Sarkari Jankari

How To Check RC Status Online? RC Status कैसे देखें, गाड़ी नंबर से मालिक के बारे में पता करे

How To Check RC Status Online :- यदि आप गाड़ी नंबर के जरिये गाड़ी मालिक के बारे में पता करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह है, आज के इस आर्टिकल में हम आपको Registration Certification (RC) स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है. अब आप अपने गाडी के बारे में सभी जानकारी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है. यदि आपने कोई नयी गाड़ी खरीदी है,और गाड़ी का पंजीकरण अपने आरटीओ में करा लिया है तो आप अपनी गाडी का स्टेटस एप्लीकेशन नंबर से ऑनलाइन चेक कर सकते है.

जैसा की हम सभी जानते है की कुछ समय पहले गाड़ी के रजिस्ट्रेशन करने के लिए लोगो को बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ता था, हमें कई दिनों तक RTO ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब डिजिटल इंडिया के जरिये सभी नागरिक गाड़ी से सम्बन्धी सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है. आज के समय में आप रजिस्ट्रेशन और RC Status चेक करने के लिए आपको कही जाने जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही अपना RC स्टेटस की जाँच कर सकते है, जिसकी पुरी जानकारी हमने निचे साझा किया है.

RC Status Online check करने के लिए सबसे पहले आपके पास गाड़ी की आरसी होनी जरुरी है बिना आरसी के आप RC Status चेक नहीं कर सकते है, आप निचे बताये गए तरीके के अनुसार गाड़ी नंबर के जरिये गाड़ी के मालिक के बारे में पुरी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Registration Certificate (RC) की जरुरत क्यों होती है?

यदि कोई व्यक्ति नयी गाड़ी लेता है तो गाड़ी को RC बुक में गाड़ी के ऑनर के नाम से रजिस्टर्ड किया जाता है, इसे Registration Certificate (RC) के नाम से जाना जाता है. व्यक्ति का नाम RC में रजिस्टर्ड होने के बाद गाड़ी उस व्यक्ति के नाम हो जाती है. सभी गाड़ी के लिए RC एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है.

गाड़ी खो जाने या कभी कोई हादसा हो जाने के बाद RC की बहुत आवश्यकता होती है. अगर किसी व्यक्ति का एक्ससीडेंट हो जाता है और उसके पास आरसी नहीं है तो वो किसी भी प्रकार के बीमा का लाभ प्राप्त नहीं होगा. और साथ ही RC ना होने पर गाड़ी को न बेचा जा सकता है और ना ही ख़रीदा जा सकता है. साथ ही पुलिस की चेकिंग के दौरान में आरसी नहीं रखने पर आपका चालान कट सकता है.

आक के समय गाडी रखने वाले हर व्यक्ति को आज के समय में गाडी से जुड़े सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में जानकारी होनी अनिवार्य है, गाड़ी रखने वाले सभी व्यक्तियों को यह ज्ञात होना अनिवार्य है की वह RC दस्तावेजों के व्यक्ति ड्राइव नहीं कर सकता है अगर वह बिना दस्तावेजों के पुलिस जांच में पकड़ा जाता है तो गाड़ी जब्त होने के साथ-साथ व्यक्ति को जुर्माना भी भरना होगा.

How To Check RC Status: ऑनलाइन RC Status कैसे देखें @parivahan.gov.in

Registration Certificate (RC) स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए आप इसके ऑफिसियल पोर्टल पर विजिट कर सकते है, साथ ही आप इसके ऑफिसियल अप्प के जरिये RC Status चेक कर सकते है, हम दोनों तरीके से आपको RC स्टेटस चेक करने के बारे में जानकारी दे रहे है :-

  • सबसे पहले आपको रिवहन निगम की वेबसाइट parivahan.gov.in पर विजिट करना होगा.
  • इसके होम पेज पर आपको “Informational Services” का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस ऑप्शन में क्लिक करना है.
  • इस आप्शन के अन्दर आपको “Know your vehicle details” के विकल्प का चयन करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन में vehicle Registration Status का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन में अपनी vehicle का नंबर दर्ज करना है.
  • नंबर दर्ज करने के बाद आपको सर्च के ऑप्शन में क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन में आरसी स्टेटस (RC Status) से संबंधित जानकारी प्राप्त होगी.
  • आप RC Status को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते है.

mParivahan App मोबाइल ऍप से RC स्टेटस कैसे चेक करें?

  • RC Status चेक करने के लिए आपको अपने फ़ोन में mParivahan App को डाउनलोड करना होगा.
  • ऍप डाउनलोड करने के बाद आवेदक को अपना मोबाइल नंबर ऍप में पंजीकृत करना होगा.
  • इसके बाद RC वाले ऑप्शन में RC नंबर दर्ज करें और सर्च विकल्प का चयन करें.
  • अगले पेज में आवेदक को RC Status से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी.
  • अपने मोबाइल फोन की सहायता से इस ऍप के माध्यम से आसानी से आरसी स्टेटस चेक कर सकते है.

mParivahan App पर उपलब्ध अन्य सुविधाएं

मोबाइल ऍप में अन्य प्रकार की सेवाओं को भी उपलब्ध किया गया है.

  • रोड टैक्स सेवाओं का सभी विवरण.
  • लाइसेंस से जुड़ी सभी सेवाएं.
  • चालान से संबंधित जानकारी.
  • भुगतान की रसीद संबंधी जानकारी.
  • आपातकालीन सेवाओं से जुड़ी जानकारी
  • ड्राविंग लाइसेंस बनाने के लिए मॉक टेस्ट जैसी सुविधाएँ.
  • निकटतम प्रदूषण केंद्र की जानकारी
  • निकटतम RTO से संबंधित जानकारी आदि.

गाड़ी नंबर से मालिक के बारे में पता करे

गाड़ी नंबर से गाड़ी नंबर के बारे में पता करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते है :-

  • सबसे पहले परिवहन निगम की वेबसाइट @parivahan.gov.in में प्रवेश करना होगा.
  • वेबसाइट में आपको होम पेज में ऑनलाइन सर्विस के ऑप्शन में क्लिक करना है.
  • वेबसाइट में क्लिक करने के बाद आपको know your vehicle के ऑप्शन में क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने Rc status का फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • आपको फॉर्म में अपना गाड़ी का नंबर एंटर करके सर्च के ऑप्शन में क्लिक करना है.

Important Links

Check RC Status Click Here
Download mParivahan App Click Here
Vehicle Details Click Here
Official Website Click Here

यहाँ आपको RC Status ऑनलाइन चेक करने के बारे की पुरी जानकारी प्रदान की हैं. और आप सभी ऊपर बताये गये तरिके के अनुसार ऑनलाइन RC Status कर सकते हैं. यदि आपको अभी भी How To Check RC Status Online से जुडी कोई सवाल आपके मन मे हों, तो उसे निचे कमेंट मे पूछ सकते हैं.

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

2 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

2 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

2 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

2 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

2 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

2 months ago