Sarkari Yojna Hindi

हरियाणा प्रवासी मजदुर रजिस्ट्रेशन | घर आने के लिए फॉर्म भरें @edisha.gov.in

Haryana Pravasi Registration Form Online :- हरियाणा सरकार सभी प्रवासी श्रमिकों को दुसरे राज्य से बाहर निकालने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रही है| इसके लिए सरकार ने “हरियाणा प्रवासी श्रमिक पंजिकरण” योजना शुरू की है, जिसके अंतर्गत सभी मजदूर, कामगार, और छात्रों को अपने राज्य मे वापस लाने के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेन चलाई जा रही है| राज्य सरकार ने उन सभी मजदूरों को वापस अपने राज्य बुला रही है जो दुसरे राज्यों मे लॉकडाउन के कारण बहुत दिनों से फसें हुए हैं| तो यदि आप भी कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण अब अपने राज्य मे वापस आना चाहते हैं तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट edisha.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करके वापस आ सकते हैं| ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसके बारे मे पुरी जानकारी इस पोस्ट मे दी गई है| Haryana Pravasi Registration Online

हरियाणा सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है| इस पोर्टल का नाम Covid19 EDisha रखा गया है| आप यहाँ से अपने राज्य वापस जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, हरियाणा मे इंटर स्टेट ई- पास बनबा सकते हैं, और रजिस्ट्रेशन करने के बाद इसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं| यदि आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो निचे दिये गये लिंक और बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हैं| और यदि आप रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं और अपने फॉर्म का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसके बारे मे भी पुरी जानकारी निचे प्रदान की गई है|

अभी तक हरियाणा सरकार ने 1,200 प्रवासी श्रमिकों को ले जाने वाली हरियाणा की पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन, हरियाणा के हिसार रेलवे स्टेशन से बिहार के कटिहार के लिए रवाना हो चुकी है| 8 मई को शाम 5 बजे, हरियाणा की चौथी श्रामिक स्पेशल ट्रेन रोहतक रेलवे स्टेशन से 1,204 विभिन्न आश्रय गृहों में प्रवासी श्रमिकों के साथ विभिन्न राज्यों के लिए रवाना हुई है| Haryana Pravasi Majdur Registration

हरियाणा प्रवासी श्रमिक पंजिकरण ऑनलाइन

जैसा की आप सभी को पता होगा की कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पुरे भारत मे लॉकडाउन दो सप्ताह तक और बढ़ा दिया गया है| इस लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा मजदुर और कामगार प्रभावित हो रहे है| उनके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार हरियाणा प्रवासी मजदुर को ऑनलाइन पंजीकरण के द्वारा सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है| राज्य सरकार ने यह फैसला लिया हैं की उन सभी लोगो को स्पेशल ट्रेनों की मदद से बिलकुल मुफ्त अपने राज्य वापस लाया जाएगा|

गृह मंत्रालय (MHA) के आदेश के अनुसार, किसी भी भूमि के पर्यटक, श्रमिक, छात्र फार्म भरकर अपने घरों को वापस जा सकते हैं| रेल मंत्रालय द्वारा विशेष “श्रमिक ट्रेनों” का संचालन किया जाएगा और सभी सुरक्षा उपायों और सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए अपने राज्य वापस लाया जाएगा|

हरियाणा प्रवासी यात्रा रजिस्ट्रेशन ओवरव्यू

उच्च प्राधिकारीहरियाणा सरकार
योजना का नामहरियाणा प्रवासी यात्रा पंजिकरण ऑनलाइन फॉर्म
योजना घोषितसीएम मनोहर लाल खट्टर
उद्देश्यअन्य राज्यों में फंसे हरियाणा के लोगों की वापसी
लाभार्थीमजदूर, छात्र, यात्री, तीर्थयात्रीऔर अन्य व्यक्ति
पंजीकरण मोडऑनलाइन
अनुछेद श्रेणीहरियाणा प्रवासी श्रमिक पंजीकरण
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://edisha.gov.in/eForms/MigrantService

हरियाणा प्रवासी मजदुर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

Haryana Pravasi Registration: अब आप सभी अपने घर आसानी से श्रमिक ट्रेनों की मदद से वापस आ सकते हैं| E disha ऑनलाइन पोर्टल की मदद से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| आपको यह भी बता दें की यह योजना सिर्फ हरियाणा के लोगों के लिए पात्र है| जो भी हरियाणा के नागरिक दुसरे राज्यों मे फसें हुए हैं उन सब को अब अपने राज्य वापस लाया जाएगा| Covid19 हरियाणा ईडिशा प्रवासी श्रमिक पंजीकरण और ऑनलाइन फॉर्म प्रक्रिया, आवेदन करने के लिए स्थिति, दस्तावेज सूची और पात्रता मानदंड की जांच कैसे करें इसके बारे मे भी पुरी जानकारी निचे दी गई है|

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी दूसरे राज्य में फसे हुए है और वह अपने घर वापस जाना चाहते है तो वह सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| रजिस्ट्रेशन करने के बाद उन सभी पंजीकृत लोगों कि लिस्ट बनाई जायेगी, उसके बाद ही आपको इसके बारे मे सूचना दे दी जायेगी| प्रवासी मजदूर अपने राज्य कोरोना टेस्ट करवाने के बाद ही जा पाएंगे| प्रवासी को घर जाते ही 14 दिनों तक क्वारंटीन किया जायेगा| आइये अब हम आपको बतायेगे की आप किस प्रकार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|

