Admission

Jharkhand Board : इंटर मे नहीं मिलेगा सीधा नामंकन, मेरिट लिस्ट के जरिये होगा एडमिशन

Intermediate Enrollment In a Colleges :- नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं इस जुलाई महीने मे जैक, सीबीएसई, आईसीएसई 12वीं बोर्ड के परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं| अब जो भी छात्र इन परीक्षाओं मे सफल हो चुके हैं उन्हें आगे की पढाई जारी रखने के लिए कॉलेजों मे नामंकन करवाना होगा| इसके बाद झारखण्ड बोर्ड ने कॉलेजों में इंटर नामंकन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी हैं| कुछ कॉलेजों में इंटर का नामंकन अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा|

आपको बता दें पिछली बार की तरह इस बार कॉलेज इंटर में प्राप्तांक के आधार पर सीधा नामांकन नहीं लेंगे| बल्कि इस बार झारखण्ड बोर्ड ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी| इस मेरिट लिस्ट के अंतर्गत जितने प्राप्तांक के विद्यार्थी आएंगे, उन्हें इंटर मे नामंकन मिलेगा| इसके बाद बची हुई सीटों के लिए भी दूसरी व तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी|

JAC : इन कॉलेजों मे होगी इंटर का नामांकन

राँची यूनिवर्सिटी के अंतर्गत जिन कॉलेजों मे इंटरमीडिएट की पढाई होती हैं, उन सभी कॉलेजों मे आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में 512 सीटें (प्रति संकाय) पर नामांकन लिया जाएगा| आपको यह भी बता दें पिछली बार मारवाड़ी कॉलेज के महिला एवं पुरुष प्रभाग में इन तीनों संकाय में 720 (प्रति संकाय), सीट पर नामांकन लिये गए थे|

इस बार भी कॉलेज प्रशासन की ओर से झारखण्ड बोर्ड को इतनी ही सीटों के लिए नामांकन के आवेदन के लिए आमंत्रित किया हैं| जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की यह सभी नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी| कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यह इंटरमीडिएट में भी नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है|

Gossner College मे इंटर और स्नातक के लिए नामांकन फॉर्म उपलब्ध है

झारखण्ड के गोस्सनर कॉलेज में इंटरमीडिएट, स्नातक व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए नामांकन फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध है| यह नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई हैं| इंटर और स्नातक के लिए नामांकन फॉर्म इस कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट www.gcran.org पर उपलध है| इच्छुक विद्यार्थी इस वेबसाइट पर जाकर नामांकन फॉर्म डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं|

आपको बता दें सभी संकाय के लिए नामांकन फार्म की कीमत 800 रुपए हैं| इंटरमीडिएट के तीनों संकाय  (साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स) में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त है| आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जाने के बाद कॉलेज की ओर से मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसके आधार पर विद्यार्थी नामांकन ले सकेंगे|

वहीं स्नातक की बात करें तो इस कॉलेज मे इन पाठ्यक्रमों के लिए नामांकन फॉर्म उपलब्ध कराए गए हैं :-

  • स्नातक में आर्ट्स में – हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, उर्दू, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, भूगोल, एंथ्रोपोलॉजी में ऑनर्स ले सकते हैं, सभी विषयों में 100 -100 सीटें उपलब्ध है|
  • इस कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई दो शिफ्ट में होती है, दोनों शिफ्ट को मिलाकर सीटों की संख्या 1000 है|
  • विज्ञान में – गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, जूलॉजी , बॉटनी, भूगर्भशास्त्र, में ऑनर्स ले सकते हैं। सभी में सीटों की संख्या 100-100 है|
  • वोकेशनल कोर्स में – मास कम्युनिकेशन, बीबीए, बीएससी सीए और आईटी, बॉयोटेक्नोलॉजी, नामांकन ले सकते हैं|
  • इसमें मास कम्युनिकेशन और बॉयोटेक्नोलॉजी में 50-50 सीटें हैं| वहीं वहीं बीबीए औऱ बीएससी सीए और आईटी में 125-125 सीटें हैं|

Women’s College और Nirmala College मे इस हफ्ते से शुरू होगा आवेदन

झारखण्ड के रांची विमेंस कॉलेज मे इंटरमीडिएट मे के तीनों संकाय में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस हफ्ते शुरू हो जाएगी| आवेदन फॉर्म की कीमत सामान्य व ओबीसी वर्ग की छात्राओं के लिए 500 रुपए व एससी एसटी छात्राओं के लिए 400 रुपए होगी| ऑनलाइन नामांकन फॉर्म कॉलेज की वेबसाइट-www.ranchiwomenscollege.org, पर उपलब्ध होगा, यहाँ से डाउनलोड कर आप सभी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं|

निर्मला कॉलेज में इस हफ्ते से इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी| ऑनलाइन नामांकन फॉर्म की कीमत 700 रुपए होगी| इस बार कॉलेज में इंटर में सीधा नामांकन नहीं लिया जा रहा है, बल्कि मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी|

Marwadi College और St. Xavier’s College में इंटर में ऑनलाइन आवेदन शुरू

सेंट जेवियर्स कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज के महिला और पुरुष डिवीजन में इंटरमीडिएट में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है| सेंट जेवियर्स कॉलेज में ऑनलाइन आवेदन कॉलेज की वेबसाइट sxcran.org.in पर किया जा सकता है|

मारवाड़ी कॉलेज में महिला और पुरुष प्रभाग में अंतर-नामांकन के लिए कॉलेज की वेबसाइट marwaricollegeranchi.ac.in पर आवेदन किया जा सकता है| नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है और नामांकन फॉर्म की कीमत 400 रुपये है|

झारखण्ड के इन कॉलेजों में भी इंटर का नामांकन शुरू

इंटरमीडिएट में प्रवेश के लिए जेएन कॉलेज धुर्वा, योगदा सत्संग कॉलेज, एसएस मेमोरियल कॉलेज, सेंट पॉल कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, आरएलएसवाई कॉलेज, महेंद्र सिंह महिला इंटर कॉलेज, संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है|

आरएलएसवाई कॉलेज में नामांकन फॉर्म की कीमत 500 रुपये है| यहां साइंस और कॉमर्स में 45 प्रतिशत से अधिक अंक वाले छात्रों का सीधा नामांकन लिया जाएगा, जबकि आर्ट्स में नामांकन योग्यता सूची के आधार पर होगा| जेएन कॉलेज धुर्वा में नामांकन फॉर्म की कीमत 300 रुपये है|

इस प्रकार आप सभी झारखण्ड के किसी भी कॉलेज मे ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं| सभी कॉलेजों मे नामांकन मेरिट लिस्ट के आधार पर लिया जाएगा| इसलिए आप ऑनलाइन ही नामांकन फॉर्म भर सकते हैं| यदि आपके मन मे इंटर और स्नातक नामांकन से जुडी भी कोई भी सवाल है तो उसे आप निचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं|

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

2 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

2 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

2 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

2 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

2 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

2 months ago