Start LED Light Making Business :- नमस्कार दोस्तों, आज के इस संकट भरें समय मे पैसे कमाना बहुत ही मुश्किल हो चुकी हैं, कई लोगों की नौकरियाँ भी चली गई हैं और वे घर बैठ चुके हैं| ऐसे लोग बेहद परेशान हैं और घर बैठे ही अपना खुद का बिज़नस शुरू करना चाहते हैं, इसलिए आज के इस पोस्ट मे हमने ऐसे लोगों की मदद करने के लिए एक बहुत ही अच्छी बिज़नस के बारे मे जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं| यदि आप कम लागत मे अच्छा मुनाफा वाला बिज़नस शुरू करना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट जरुर पढ़ें|
जी हाँ दोस्तों, आप अपना खुद का LED लाइट बनाने का बिज़नस शुरू कर सकते हैं| इस बिज़नस मे लागत बहुत कम लगती हैं और मुनाफा बहुत अधिक होता हैं| आप सभी जानते होंगे की हमारे देश मे LED बल्ब की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही हैं| आप सभी को जानकारी के लिए बता दें की LED को (Light Emitting Diode) कहा जाता हैं|
LED बल्ब मे जब इलेक्ट्रॉन एक अर्धचालक सामग्री से गुजरता है, तो यह छोटे कणों को प्रकाश देता है, जिन्हें LED कहा जाता है| यह सबसे अधिक ऊर्जा और प्रकाश देता है, इसकी खास बात यह है कि एलईडी बल्बों को रिसाइकिल किया जा सकता है| एलईडी में CFL बल्बों की तरह पारा (mercury) नहीं होता है, लेकिन इसमें लेड और निकल जैसे घटक शामिल होते है|
घर बैठे LED लाइट बनाने का अपना बिज़नस करें शुरू
अगर आप घर बैठे अपना खुद का बिज़नस शुरू करना चाहते हैं तो आप यह LED लाइट का बिज़नस शुरू कर सकते हैं| आपको बता दें Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises के तहत कई संस्थान LED लाइट बनाने की ट्रेनिंग दे रही हैं| ट्रेनिंग लेकर LED लाइट का बिज़नस कई तरह से शुरू किया जा सकता हैं| LED लाइट की ट्रेडिंग करने से भी अच्छा ख़ासा लाभ कमाया जा सकता हैं|
LED लाइट का बिज़नस शुरू करने के लिए आपको इलेक्ट्रोनिक अथवा जनरल मार्केट में एक दूकान किराए पर लेना पड़ेगा| यदि आपके पास कोई ऐसी जगह है, जो दूकान बन सकती है, तो आप उसका भी उपयोग कर सकते हैं| अपने दुकान की आवश्यक फर्निशिंग के बाद आप वहां LED लाइट बेचने का काम शुरू कर सकते हैं| इसके साथ ही LED बेचने के लिए आप किसी होलसेलर या सप्लायर से एलईडी प्राप्त कर सकते हैं|
घर मे LED लाइट लगाने से बिजली की खपत होती है कम
अब आपको शायद लगे की यह LED लाइट का बिज़नस ज्यादा मुनाफा नहीं दे पाएगा, लेकिन हम आपको बता दें LED लाइट CFL लाइट की तुलना मे कम बिजली खपत करता है| CFL लाइट से एक वर्ष मे करीब 80% की उर्जा लागत होती हैं| इसके अलावा एलईडी लाइट सीएफएल की तुलना में महंगा होता है|
एक LED लाइट की लाइफ आमतौर पर 50000 घंटे या अधिक होती है जबकि सीएफएल लाइट की 8000 घंटे तक ही होती है| एलईडी लाइट टिकाऊ और लंबे समय तक चलता हैं| इन्हीं कारणों के वजह से लोग LED लाइट का ज्यादा उपयोग करते हैं, ऐसे मे इसकी बिक्री भी ज्यादा होती है और मुनाफा भी अधिक होता हैं|
जानिए LED लाइट बनाने कितना होता है कोर्स का फीस
अब यदि आप इस LED लाइट बनाने का बिज़नस शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक कोर्स करना होगा| दिल्ली के पश्चिम विहार में भारती विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय, LED लाइट बनाने का एक कोर्स प्रदान किया जाता है| इस विश्वविद्यालय मे LED बनाने की कोर्स की फीस करीब 5000 रुपये रखी गई है|
यहां आपको LED के बारे में हर विवरण दिया जाएगा और LED बनाने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा| LED लाइट बनाने के प्रशिक्षण के दौरान, आपको बेसिक आफ LED, बेसिक ऑफ पीसीबी, एलईडी ड्राइवर, फिटिंग-टेस्टिंग, मैटेरियल की खरीद, मार्केटिंग, सरकारी सब्सिडी स्कीम के बारे पुरी जानकारी दी जाएगी|
LED लाइट बिज़नस शुरू करने के लिए ऐसे करें अप्लाई
अगर आप LED लाइट बनाने का बिज़नस शुरू करना चाहते हैं तो आपके जानकारी के लिए बता दें की इस बिज़नस को शुरू करने के लिए कम से कम 1.5 से 2 लाख रुपए की आवश्यकता पड़ती है| एक बार जब आपका दुकान अच्छे से चल जाता है तो इससे प्रति महीने 20,000 से 3,00,000 का मुनाफा प्राप्त हो सकता है|
अगर आप ट्रेनिंग लेकर LED लाइट बनाने का खुद का बिजनेस शुरु करना चाहते हैं तो आप 99711-2866, 82175-82663 या 88066-14948 पर कॉल कर सकते हैं| यदि आपके मन मे अभी भी LED लाइट बिज़नस शुरू करने से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमसे अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स मे पुछ सकते हैं|
ये सभी भी Business Idea घर बैठे शुरू कर सकते हैं :-