलना है तो आप सभी दिल्ली कर्फ्यू ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस के प्रकोप को फ़ैलने से रोकने के लिए पुरे भारत मे लॉकडाउन लगा दिया है| इस लॉकडाउन मे सारे काम बंद हैं लेकिन यदि आपको कोई जरुरी काम के लिए कर्फ्यू ई पास बनबाना चाहते हैं तो आप दिल्ली सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट epass.jantasamvad.org से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| Delhi Curfew E-Pass Apply Online

दिल्ली सरकार ने ने भी पूर्ण तालाबंदी कर रखा है और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन का पालन न करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए| हालांकि, सरकार ने उस व्यक्ति के लिए ई-पास शुरू किया है जो आवश्यक सेवाओं में है और उन्हें काम के लिए बाहर जाना पड़ता है| दिल्ली के NCR के लोग कर्फ्यू ePass Apply Online की तलाश कर रहे हैं और यह व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ताकि काम से बाहर जाएं| इसलिए हमने इस पोस्ट के माध्यम से दिल्ली कर्फ्यू पास अप्लाई ऑनलाइन स्टेटस और इमरजेंसी पास के बारे में पूरी जानकारी बताएंगे|

आपको ये भी बता दें की यदि आप पहले से ही 3 मई तक वैधता के साथ एक कर्फ्यू ई-पास रखते हैं, तो आपको फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है| आपका कर्फ्यू ई-पास स्वतः 17 मई 2020 तक मान्य माना जाएगा| इसलिए सिर्फ ई पास के लिए वही आवेदन कर सकते हैं जिनके पास अभी तक ई पास नहीं है| Online Link Check COVID-19 Corona Emergency Pass

Delhi Curfew e-Pass [Status] Apply Online

जैसा की आप सभी को पता है Covid19 (कोरोनावायरस) महामारी के कारण लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है| ऐसे मे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ई-पास सुविधा की शुरुआत की है| इसलिए अब जो भी व्यक्ती अपने आवश्यक कार्य के लिए घर से बहार निकलना चाहते है, वे सभी कर्फ्यू ई-पास के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है| कर्फ्यू ई-पास के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें उसके बारे मे पुरी जानकारी निचे शेयर की गई है|

उच्च प्राधिकारीदिल्ली सरकार
आर्टिकल का नामदिल्ली कर्फ्यू पास ऑनलाइन आवेदन
शुरू किया गयामुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा
लाभार्थीमूल वस्तु प्रदाता
आवेदन का तरिकाऑनलाइन
ई-पास की आवेदन स्थितियहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://epass.jantasamvad.org/

लॉकडाउन के कारण, उत्पादकों और आपूर्तिकर्ताओं को बहुत नुकसान होता है, इसलिए उन्हें देखते हुए, सरकार ने आवेदक के लिए ई-पास जारी किया है, ई पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर किया जा सकता है, जिसके माध्यम से वे बुनियादी वस्तुओं की आपूर्ति कर सकते हैं| जैसे की किराना, दूध, केमिस्ट जैसी सेवाओं के ई-पास के मालिक और विभिन्न घरों में उनकी आपूर्ति के क्षेत्रों तक पहुंच हो सकती है|

ई-पास WhatsApp और E-Mail पर उपलब्ध

दिल्ली सरकार सिर्फ उन आवेदक को ई-पास जारी करती है जिसे वास्तविक काम के लिए बाहर जाना पड़ता है| लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए प्राधिकरण ने ई मेल और व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से ई-पास की पुष्टि भी की है| आवेदक को व्हाट्सएप नंबर से संपर्क करना होगा और वे इस बात का कारण पूछेंगे कि ई-पास की आवश्यकता क्यों है|

अपने पहचान प्रमाण के साथ व्हाट्सएप पर अपने संबंधित दस्तावेज अपलोड करें| ई-मेल के लिए भी यही स्टेप्स फॉलो करें| हालाँकि, ई-मेल संदेशों को वापस करने के लिए समय लगेगा| हम सुझाव देते हैं कि आप ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से या प्राधिकरण द्वारा प्रदान किए गए व्हाट्सएप नंबर से आवेदन करें|

