Sarkari Yojna Hindi

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते है, तो अब आपको कहीं और जाने की जरुरत नहीं है. हमारे केंद्र सरकार ने रोजगार को प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु लोन लेने हेतु जिला उद्योग केंद्र लोन योजना को शुरू किया है. इस योजना के अंतर्गत सभी बेरोजगार युवा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए लोन सहायता का लाभ सीधे केंद्र सरकार से प्राप्त कर सकते है. सभी योग्य एवं इच्छुक भारतीय नागरिक इस जिला उद्योग केंद्र लोन योजना के तहत 10 लाख से 15 लाख रुपये तक लोन प्राप्त कर सकते है. जिला उद्योग केंद्र लोन योजना 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें.

लेटेस्ट अपडेट :- जिला उद्योग केंद्र लोन योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, देश के सभी युवा बेरोजगार नागरिक लोन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. जिला उद्योग केंद्र लोन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की सभी जानकारी निचे शेयर की गयी है.

Jila Udyog Loan Form: जिला उद्योग केंद्र लोन

केंद्र सरकार ने स्वरोजगा को बढ़ावा देने के लिए “जिला उद्योग केंद्र लोन योजना” का शुरुआत किया है. इस योजना के तहत बेरोजगार नागरिक अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए ऋण राशि लेने हेतु आवेदन कर सकते है. यह उन सभी नागरिकों को एक अवसर प्रदान किया गया है जो बेरोजगारी की समस्या से परेशान होकर अपने लिए किसी प्रकार का कोई व्यवसाय शुरू नहीं कर पा रहे है. ऐसे में उन्हें इस जिला उद्योग केंद्र लोन के जरिये आसानी से लोन मिल जायेगा, जिसके जरिये वे अपना खुद का स्वरोजगार स्थापित कर सकते है.

आपके जानकारी के लिए बता दें इस जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम के जरिये 10 लाख रूपए से 25 लाख रुपये ऋण लेने की सुविधा उपलब्ध की गयी है. इस ऋण का उपयोग लाभार्थी केवल उद्योग स्थापित करने के लिए ही इस्तेमाल कर सकते है। 25 लाख रूपए तक ऋण लिए जाने पर नागरिक इसका उपयोग मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में कर सकते है, इसके साथ ही 10 लाख ऋण लेने पर व्यापार करने से संबंधी क्षेत्र के लिए राशि को निर्धारित किया गया है. आप निचे बताये गए तरीके के अनुसार इस योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकते है.

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन: ओवरव्यू

योजना का नामजिला उद्योग केंद्र लोन योजना 2023
किन्होने लांच कियाकेंद्र सरकार
सम्बंधित विभागसूक्ष्म लघु और मध्यम रोजगार मंत्रालय
योजना का उद्देश्यव्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण राशि प्रदान करना
आवेदन का तरीकाOnline
आवेदन करने की तिथिअभी हो रहा है
आवेदन करने की अंतिम तिथिकोई अंतिम तिथि नहीं है
ऋण राशी10 लाख से 25 लाख
लाभार्थीआर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के बेरोजगार नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://udyamregistration.gov.in/

जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम के लाभ (Benefits)

  • जिला उद्योग केंद्र लोन योजना के जरिये बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में मदद करेगा.
  • Jila Udyog loan Yojana के अंतर्गत युवाओं को आय अर्जित करने का साधन प्राप्त होगा.
  • नागरिकों के द्वारा योजना के तहत ऋण राशि प्राप्त करके सूक्ष्म एवं लघु उद्योग स्थापित करने से उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा.
  • जिला उद्योग केंद्र लोन योजना के माध्यम से बेरोजगारी की दर कम करने में एक विशेष सहयोग मिलेगा.
  • योजना के तहत युवाओं के द्वारा शुरू किये गए नए नए उद्यम को पहचान मिलेगी।
  • जिला उद्योग केंद्र लोन योजना के तहत हस्तशिल्प से संबंधित व्यवसाय को भी शुरू कर सकते है.

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना पात्रता (Eligibility)

  • जिला उद्योग केंद्र लोन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको भारत का मूल निवासी नागरिक होना अनिवार्य है.
  • स्वरोजगार स्थापित करने हेतु नागरिक की आयु योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक की शैक्षिक योग्यता आवेदन करने के लिए कम से कम आठवीं पास होनी अनिवार्य है.
  • आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी वाले बीपीएल कार्ड धारकों को योजना के अंतर्गत ऋण राशि प्रदान की जाएगी.

Jila Udyog loan Yojana महत्वपूर्ण दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. राशन कार्ड
  4. बीपीएल राशन कार्ड
  5. बैंक पासबुक विवरण
  6. स्वरोजगार स्थापित करने हेतु शपथ पत्र
  7. आवासीय प्रमाण पत्र
  8. परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  9. व्यक्ति की पासपोर्ट साइज फोटो

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना 2023 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

जिला उद्योग केंद्र लोन के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते है :-

  • सबसे पहले, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के ऑफिसियल वेबसाइट @udyamregistration.gov.in पर जाएं.
  • इसके होमपेज के शीर्ष मेनू में Udyam Registration (Online Registration for MSME)” बटन पर क्लिक करें.
  • इसके अगले पेज पर Welcome to Register here For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME or those with EM-II के लिंक पर क्लिक करें.
  • इस पेज में आवेदक नागरिक को अपना Aadhaar Number/ आधार संख्या, Name of Entrepreneur / उद्यमी का नाम दर्ज करना है.
  • इसके बाद Validate & Generate OTP के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • आवेदक नागरिक के मोबाइल में OTP नंबर प्राप्त होने के बाद इसे जनरेट करें।
  • उसके बाद, आपको आवेदन पत्र (Application Form) में पूछे गए विवरण को भरना होगा.
  • इसके बाद नाम, मोबाइल नंबर और परिसर का प्रकार सभी विवरण भरें.
  • अंत में, सबमिट बटन पर क्लिक करें और जारीकर्ता द्वारा अंतिम कॉल की प्रतीक्षा करें.
  • तो इस तरह आप जिला उद्योग केंद्र लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Important Links

Apply Online FormClick Here
Official Websitehttps://udyamregistration.gov.in/

यहाँ हमने भारत सरकार के इस जिला उद्योग केंद्र लोन स्कीम के बारे में जानकारी प्रदान किया है. आप ऑनलाइन जिला उद्योग केंद्र लोन योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है. यदि आपको अभी भी इससे सम्बंधित को सवाल पूछना है, तो आप अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

4 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

4 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

4 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

4 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

4 months ago

BRABU PG 1st Semester Result 2022 (जारी): Check Here PG Result

BRABU PG 1st Semester Result 2019-21 :- Hello Friends, BR Ambedkar Bihar University (BRABU) ne…

4 months ago