अन्य राज्यों से हरियाणा आने वाले व्यक्तियों के लिए

अन्य राज्यों से हरियाणा आने वाले सभी फंसे हुए व्यक्तियों / प्रवासियों के पास राज्य के एक चिकित्सा अधिकारी से एक प्रमाण पत्र होना चाहिए, जिसमें वे निवास कर रहे हैं कि उन्हें स्वास्थ्य स्थितियों के लिए जांचा गया है और COVID-19 या ILI के कोई लक्षण नहीं हैं (इन्फ्लुएंजा की तरह) बीमारी या SARI (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण)|

भेजने वाले राज्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे और यह भी सुनिश्चित करेंगे कि केवल जो Covid-19 लक्षण या ILI / SARI विशेषताओं को नहीं दिखाते हैं उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति दी जाए|

हरियाणा प्रवासी यात्रा के लिए पंजीकरण कौन कर सकता है?

  • प्रवासी मजदूर (Migrant Worker)
  • विद्यार्थी (Student)
  • पर्यटक ( Tourist)
  • अन्य पेशेवर ( other Professional)

हरियाणा प्रवासी घर आने के लिए E disha ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें ?

हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई E disha ऑनलाइन पोर्टल पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, आवेदन करने के लिए निचे स्टेप वाई स्टेप जानकारी निचे शेयर की गई है:-

  • सबसे पहले हरियाणा सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट https://edisha.gov.in/ पर विजिट करें|
  • इसके होम पेज पर ही आपको “प्रवासी मजदुर रजिस्ट्रेशन” के लिंक पर क्लीक करना है|
  • वहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है|
  • आपके नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे बॉक्स मे भर दें|
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा|
  • वहां आपसे पूछी गई सारी जानकारी सही सही भरनी होगी|
  • फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे|
  • और अंत मे फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें|
आने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरेंयहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
For persons leaving Haryana and going to other States

All persons who are to be sent out of Haryana will be screened for health conditions and especially for COVID19 Symptoms or ILI (Influenza Like Illness) or SARI (Severe Acute Respiratory Illness) characteristics. After the health screening, Haryana shall provide a health certificate to the stranded persons/migrants. Only those who don’t have Covid-19 symptoms or ILI/SARI characteristics will be allowed to proceed.

For persons coming to Haryana from other States

All those stranded persons/migrants coming to Haryana from other states should have a certificate from a Medical Officer of the State in which they are residing that they have been screened for health conditions and there are no Symptoms of COVID-19 or ILI (Influenza Like Illness) or SARI (Severe Acute Respiratory Infection). The sending states shall provide the health certificate and also ensure that only those who do not show Covid-19 symptoms or ILI/SARI characteristics be allowed to proceed.

हरियाणा प्रवासी पंजीकरण फार्म ऑनलाइन भरें

सभी उम्मीदवार निम्नलिखित विवरण प्रदान करके हरियाणा में रहने / आने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं:-

  • वैध मोबाइल नंबर
  • प्रकार का व्यक्ति हरियाणा / अन्य राज्य।
  • श्रमिकों / व्यक्तियों की श्रेणी
  • कार्य / व्यवसाय / नौकरी का प्रकार
  • व्यक्ति का नाम
  • कार्यस्थल
  • गंतव्य पता
  • स्रोत पता
  • यात्रा मोड
  • मूल विवरण, नाम, आयु, लिंग
  • आधार संख्या
  • आईडी कार्ड प्रमाण
  • हरियाणा आने का उद्देश्य

पूछे जाने वाले प्रश्न FAQ’s

Q.1 मैं हरियाणा से हूं और महाराष्ट्र में फंस गया हूं, क्या मैं इंट राज्य आंदोलन प्रवासी पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकता हूं?

Ans:_हां, सभी श्रमिक / श्रमिक, छात्र और अन्य व्यक्ति जो देश के किसी भी हिस्से में एक छात्र हैं, रिटर्न होम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q.2 मैं राजस्थान और हरियाणा रेवाड़ी में कार्यरत हूं, क्या मैं रिटर्न होम पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकता हूं?

Ans:- Yes, Sure आप हरियाणा छोड़कर दूसरे राज्यों में प्रवासी पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q.3 प्रवासी श्रमिक और अन्य व्यक्तियों के लिए अंतर राज्य आंदोलन के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans:- सभी उम्मीदवार ईडिशा हरियाणा प्रवासी पंजीकरण सेवा पोर्टल या जन सहायक के माध्यम से Covid19 लॉक डाउन के दौरान अंतरराज्यीय आंदोलन के लिए ऐप मदद कर सकते हैं।

Q.4 मेरे पास कोई वाहन नहीं है, इसलिए मैं पंजीकरण के बाद यात्रा कैसे करूंगा?

Ans:- आप बस, विशेष ट्रेन, किराए पर वाहन आदि से यात्रा कर सकते हैं।

Leave a Comment