Sarkari News

Free में मिलेगा Gas Cylinder, लेकिन पहले पैसे देने होंगे, फिर खाते मे आएँगे पैसे

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY) :- नमस्कार दोस्तों, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की अवधि सितम्बर महीने तक बढ़ा दी हैं| जिसके मुताबिक अब आप सभी योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर 30 सितम्बर तक मिलेगी| इस योजना को सितम्बर तक बढाने से देश के 8 करोड़ लोगों को फायदा होगा| हालाँकि इस बार केंद्र सरकार ने इस योजना के नियम मे कुछ बदलाव किए हैं, आज के इस पोस्ट मे हम आप सभी के साथ इसी बदलाव की पुरी जानकारी साझा करने जा रहे हैं|

दरसल बात यह है की केंद्र सरकार ने अप्रैल महीने मे घोषणा की थी उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत गरीब महिलाओं को जून महीने तक मुफ्त तिन गैस सिलेंडर प्रदान किए जाएँगे| लेकिन अब केंद्र सरकार ने इस योजना को 30 सितम्बर तक बढ़ा दिया हैं, और इसमें बदलाव भी किया गया हैं| आपको बता दें अब तक केंद्र सरकार इन गरीबों के खाते में एडवांस पैसा जमा कर देती थी, ताकि ये खाली सिलेंडर भरवा सकें, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा|

इस योजना मे बदलाव होने के कारण अब सभी खाताधारकों को पहले एलपीजी गैस सिलेंडर का भुगतान करना होगा, उसके बाद केंद्र सरकार उन सभी लोगों के बैंक खाते मे मुफ्त सिलेंडर की सब्सिडी भेजेगी| यह बदलाव क्यूँ किया गया हैं और इसके पीछे क्या कारण हैं इसकी पुरी जानकरी आप सभी के साथ निचे शेयर की जा रही हैं|

PMUY : फ्री सिलेंडर के नियम मे इसलिए किया गया बदलाव

केंद्र सरकार ने जून मे इस योजना के नियमों मे बदलाव किया हैं, जो अब अवधि बढ़ने पर लागू कर दिया गया हैं| सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी गरीब महिलाओं के खाते मे इस उज्ज्वला योजना के तहत फ्री सिलेंडर प्राप्त करने के लिए पैसे भेज रही थी| अभी तक सरकार ने दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर का पैसा सभी लाभार्थियों के खाते मे भेज दिया हैं| अब सरकार तीसरे मुफ्त सिलेंडर के पैसे भी भेजने वाली हैं, लेकिन उससे पहले आपको ये बात जान लेनी चाहिए|

केंद्र सरकार ने यह जानकारी दी हैं की सभी लोग राशी प्राप्त कर कहीं और खर्च कर दें रहे हैं और इसका उपयोग मुफ्त गैस सिलेंडर खरीदने मे नहीं कर रहे हैं| इसके बाद ही तय हुआ कि लोग पहले सिलेंडर खरीदेंगे, फिर राशि उनके खाते मे भेजी जाएगी| इसके लिए केंद्र सरकार ने सभी तैयारी कर ली हैं, जैसे ही संबंधित गैस एजेंसी के यहां डाटा अपडेट होगा, पैसा संबंधित के खाते में भेज दिया जाएगा|

इन्हें मिलता हैं उज्ज्वला योजना का लाभ

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2016 मे इस उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई थी| इस योजना का लाभ उन्हें मिलता हैं जो गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यतीत कर रहें हैं| सबसे पहले 2011 की जनगणना के आधार पर मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिए गए और फ्री रसोई गैस सिलेंडर की व्यवस्था भी की गई|

इसके बाद इस उज्ज्वला योजना का दायरा बढ़ाकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना तथा अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को भी शामिल कर लिया गया| इसके बाद एक और विस्तार देते हुए सभी गरीब परिवारों को इसमें शामिल कर लिया गया|

इस योजना के लाभ के लिए आवेदन करने वाली महिला होनी चाहिए और साथ ही उस महिला की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए| उसका बैंक अकाउंट किसी नेशनल बैंक में होना जरूरी है| आवेदन करने के लिए निकटतम गैस एजेंसी जा सकते हैं|

उज्ज्वला योजना हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक भी सब्सिडी नहीं मिल रही हैं तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं| केंद्र सरकार ने इस समस्या के हल के लिए टोल फ्री नंबर 1906 जारी किया हैं, इस नंबर पर आप कभी भी अपना शिकायत दर्ज कर सकते हैं|

इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कनेक्शन के बारे मे पूछताछ के लिए एक विशेष रूप से नंबर जारी किया हैं, इस टोल फ्री नंबर 18002666696 पर कॉल करके आप अपनी किसी भी समस्या का समाधान कर सकते हैं|

ये भी देखें :-

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

4 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

4 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

4 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

4 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

4 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

4 months ago