Result

Kota University Result 2020: Download UOK BA BSc BCom 1st 2nd 3rd Year Result

Kota University BA BSc BCom Result 2020 Download :- नमस्कार दोस्तों, कोटा यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर हैं, यूनिवर्सिटी ने BA BSc BCom BEd MA M.Sc M.Com कोर्सेज के 1st, 2nd, 3rd इयर का रिजल्ट अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया हैं| कोटा यूनिवर्सिटी के सभी निजी और नियमित छात्र अपने कोर्स का रिजल्ट चेक करने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट www.univexam.org पर जा सकते हैं| आप सभी को बता दें UOK ने इस मार्च और जुलाई महीने में यूजी और पीजी कोर्सेज का वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षा आयोजित की है, जिसमे ढेर सारे छात्र उपस्थित थें| वे सभी अब अपने रिजल्ट का वेट कर रहे हैं, जिसकी पूरी जानकारी आज के इस पोस्ट में दी गई हैं|

Kota University अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर अंडर-ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेज का रिजल्ट घोषित कर रहा हैं| सभी छात्र इन मुख्य और पुनर्मूल्यांकन परीक्षा में शामिल होकर अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| सभी छात्रों को हम सूचित करना चाहते हैं की यूनिवर्सिटी सभी कोर्सेज का औपचारिकताओं को तैयार करने के बाद ही रिजल्ट अपने वेबसाइट पर जारी करती हैं| इसलिए उन सभी छात्रों को धैर्य रखना चाहिए, जैसे ही यूनिवर्सिटी द्वारा किसी भी कोर्स का रिजल्ट जारी किया जाता हैं, हम उसका अपडेट आपको इस पेज पर देते रहेंगे|

Kota University (UOK) Result 2020

कोटा यूनिवर्सिटी अपने परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के विभिन्न कोर्सेज का परीक्षा आयोजित करती हैं| ऐसे बहुत से छात्र हैं जो इन एनुअल / सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होते हैं| अब सभी यूनिवर्सिटी और सम्बंधित कॉलेज के छात्र Kota University Result Date 2020 की मांग कर रहे हैं| सभी छात्रों को अपने प्राप्त अंक जानने की उत्सुक्ता होती हैं| इसलिए यूनिवर्सिटी की यह जिम्मेदारी होती है की सभी कोर्सेज का रिजल्ट सही समय पर जारी करे|

आप सभी के जानकारी के लिए बता दें कोटा यूनिवर्सिटी ने BA BSc BCom BEd और दुसरे कोर्स के सभी प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को बिन परीक्षा लिए ही अगले वर्ष में प्रमोट कर दिया गया हैं| हालांकि, कोटा यूनिवर्सिटी (UOK) ने पार्ट 3 फाइनल इयर की परीक्षा सितम्बर महीने में आयोजित की जाती हैं| इसलिए सभी छात्र बहुत जल्द ही कोटा यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट www.uok.ac.in से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं|

UOK UG PG Result 2020 Overview

कोटा यूनिवर्सिटी एक के बाद एक सभी अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स का रिजल्ट घोषित करता है| UOK के आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ कोर्स का रिजल्ट घोषित किए गए हैं, और बचे हुए कोटा यूनिवर्सिटी का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा| इसलिए हाल ही में घोषित रिजल्ट लिंक प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें|

यूनिवर्सिटी का नाम यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोटा (UOK)
परीक्षा का नामBA BSc BCom MA MSc MCom आदि
आर्टिकल केटेगरी Result 2020
परीक्षाओं की तिथिमार्च / अप्रैल / सितम्बर
परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन
रिजल्ट जारी होने की तिथि सितम्बर 2020
रिजल्ट स्टेटस बहुत जल्द उपलब्ध होगी
ऑफिसियल वेबसाइट www.uok.ac.in

Kota University BA BSc BCom Result 2020

सभी छात्र कोटा यूनिवर्सिटी के BA BSc BCom पार्ट 1, 2, 3 का रिजल्ट बहुत जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं| कोटा यूनिवर्सिटी ने UG/PG कोर्सेज का Semester I/III/V परीक्षा का रिजल्ट अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की है| आप सभी छात्र BA तिर्तीय वर्ष का रिजल्ट कोटा यूनिवर्सिटी के वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं|

सभी छात्र अपना UOK रिजल्ट ऑड-ईवन सेमेस्टर मई जून परीक्षा का परिणाम बहुत जल्द प्राप्त कर सकते है| सभी कोर्स के फाइनल मार्क्स थ्योरी प्रैक्टिकल और विवा परीक्षा के समापन पर प्रदर्शन के आधार पर तैयार किये जाएंगे|सभी छात्र निचे प्रदान किए गए सीधे लिंक से कोटा यूनिवर्सिटी बी.एड प्रथम, द्वितीय तृतीय वर्ष सेमेस्टर का रिजल्ट चेक कर सकते हैं|

How to Check Kota University UG PG Result 2020 Online?

कोटा यूनिवर्सिटी के जिन भी छात्रों ने सफलतापूर्वक UG / PG कोर्स के एग्जाम में शामिल थें वे निचे बताए गए तरीके के अनुसार अपना रिजल्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं :-

  • सबसे पहले कोटा विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.uok.ac.in पर जाएँ|
  • इसके होम पेज परीक्षा और परिणाम लिंक पर क्लिक करें|
  • अब उस कोर्स के Results लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने कोर्स और सेमेस्टर / वर्ष परिणाम लिंक पर क्लिक करें|
  • अब रिजल्ट टाइप, कोर्स टाइप और कोर्स का नाम जैसे जरूरी डिटेल्स भरें|
  • इसके बाद Proceed Result बटन पर क्लिक करें|
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा|
  • जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं|
Kota University 1st 2nd 3rd Year Results 2020Click Here
Kota University UG PG ResultClick Here
Official WebsiteClick Here

Kota University UG PG Result Details

Kota University द्वारा जारी किए जाने वाले Result / Marksheet में कई जानकारियां दी गई होती हैं, यहां से छात्र रिजल्ट में दी जाने वाली जानकारियों की लिस्ट देख सकते हैं :-

  • छात्रों का नाम
  • पिता का नाम
  • मां का नाम
  • रोल नंबर और नामांकन संख्या
  • जन्म की तारीख
  • विषय नाम
  • निशान लग गए
  • प्रतिशत
  • स्थिति – पास / असफल
  • टिप्पणी आदि

About Kota University :

कोटा विश्वविद्यालय की स्थापना 2003 में कोटा, राजस्थान में की गई थी| वर्तमान में, 180 + कॉलेज और 250000+ छात्र कला, वाणिज्य और प्रबंधन, शिक्षा, कानून, विज्ञान, और सामाजिक विज्ञान आदि के क्षेत्र में कई स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा प्रमाणपत्र अनुसंधान कार्यक्रमों में पढ़ा रहे हैं|

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

2 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

2 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

2 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

2 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

2 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

2 months ago