Punjab Free Smartphone Scheme :- नमस्कार दोस्तों, पंजाब के छात्रों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर हैं, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह ने मुफ्त स्मार्टफ़ोन वितरित करने के मंजूरी दे दी हैं| यह फैसला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह की अगुवाई में डेरा बाबा नानक की अनाज मंडी में हुई पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक दौरान लिया गया हैं| इस फैसले मे कहा गया है कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं को मुफ्त मोबाइल फोन दिया जाएगा| इस मोबाइल फ़ोन के जरिए वे छात्राएं स्कूली शिक्षा से जरूरी पढ़ाई की सामग्री इंटरनेट से प्राप्त कर सकते हैं| आइए जानते हैं यह योजना का लाभ कब से मिलना शुरू होगा और आप मुफ्त मोबाइल फ़ोन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं|
जैसा की हम सभी जानते हैं की सरकारी स्कुलों मे पढने वाली छात्राओं की आर्थिक स्तिथि कमजोर होती हैं जिसके कारण वे पढाई के लिए स्मार्टफ़ोन नहीं खरीद पाती हैं| छात्रों को पढाई से जुड़ी किसी भी चीज के खोज के लिए स्मार्टफ़ोन की जरुरत पड़ती हैं, इसी समस्या को देखते हुए पंजाब सरकार ने यह “पंजाब फ्री स्मार्टफ़ोन योजना” की शुरुआत की हैं| इस योजना के ज़रिये राज्य की छात्राओं को समर्टफोने उपलब्ध कराना जिससे वह अपनी पढाई आसानी से कर सके|
पंजाब मुफ्त स्मार्टफोन वितरण योजना 2022 का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को डिजिटल इंडिया से जोड़ना है, ताकि वे इंटरनेट के माध्यम से अपनी स्कूली शिक्षा से आवश्यक शिक्षा सामग्री प्राप्त कर सकें| पंजाब की छात्राओं को टैक्नोलोजी से जोडऩा, शिक्षा व रोजगार के अवसर, प्रोफैशन विकास एवं अलग-अलग सरकारी योजनाएं जो कि ऑनलाइन चलती हैं उनकी जानकारी प्रदान करना है| इस योजना के माध्यम से पंजाब को डिजिटल बनाना है| आइए जानते हैं अब इस योजना के तहत आप मुफ्त स्मार्टफ़ोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं|
पंजाब फ्री स्मार्टफ़ोन योजना – छात्राओं को मिलेंगे 1.78 लाख मोबाइल
पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई इस फ्री स्मार्टफ़ोन योजना के तहत राज्य के छात्राओं के बिच 1.78 लाख स्मार्टफ़ोन वितरित किए जाएंगे| इस योजना के शुरुआती चरणों में लाभार्थी केवल सरकारी स्कूलों की छात्राएँ होंगी| इस योजना के अंतर्गत इन मोबाइल फ़ोन को शिक्षा विभाग द्वारा 11वीं कक्षा और कक्षा 12वीं से संबंधित ई-सामग्री के साथ विभिन्न स्मार्ट फीचर्स जैसे टच स्क्रीन, कैमरा और ‘ई-सेवा ऐप’ जैसे प्री-लोडेड सरकारी एप्लिकेशन से लैस किया जाएगा|
इस योजना के अंतर्गत राज्य के उन 11वीं एवं 12चीन की छात्राओं को मोबाइल फ़ोन वितरित कराये जायेगे जिसके पास स्मार्टफोन नहीं है| सरकार ने अभी 50,000 मोबाइल को आर्डर देकर बनवा लिया है, पहले चरण में इतने ही मोबाइल छात्रों को बाटेंगे जायेंगें| पंजाब मंत्रिमंडल ने बुधवार को इस योजना के तहत राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 12वीं के छात्रों को नवंबर तक 1.78 लाख स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे|
पंजाब फ्री स्मार्टफोन वितरण योजना 2022 के मुख्य तथ्य
