बिहार किसान रजिस्ट्रेशन {dbtagriculture.bihar.gov.in} DBT Agriculture बिहार पंजीकरण:- भारत सरकार के द्वारा किसानो को लाभ देने के लिए बहुत सारी योजना चलाई जाती है, और ईन सरकारी योजना क संचालन डीबीटी कृषि विभाग के द्वारा के देखरेख मे किया जाता है|यदि आप किसानी करते है, तो आप तर सरकारी सुविधाएँ पहुचाने के लिए डीबीटी कृषि विभाग के द्वारा dbt agriculture portal बनाया गया है| आप इस आधिकारिक वेबसाइट से कई सरे सरकारी सुविधाओं क लाभ उठा सकते हैं|
डीबीटी कृषि विभाग के तहत बहुत सारे लाभ दिये जाते हैं, और यहीं से किसान पंजीकरण(Farmer Registration) भी किया जाता है| यह केंद्र सरकार की योजना है, लेकिन dbt agriculture के तहत हर राज्य के लिए अलग-अलग dbt agriculture portal बनाए गए हैं| आज के इस आर्टिकल मे हम आपको डीबीटी कृषि विभाग के द्वारा शुरू की गई डीबीटी कृषि योजना से सम्बंधित जानकारी देने जा रहे है|
डीबीटी एग्रीकल्चर के तहत किसान बहुत सारे काम कर सकते हैं, dbt agriculture पोर्टल का मुख्य तौर पर पैसे भेजने का काम होता है| dbt agriculture portal हर राज्य के लिए अलग होता है तो आपको यह ध्यान जरूर रख लेना है कि राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए कौन सी योजना चलाई जा रही है और अपने राज्य के डीबीटी पोर्टल पर आप किन योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं|
DBT Agriculture Bihar Portal कृषि विभाग, बिहार सरकार
DBT Agriculture India, यह केंद्र सरकार की किसानो के सुविधा के आधिकारिक वेबसाइट है, डीबीटी एग्रीकल्चर के तहत हर राज्य के लिए अलग अलग पोर्टल तैयार कि गई है, ताकि किसानो को अपने राज्य के सरकारी सुविधाओं का आसानी से पता चल सके| आप अपने राज्ये के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन किसान रजिस्ट्रेशन भी कर सकते है| dbt agriculture portal के माध्यम से ब्यौरा इकट्ठा किया जाता है और उन्हें पैसे का स्थानांतरण डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किया जाता है|
बिहार राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं के लिए आवेदन https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ किए जा सकते हैं बिहार सरकार के द्वारा किसानों के लिए ऑनलाइन चलाई जाने वाली सब्सिडी योजना निचे बताई गई है, आप किसी भी योजना के लाभ के लिए निचे दि गई लिंक का उपयोग करके आवेदन कर सकते है|
वैसे बात की जाए Farmer registration की तो हर राज्य के लिए dbt agriculture portal के द्वारा farmer registration किए जा सकते हैं| और अपने अपने राज्य के वेबसाइट से भी ऑनलाइन किसान पंजीकरण किया जा सकता है|
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन {dbtagriculture.bihar.gov.in}
बिहार के किसानो को राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं क लाभ देने के लिए dbt agriculture Bihar कि शुरुआत कि गई है| आवेदन करने के लिए आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट @dbtagriculture.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते है|
आप निचे दि गई निम्नलिखित योजनाओं का लाभ के लिए dbt agriculture portal का उपयोग कर सकते है:-
1. कृषि इनपुट अनुदान योजना
2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
3. पुनर्विचार हेतु आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
4. सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना
5. पुनर्विचार सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना ।
6. डीजल अनुदान खरीफ
7. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
8. कृषि यंत्रीकरण योजना
9. बीज अनूज्ञापित राज्य सरकार हेतु आवेदन
10. बीज अनुदान योजना आवेदन
हमने आपको दस प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी दि गई है, ईन दस योजनाओ के लिए डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल क उपयोग कर सकते है, जिसकी पुरी डिटेल निचे शेयर कि गई है|
किसान पंजीकरण बिहार ऑनलाइन {dbtagriculture.bihar.gov.in}
बिहार के किसान अपना farmer registration dbt agriculture के तहत ऑनलाइन करवा सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया हम आपको यहां बता रहे हैं:-
- सबसे पहले दिये गये link से dbt agriculture Bihar के ऑफिसियल साईट पर विजिट करे.
- https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
- इसके होमपेज पर Registration Tab पर click करे.
- रजिस्ट्रेशन टैब पर click करते हि, आपके सामने तिन आप्शन पंजीकरण करें,पंजीकरण जाने,पावती प्रिंट करें आयेंगे.
- पंजीकरण करें के आप्शन पर click करे.
- यदि आप खुद से ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपके पास एक बायोमेट्रिक डिवाइस होना जरूरी है.
- और फिर DEMOGRAPHIC + OTP के माध्यम से चुन कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म आसानी से ओपन कर सकते है.
- अपना आधार नंबर और नाम भर दें.
- आधार कार्ड में मौजूद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे दिये गये बॉक्स मे भर दें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको किसान पंजीकरण (farmer registration) के ऑप्शन का चयन करना होगा
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म सामने होगा, जिसे अच्छी तरह से भर दें.
- फॉर्म भरने के बाद, सबमिट बटन पर click करे.
- रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लें, और फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकल लें.
अब आपका आवेदन agriculture department India के तहत dbt agriculture Bihar में हो चुका है और आप राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ ले सकेंगे
Official Website:- https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
किसान Registration के लिए Documents
डीबीटी एग्रीकल्चर के तहत किसान पंजीकरण करने के लिए उपरोक्त दस्तावेज आपके पास होने जरूरी है अगर दस्तावेज आपके पास मौजूद होता है तो आप ऑनलाइन खुद से किसान पंजीकरण कर सकते हैं|
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर (पंजीकरण के वक्त रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है )
- बैंक खाता विवरण खाता संख्या आईएफएससी कोड इत्यादि । (बैंक खाता पासबुक ले जाना ज्यादा सही रहेगा )
आपको बता दें बहुत सारी केंद्र और राज्य सरकार की योजना का लाभ केवल पंजीकरण किसान को दि दिया जाता है| इसलिए आप सबी किसान भाइयो को किसान रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत हि आवश्यक है|
ऊपर बताये गये तरिके के अनुसार आप dbt agriculture portal के माध्यम से बिहार किसान पंजीकरण करवा सकते है, यदि आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने मे कोई दिक्कत आ रही हो तो, तो उसे निचे कमेंट बॉक्स मे जरुर पूछे|