Categories: Sarkari Yojna Hindi

महा ई-सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन 2022 ऑनलाइन – E Seva Kendra List, Login & Status

Maha E Seva Kendra Registration 2022:- नमस्कार दोस्तों, महाराष्ट्र सरकार द्वारा Maha E Seva Kendar (महा ई-सेवा केंद्र) शुरू की गयी है, जिसके जरिये सभी सरकारी कामों के प्रक्रियाओं का डिजिटलीकरण किया जा सके. जैसा की हम सभी जानते है की आज के समय में हर काम ऑनलाइन किया जा रहा है, इसलिए महाराष्ट्र सरकार ने भी आम नागरिकों के बिच बेहतर सुविधाए पहुँचाने के लिए इस Maha E Seva Kendra का शुरुआत किया है. महा ई-सेवा केंद्र के माध्यम से सभी नागरिक विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको Maha E Seva Kendra से सम्बंधित रजिस्ट्रेशन, लॉग इन, केंद्र लिस्ट, एप्लीकेशन स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के बारे में जानकारी साझा किया है.

आप सभी नागरिक Maha E Seva Kendra के अंतर्गत अपना महा ई सेवा केंद्र खोल सकते हैं और आम नागरिकों तक सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचा सकते है. जिन भी नागरिकों को अब तक किसी भी सरकारी सेवाओं के काम के लिए सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था, उन्हें अब कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी, वे अब महा ई-सेवा केंद्र के जरिये ही सरकारी सेवाएं प्राप्त कर सकते है. लेकिन सबसे पहले आप इस आर्टिकल में Maha E Seva Kendra से सम्बंधित सभी जानकारी इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं.

Latest Update:- महा ई-सेवा केंद्र पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं लॉग इन शुरू कर दिया गया है, सभी इच्छुक नागरिक महा ई सेवा केंद्र खोलने के लिए या सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए इस पोर्टल @aaplesarkar.mahaonline.gov.in पर विजिट कर सकते है. हमने निचे इस पोर्टल का उपयोग करने के बारे में सभी जानकारी साझा किया है.

Maha E Seva Kendra 2022

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे द्वारा Maha E-Seva Kendra की शुरुआत की गयी है. सरकार के इस योजना के जरिए राज्य के सभी नागरिक ई सेवा केंद्र खोल सकते हैं. महा ई-सेवा केंद्र के जरिए आम नागरिकों के बिच विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान कर सकते हैं. सभी आम नागरिक इस केंद्र के जरिए जरुरी सर्टिफिकेट, लाइसेंस, आदि भी बनवा सकते है. आपको बता दें महा ई-सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. एक बार जब आप यह महा ई सेवा केंद्र शुरू करेंगे, तब आप इससे एक अच्छी आय भी कम सकते है.

महाराष्ट्र में अब किसी भी आम नागरिक को सरकारी कार्यों को पूरा करने के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि सरकार ने ये सभी प्रक्रिया ऑनलाइन पेपरलेस एवं कांटेक्ट लेंस कर दिया है. अब आप महा ई सेवा केंद्र में जाकर विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, इससे आपका समय और पैसे दोनों की बचत होगी.

Maha E Seva Kendra 2022: Overview

योजना का नाममहा ई-सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन
शुरू किया गयामहाराष्ट्र सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
योजना का उद्देश्यसरकारी सेवाओ के अंतर्गत ऑनलाइन
आवेदन की सुविधा प्रदान करना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटaaplesarkar.mahaonline.gov.in

महा ई-सेवा केंद्र योजना का उद्देश्य

महा ई-सेवा केंद्र पंजीकरण का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सरकारी सेवाओं के तहत आवेदन की सुविधा प्रदान करना है. इस योजना के तहत राज्य में महा ई सेवा केंद्र खोले जाएंगे. जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक विभिन्न सरकारी सेवाओं के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

अब राज्य के नागरिकों को सरकारी सेवाओं के तहत आवेदन करने के लिए किसी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं होगी. वह महा ई सेवा केंद्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं के तहत आवेदन कर सकेंगे. इससे समय और धन दोनों की बचत होगी,

