Sarkari News

Indian Railway News : 12 सितम्बर से बिहार-झारखंड के लिए भी चलेगी Special Train, यहाँ जाने डेट और रूट, देखें पुरी लिस्ट

IRCTC / Indian Railway News :- नमस्कार दोस्तों, भारतीय रेलवे ने कोरोना संकट को देखते हुए रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत प्रदान की हैं| आने वाले त्योहारों के लिए लोगों को सुविधा को ध्यान रखते हुए भारतीय रेलवे 12 सितम्बर से 80 और स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है| इन्हीं मे से कई ट्रेनें बिहार और झारखण्ड के लिए भी चलेगी| यह फैसला इसलिए लिया गया हैं क्योंकि ये दोनों राज्यों से सबसे अधिक प्रवासी लोग दुसरे राज्यों मे रहते हैं| इसलिए आज के इस पोस्ट मे हम आपको रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट के बारे मे जानकारी प्रदान करेंगे|

आप सभी के जानकारी के लिए बता दें की भारतीय रेलवे द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 08 ट्रेनें जबकि पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 12 स्पेशल ट्रेन आएंगी जिसके लिए रिजर्वेशन टिकट 10 सितंबर से मिलने शुरू हो जाएंगे| यानि की आप 10 सितम्बर से ही रिजर्वेशन टिकट बुक कर सकते हैं, आइए अब आपको बतलाते हैं की कौन कौन सी ट्रेन कहाँ-कहाँ तक चलेगी|

12 सितम्बर से चलेगी 80 स्पेशल ट्रेन, 10 से रिजर्वेशन शुरू

भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने बताया कि 12 सितंबर से 80 नयी विशेष ट्रेनें चलेंगी|इन सभी ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन अगले गुरुवार यानी 10 सितंबर से शुरू होगा| ये ट्रेनें पहले से ही चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी| वी के यादव ने यह भी कहा की  रेलवे वर्तमान में संचालित सभी ट्रेनों की निगरानी कर पता लगाएगा कि किन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी हैं|

आपको बता दें यह स्पेशल ट्रेन का फैसला इसलिए लिया गया हैं क्योंकि दशहरा, दीपावली और छठ के लिए ट्रेनों की भारी मांग है, इस मांग को पूरा करने के लिए ही रेलवे नयी ट्रेनें चला रहा है. माना जा रहा है कि पटना, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ व दिल्ली मार्ग पर स्पेशल ट्रेनों की संख्या ज्यादा होगी| आइए अब आपको बताते हैं बिहार और झारखण्ड के लिए कौन सी ट्रेन कहाँ से चलेगी|

पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत चलने और पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनों

  • -02561/02562 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल
  • -07007/07008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल
  • 09051/09052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल
  • -03307/03308 धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद स्पेशल

पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों

  • -02367/02368 भागलपुर-दिल्ली-भागलपुर स्पेशल
  • -02465/02466 मधुपुर-दिल्ली-मधुपुर स्पेशल
  • -05933/05934 डिब्रूगढ़-अमृतसर-डिब्रूगढ़ स्पेशल
  • -05909/05910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल
  • -05626/05625 अगरतला-देवघर-अगरतला स्पेशल
  • -02911/02912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर स्पेशल

झारखण्ड राज्य के लिए महज दो Special Train चलाई जाएंगी

आपको हम बताते चले की झारखंड को महज दो ट्रेन ही मिली है| इनमें अगरतल्ला-देवघर व धनबाद-फिरोजपुर ट्रेन है| यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी, अगरतल्ला-देवघर सप्ताह में सिर्फ एक दिन रविवार को चलेगी :-

  • ट्रेन अगरतल्ला से 10.25 बजे रवाना होगी व देवघर अगले दिन दोपहर 1.00 बजे पहुंचेगी|
  • देवघर से ट्रेन सोमवार की शाम 6.45 बजे रवाना होगी व अगरतल्ला अगले दिन सुबह 7.45 बजे पहुंचेगी|
  • धनबाद-फिरोजपुर रात 9.20 बजे धनबाद से रवाना होगी व सुबह 10.45 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी|
  • फिरोजपुर से ट्रेन 4.10 बजे रवाना होगी व धनबाद सुबह 5.05 बजे पहुंचेगी|
  • वहीं सिकंदराबाद-दरभंगा ट्रेन जो सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शनिवार को चलेगी, उसका ठहराव रांची स्टेशन पर है|

भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही 80 स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

ये भी देखें :-

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

4 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

4 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

4 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

4 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

4 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

4 months ago