HDFC Recruitment :- नमस्कार दोस्तों, बैंकों मे नौकरी करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर हैं, HDFC बैंक ने एक बड़ी भर्ती निकाली हैं| HDFC बैंक अपने साथ करीब 14,000 लोगों को जोड़ना चाहती है, उसी के लिए यह भर्ती निकाली गई हैं| दरसल यह बैंक ग्रामीण इलाकों में अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाना चाहता है| इसके लिए बैंक मित्रों (Bank Correspondent) की भर्ती की जा रही हैं|
HDFC बैंक मे अभी बैंक मित्रों (Bank Correspondent) की संख्या 11,000 है जिसे अब बढाकर 25,000 करने की योजना बना रहा है| इसलिए HDFC बैंक 14,000 लोगों की नियुक्ति करने जा रहा हैं| यदि आप भी बैंक मित्र के टूर पर HDFC बैंक से जुड़ना चाहते हैं तो इसकी पुरी प्रक्रिया निचे शेयर की गई हैं| इस पोस्ट मे हमने यह भी बताया है की बैंक मित्र को कौन कौन से काम करने होते हैं|
जैसा की हमने आपको बताया की HDFC बैंक 14,000 बैंक मित्रों के रूप मे नौकरी प्रदान करने जा रही हैं| इन बैंक मित्रों के माध्यम से ग्रामीण लोगों को खाता खोलना (Account opening), टर्म डिपॉजिट, पेमेंट प्रोडक्ट्स और लोन जैसी सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध होंगी| इन कामों को बड़े स्तर पर करने के लिए बड़ी संख्या मे बैंक मित्रों की यह भर्ती निकाली गई हैं|
HDFC बैंक की कंट्री प्रमुख सरकारी संस्थागत कारोबार और स्टार्टअप्स स्मिता भगत ने कहा कि “हम हमेशा सभी ग्राहकों, यहां तक कि देश के दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों को सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं| अपने इसी प्रयास के तहत हम इस कारोबारी साल के अंत तक बैंक मित्रों की संख्या को 11,000 से बढ़ाकर 25,000 करेंगे|”
HDFC बैंक का कहना हैं की इस Lockdown में बैंक मित्र (Bank Correspondent) की डिमांड काफी बढ़ गई है| जब से सरकार ने जनधन और दूसरे खातों में सहायता रकम ट्रांसफर की तब से बैंकों में ग्राहकों की संख्या काफी बढ़ गई हैं| ऐसे मे HDFC बैंक भी लोगों के सुविधा के लिए ये बैंक मित्र नियुक्त कर रही हैं|
HDFC बैंक ने ये भी कहा कि बैंक अपने बैंक मित्र नेटवर्क के विस्तार के लिए सरकार के साझा सेवा केंद्रों (CSC) के इस्तेमाल पर भी गौर कर रहा है| ऐसे मे यह बैंक मित्र नियुक्त कर दिए जाते हैं तो ग्रामीण लोगों को घर पर ही कैश मुहैया करवा दिए जाएंगे| आइए अब जानते हैं बैंक मित्र के कौन कौन से मुख्य काम होते हैं|
इस प्रकार आप सभी HDFC बैंक मे बैंक मित्र के पद पर नियुक्त हो सकते हैं| आपको बस बैंक द्वारा जारी किए विज्ञापन के अनुसार आवेदन करना हैं| हमें उम्मीद हैं की आपको ऊपर दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी| यदि आपके मन मे अभी भी इसके सम्बन्ध मे कोई सवाल हैं तो आप उसे निचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं|
MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…
UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…
VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…
Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…
जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…
VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…