Uncategorized

जनधन खाताधारकों के खाते मे जून के बाद भी आता रहेगा पैसा | पुरी जानकारी यहाँ से प्राप्त करें

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana :- नमस्कार दोस्तों, केंद्र सरकार के द्वारा देश के जनधन खाताधारकों के लिए एक अच्छी खबर हैं| मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कहा जा रहा हैं की केंद्र सरकार 500 रुपये की क़िस्त महिला जनधन खाताधारकों के खाते मे जून के बाद भी भेजती रह सकती हैं| जैसा की आप सभी को पता होगा की केंद्र सरकार प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत सभी महिला जनधन खाताधारकों के तिन महीने तक 500-500 रुपये ट्रान्सफर करने का ऐलान किया हैं|

इस योजना के तहत केंद्र सरकार अभी तक अप्रैल और मई में 500 रुपये की क़िस्त ट्रान्सफर कर चुकी हैं, और जून महीने का पैसा धीरे धीरे सभी महिलाओं के बैंक खातों मे डाला जा रहा हैं| लेकिन हाल मे ही ऐसी खबर आई हैं की अब इस योजना के तहत आने वाले महीनो मे भी सभी महिला जनधन खाताधारकों के बैंक अकाउंट मे पैसा मिलते रह सकता हैं|

जनधन योजना – क्या हैं पूरा मामला

केंद्र सरकार ने अपने सभी देशवासियों को इस कोरोना वायरस लॉकडाउन मे प्रधान मंत्री जनधन योजना के तहत 20 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को के जनधन खाताधारकों के खाते मे पैसे ट्रान्सफर कर रही हैं| अभी तक देश के बहुत सारी महिलाएं इस योजना का लाभ उठा चुके हैं और अभी भी उठा रहें हैं| यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इस PM-JDY योजना मे अपना खाता खुलवा सकते हैं|

अब ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही हैं की कुछ केंद्रीय अधिकारी चाहते हैं की जून के बाद भी महिलाओं के खाते में पैसा भेजा जाए| इससे जरूरतमंदों को बिगड़ती आर्थिक स्थिति से निपटने में मदद मिल सकती है| हालांकि, पीएमओ (प्रधान मंत्री कार्यालय) इस बारे में अंतिम निर्णय लेगा कि क्या महिलाओं को जून के बाद धन प्राप्त होता रहेगा| लेकिन अगर पीएमओ अपने दूसरे चरण को मंजूरी देता है, तो सार्वभौमिक बुनियादी आय संरचना समान होगी|

आपको बता दें इस योजना से के तहत आई इस खबर के लिए कोई भी आधिकारिक सुचना जारी नहीं कि गई हैं| लेकिन इस जून के महीने के अंत अंत तक इसके लिए सुचना जारी कर दी जायेगी| तब तक आप सभी इस खबर के बारे मे लेटेस्ट अपडेट के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रह सकते हैं|

PM-JDY के तहत तीसरी क़िस्त हो रही हैं ट्रान्सफर

केंद्र सरकार ने हाल मे ही यह जानकारी दी हैं की इस जनधन योजना के तहत 5 जून से जनधन महिला खाताधारकों के खातों मे पैसा डालना शुरू कर दिया हैं| ये क़िस्त कोरोना वायरस के कारण दी जा रही लाभ की 500 रुपये की तीसरी क़िस्त हैं| यह क़िस्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत महिला जनधन खाताधारकों के अकाउंट मे सीधे ट्रान्सफर कर रही हैं|

आपको बता दें अप्रैल और मई के महीने मे भी 500 रुपये की क़िस्त ट्रान्सफर की जा चुकी हैं| सरकार की तरफ से मार्च के महीने मे 1.7 लाख करोड़ रुपये की राहत पैकेज की घोषणा की गई थी, जिस्म महिला खाताधारकों के खातों मे पैसे जाना भी शामिल हैं|

सभी जनधन खाताधारकों को कब मिलेगा पैसा

तीसरी किस्त में अलग-अलग तारीखों पर अलग-अलग अकाउंट नंबर पर पैसा दिया जा रहा है। जिनके जन धन बैंक खाते की अंतिम संख्या 0 या 1 है उन्हें 5 जून को पैसा दिया गया है| 6 जून को, पैसा उन महिला खाताधारकों के खातों में स्थानांतरित कर दिया गया था, जिनका अंतिम बैंक खाता नंबर 2 या 3 है|

इसी तरह, 4 या 5 अंतिम खाता संख्याओं का भुगतान आज 8 जून को किया जाएगा और 6 या 7 अंतिम खाता संख्या को 9 जून को दी जाएगी। अंत में, 10 जून को पैसा उन महिला खाताधारकों को दिया जाएगा, जिनकी अंतिम संख्या 8 या 9 है|

जनधन खातों मे भेजा गया पैसा महिलाएं नहीं निकाल रही

इसी कड़ी मे एक खबर यह आई हैं की देश मे करीब 38 करोड़ लोगों के पास जनधन खाता हैं| इन खातों मे से 53 फीसदी खाता देश के महिलाओं के हैं| लेकिन खबर यह आ रही हैं की सरकार की तरफ से जिन महिला खाताधारकों के खाते मे पैसा ट्रान्सफर किया गया हैं उनमे से 50 फीसदी ने पिछले दो महीने मे खाते से पैसा निकाला ही नहीं हैं|

PM-JDY मे अपना बैंक खाता कैसे खुलवाएं ?

अगर आप भी सरकार की इस योजना के तहत दी जा रही राशी का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस योजना मे अपना खाता खुलवाना होगा| यदि आप जनधन योजना के तहत बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप किसी भी बैंक ब्रांच मे या फिर बैंक मित्र के माध्यम से खुलवा सकते हैं|

इसके अलावा दुसरा तरिका यह है की आप किसी भी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से जनधन फॉर्म डाउनलोड करें और उस फॉर्म को भर दें| फॉर्म भरने के बाद मांगी गई सभी जरुरी दस्तावेज अटैच कर बैंक जाकर जामा कर दें| इस तरह आपका बैंक खता तुरंत खुल जायेगा|

यदि आपको अभी भी इस जनधन योजना के बारे मे दी गई जानकारी के बारे मे पूछना हैं तो आप अपना सवाल निचे कमेट सेक्शन मे पूछ सकते हैं| केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही ऐसी ही योजनाओं के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिए इस वेबसाइट पर हमेसा विजिट करते रहें|

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

4 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

4 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

4 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

4 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

4 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

4 months ago