पंजाब सूचना टैक्नोलोजी कार्पोरेशन लिमिटिड की ओर से टैंडर कॉल किए जाएंगे और 2 महीनों के भीतर पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी क्यूंकि राज्य सरकार ने 28 जुलाई 2020 से पहले चरण को शुरू कर दिया है| और इस योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन की पूरे वितरण की प्रक्रिया नवंबर तक पूरी हो जाएगी|
सरकार ने बताया कि मुफ्त मोबाइल में बच्चों को एक साल तक फ्री कालिंग और इन्टरनेट सुविधा दी जाएगी. ताकि उन्हें किसी भी तरह का कोई खर्च नहीं उठाना पड़े| मुफ्त स्मार्टफ़ोन में 12 जीबी डाटा और 600 मिनट टॉकटाइम मिलेगा, जिसे बच्चे आसानी से कहीं भी उपयोग कर सकते है|
पंजाब फ्री Smartphone योजना 2022 के लाभ
- इस योजना का लाभ पंजाब के एक सरकारी स्कूल के 11वीं एवं 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्राओं को दिया जाएगा|
- आपको बता दें केवल राज्य की छात्राओं को लाभ प्रदान किया जाएगा|
- इस योजना के तहत, कोरोना के कारण, छात्राए ऑनलाइन कक्षाओं की सुविधा ले सकते हैं|
- मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार और हम डिजिटल क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं ताकि राज्य को डिजिटल बनाया जा सके|
- अभी के लिए, सीएम मुफ्त मोबाइल फ़ोन टू यूथ स्कीम 2020 के उन छात्रों को स्मार्टफोन दिया जाएगा जिनके पास अपना स्मार्टफोन नहीं है|
फ्री स्मार्टफोन के आवश्यक दस्तावेज़ (पात्रता )
- छात्रा पंजाब की स्थायी निवासी होनी चाहिए|
- सरकारी स्कूल की 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं को पात्र माना जायेगा|
- स्कूल आईडी कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
पंजाब फ्री Smart Phone के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
पंजाब राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी छात्रा इस योजना के तहत मुफ्त स्मार्टफ़ोन प्राप्त करना चाहते हैं वे उन्हें सबसे पहले इस योजना के तहत अपने आप को पंजीकृत करना होगा| पंजीकरण करने का पूरा जिमा सरकारी स्कूल परिसर को दिया गया हैं|
सभी स्कुल परिसर की यह ज़िम्मेदारी होगी कि वो अपने स्कूल को “पंजाब फ्री स्मार्टफ़ोन योजना” के अंतर्गत रजिस्टर कराये, और उनके स्कूल में जो योग्य छात्राएं है उसका नाम इस योजना में जोड़ा जायेगा|
फ्री मोबाइल फ़ोन पाने के लिए छात्राओं को खुद से आवेदन नहीं करना होगा, केवल आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपके स्कूल वालों के पास आपके पूरे दस्तावेज हो| जिसके बाद आपको इस योजना के तहत दिए जा रहे मोबाइल फ़ोन दे दिए जाएंगे|
Karitin kushinager u.p275001
कारीतीन जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश बाप शक्ति पासवान 274301
I need. Phone to study
Me
Hello message was
Covt 19
Rahul Kumar fase ji ke liye yeh bhi kahan ki ve 45
Hhjio is the only person that 3666
Jfkllgv
Dhanasri chandwas pine 127308
New phone kuch prsnal smsya
Pardeep Kumar dhanasri pine 127308
Nice
Very good news
Oh really
Congress jai ho
Sir, please send us mobiles for online classes , the mobile which we have of our father we both can not study in a single mobile so please
Merko phone chiye study ke liye nahi hai plz
It’s very good decision of panjab govt and it’s very helpful policy for poor class student and middle class student
11th class
11th class mein padhta hun main
I’m student from up sonebhadra study in art subject become to IAS officer
Anuj Kumar
9389818141
Hii