Maha E Seva Kendra के जरिए प्रदान की जाने वाली सेवाएं

  • G2C- गवर्नमेंट सर्टिफिकेट, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज, लैंड रिकॉर्ड, पैन कार्ड, सोशल पेंशन, यूआईडी इंवॉल्वमेंट
  • B2C- बस टिकटिंग, रेलवे रिजर्वेशन, स्टेशनरी, मनी ट्रांसफर
  • एजुकेशन – डिजिटल लिटरेसी, अवेयरनेस प्रोग्राम, फैसिलिटेशन सेंटर
  • फाइनेंशियल इंक्लूजन – बैंक अकाउंट ओपनिंग, डिपॉजिट, विड्रॉल, इंश्योरेंस
  • एग्रीकल्चर – फार्मर रजिस्ट्रेशन, सॉइल टेस्टिंग, वेदर फोरकास्ट, कैपेसिटी बिल्डिंग
  • यूटिलिटी – इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट, वॉटर बिल पेमेंट
  • टेलीकॉम – मोबाइल एंड लैंडलाइन बिल कलेक्शन, डीटीएच रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज आदि

महा ई सेवा केंद्र खोलने के लिए जरुरी चीजें

  • यूपीएस पीसी विद लाइसेंस
  • 120 जीबी हार्ड डिस्क डिवाइस
  • 512mb RAM
  • सीडी/डीवीडी ड्राइव
  • विंडो एक्सपी – एसपी 2 या इससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम
  • 4 घंटे का बैटरी बैकअप
  • प्रिंटर
  • वेबकैम
  • स्कैनर
  • इंटरनेट कनेक्टिविटी न्यूनतम 128KBPS के साथ

महा ई-सेवा केंद्र खोलने के लिए पात्रता

  • महाराष्ट्र का स्थाई निवासी ही महा ई-सेवा केंद्र खोल सकते है.
  • महा ई सेवा केंद्र खोलने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा रखी गई है.
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • स्थानीय बोली पढ़ने और लिखने एवं अंग्रेजी भाषा का बुनियादी ज्ञान होना अनिवार्य है.
  • बुनियादी कंप्यूटर कौशल का पूर्ण ज्ञान होना भी अनिवार्य है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

महा ई-सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

यदि आप महा ई-सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, तो आप निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते है:-

  • सबसे पहले आपको Maha E Seva Kendra के ऑफिसियल वेबसाइट @aaplesarkar.mahaonline.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके होम पेज पर “New User Register Here” पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको ऑप्शन वन या ऑप्शन 2 में से किसी एक आप्शन पर क्लिक करना है.
  • यदि आप ऑप्शन वन का चयन करते हैं तो आपको अपना मोबाइल नंबर एवं ओटीपी दर्ज करके यूजर आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा.
  • यदि आप ऑप्शन टू का चयन करते हैं तो आपको एप्लीकेशन डिटेल, एड्रेस, मोबाइल नंबर, फोटोग्राफ्स आदि से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  • अब आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप महा ई-सेवा केंद्र खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

महा ई सेवा केंद्र Vle लॉगिन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको Maha E Seva Kendra के ऑफिसियल वेबसाइट @aaplesarkar.mahaonline.gov.in पर जाना होगा.
  • इस होम पेज पर आपको vle Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगइन फॉर्म खुलकर आएगा.
  • इस फॉर्म में आपको अपना यूजर आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
  • अब आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप vle लॉगिन कर सकेंगे.

महा ई-सेवा केंद्र एप्लीकेशन ट्रैक कैसे करें

  • सबसे पहले आपको Maha E Seva Kendra के ऑफिसियल वेबसाइट @aaplesarkar.mahaonline.gov.in पर जाना होगा.
  • इस होम पेज पर आपको Track Your Application के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके पश्चात आपको एप्लीकेशन आईडी दर्ज करनी होगी.
  • अब आपको गो के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

महा ई सेवा केंद्र की सूची कैसे देखें

  • सबसे पहले आपको Maha E Seva Kendra के ऑफिसियल वेबसाइट @aaplesarkar.mahaonline.gov.in पर जाना होगा.
  • इस होम पेज पर आपको vle List के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इस पेज पर आपको अपने जिले का चयन करना होगा.
  • अब आपको अपने तालुका का चयन करना होगा.
  • महा ई सेवा केंद्र की सूची आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

Important Links

Online RegistrationClick Here
Vle LoginClick Here
Check Centre ListClick Here

इस प्रकार आप सभी ऊपर दिये गये स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से महा ई-सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

यदि आपको अभी भी Maha E Seva Kendra से सम्बन्ध मे कोई सवाल हैं तो आप सभी कमेंट के माध्यम से अपना सवाल हमसे पूछ सकते हैं.

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

4 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

4 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

4 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

4 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

4 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

4 months ago