निचे दिल्ली के अलग अलग क्षेत्रों के लिए व्हाट्सएप नंबर की लिस्ट दी गई है| यदि कोई भी ई-पास के लिए आवेदन करना चाहता है तो कृपया उन नंबरों पर संपर्क करें| इन नंबर पर संपर्क केवल व्हाट्सएप के जरिए किया जा सकता है|

क्षेत्रव्हाट्सएप नंबर
नई दिल्ली जिला9540675392, 9873743727
उतर जिला8595298706, 8595354861
शाहदरा जिला8595272697, 8595274068
दक्षिण जिला9599649266, 9643150027
मध्य जिला7428336279, 742821711
पश्चिम जिला9414320064, 8595252581
दक्षिण पश्चिम जिला99715126953, 9971526953
उत्तर पूर्व जिला9540895489, 8860425666
दक्षिण पूर्व जिला8595246396, 8595258871
उत्तर पश्चिम जिला8585559117, 8595543375
पूर्वी जिला8447200084, 8375878007

दिल्ली इमरजेंसी पास के लिए आवश्यक आवश्यक दस्तावेजों की सूची

जो आवेदक ई-पास प्राप्त करना चाहता है, उसे ऑनलाइन दस्तावेजों को पोर्टल में अपलोड करना होगा| दस्तावेज सही होने पर ही उन्हें कर्फ्यू ई पास जारी किया जायेगा:-

  • ई-पास के लिए आवेदन करने वाले आवेदक का नाम|
  • संपर्क नंबर (ई-पास की स्थिति के बारे में संदेश प्राप्त करने के लिए)
  • नियमित यात्रा के स्थान का पूरा पता|
  • सेवा की प्रकृति अर्थात् सरकारी / निजी|
  • जिले का नाम जहां कर्तव्यों को दिया जाना है|
  • आईडी प्रूफ (स्पष्ट और पठनीय होना चाहिए)
  • अन्य दस्तावेज (जैसे एक आधिकारिक पत्र)

दिल्ली ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन या एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करें ?

यदि आप ई-पास के लिए आवेदन करना चाहतें है तो आपके पास आवेदन करने का वास्तविक कारण होना चाहिए| यदि प्राधिकरण उद्देश्य को महत्वहीन पाता है, तो वह आवेदन को अस्वीकार कर देगा| दिल्ली कर्फ्यू ई-पास के लिए आवेदन करने के लिए कृपया नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले दिल्ली सरकार के आधिकारिक पोर्टल @ delhi.gov.in पर विजिट करें.
  • इसके होम पेज पर “ई-पास के लिए आवेदन करें” के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपना भाषा चुनना है हिंदी / इंग्लिश.
  • यहाँ पर आपको दो आप्शन मिलेगा, यदि आप आवेदन कर चुके हैं तो इसक एप्लीकेशन स्टेटस चेक करें के लिंक पर क्लिक करें.
  • और यदि आप कर्फ्यू पास के लिए आवेदन करन चाहते है तो वहां से “कर्फ्यू के दौरान यात्रा के लिए ई-पास” के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • जहाँ से अपने बारे मे पुरी जानकारी दर्ज कर के सबमिट कर दें.
  • आवेदन करने के बाद आपको कर्फ्यू ई पास दे दिया जाएगा.

दिल्ली कर्फ्यू ई-पास के लिए आवेदन करने के लिए – यहां क्लिक करें

बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQ’s

Q.1 प्राधिकरण में जाने के बिना ई-पास के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans:- ई-पास को लागू करने का तरीका आधिकारिक पोर्टल पर जाकर व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से है। कृपया अधिक जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़े|

Q.2 ई-पास के लिए पंजीकरण करते समय कौन से दस्तावेज अपलोड किए जाएंगे?

Ans:- दस्तावेजों की सूची में पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन, राशन कार्ड (किसी को भी स्वीकार किया जाएगा) और संबंधित दस्तावेज जो आपके काम को ई-पास की आवश्यकता के लिए बताते हैं|

Q.3 व्हाट्सएप के माध्यम से ई-पास कैसे करें?

Ans:- व्हाट्सएप नंबर का उल्लेख दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों के लिए लेख में किया गया है| आवेदक को संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और फिर ई-पास प्रदान किया जाएगा|

Leave a Comment