Admission

LNMU PG Admission 2020: ऐसे करें MA, M.Sc & M.Com कोर्से में एडमिशन लेने के लिए अप्लाई, जाने पुरी डिटेल

LNMU PG (MA, M.Sc & M.Com) Admission 2020 :- नमस्कार दोस्तों, ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) के कोर्सेज में एडमिशन 2020 के लिए बहुत जल्द आवेदन फॉर्म जारी करने वाली हैं| LNMU जल्द ही अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर PG (MA, M.Sc & M.Com) कोर्स में एडमिशन देने के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगी| आप सभी उम्मीदवारों के जानकारी के लिए बता दें की LNMU PG (MA, M.Sc & M.Com) Admission 2020 अक्टूबर-नवंबर 2020 में आयोजित की जाएगी| जो भी उम्मीदवार LNMU में पोस्ट ग्रेजुएशन Semester 1 में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे LNMU द्वारा जारी की जाने वाली Official Notification का इंतज़ार कर सकते हैं|

आप सभी उम्मीदवारों को हम यह भी बता दें की ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) एडमिशन सत्र 2020-22 के लिए आवेदन फॉर्म अपने ऑफिसियल वेबसाइट @lnmu.ac.in पर बहुत जल्द जारी करने वाली हैं| LNMU पीजी (MA / MSc / MCom) प्रथम सेमेस्टर (2020-22) प्रवेश बहुत जल्द शुरू किया जाएगा| आप सभी उम्मीदवार के लिए हमने इस पोस्ट के माध्यम से LNMU PG Admission 2020 से जुड़ी सभी जानकरी निचे प्रदान की हैं, साथ ही साथ LNMU PG Admission 2020 Application Form भरने की पुरी जानकारी भी साझा की हैं|

LNMU PG Admission 2020 – 22

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) ने अभी तक PG कोर्स (MA, M.Sc & M.Com) Admission 2020 के लिए आधिकारिक सुचना जारी नहीं की हैं| LNMU PG Admission 2020 के लिए आधिकारिक सुचना बहुत ही जल्द इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी होने वाली हैं| सभी उम्मीदवारों से अनुरोध हैं की वें धर्य बनाए रखें जैसे ही LNMU द्वारा PG एडमिशन के लिए सुचना जारी की जाती हैं, हम उसकी जानकारी इस पेज पर अपडेट कर देंगे, जिसे आप सीधे इसी पेज से पढ़ सकते हैं|

LNMU PG (MA / MSc / MCom) एडमिशन 2020 अक्टूबर 2020 में आयोजित किया जाएगा| LNMU PG एडमिशन 2020 के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मोड में भरा जाएगा| LNMU PG (MA / MSc / MCom) Admission Form 2020 भरने के लिए उम्मीदवार को LNMU की आधिकारिक वेबसाइट @lnmu.ac.in पर जाना होगा| LNMU PG (MA / MSc / MCom) Admission 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है|

LNMU PG Admission 2020 – Details

यूनिवर्सिटी का नाम ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU)
आर्टिकल का नाम LNMU PG Admission 2020
स्ट्रीम MA / MSc / MCom
शैक्षिक सत्र 2020-22
आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभ तिथिTo be announced
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथिTo be announced
ऑफिसियल वेबसाइटwww.lnmu.ac.in

LNMU PG Admission 2020 – Important Dates

EventsImportant date
LNMU PG Admission के लिए आधिकारिक सुचनाअक्टूबर 2020
LNMU PG Admission के लिए आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआतअक्टूबर 2020
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि नवम्बर 2020
LNMU PG Admission merit list की घोषणानवम्बर 2020
PG Admission प्रक्रिया शुरूनवम्बर 2020

How To Apply For LNMU PG Admission 2020?

जो भी उम्मीदवार LNMU में PG (MA / MSc / MCom) कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं, वे निचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं :-

  • सबसे पहले आप LNMU की आधिकारिक वेबसाइट यानी lnmu.ac.in पर जाएं|
  • इसके होम पेज पर “PG Admission 2020 Application Form” के लिंक पर क्लिक करें|
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहाँ “Click Here for LNMU PG Admission 2020 Form” के लिंक पर क्लिक करें|
  • अब एक Application Form आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा, फॉर्म में पूछी गई सभी विवरण भरें|
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद अपने जरुरी दस्तावेज अपलोड करें|
  • आवेदन फॉर्म का शुल्क भुगतान ऑनलाइन करें और फॉर्म सबमिट करें|
PG Admission 2020 Application FormClick Here
LNMU Official WebsiteClick Here

इस प्रकार आप सभी उम्मीदवार LNMU में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं| आप सभी को इस पेज पर PG Admission 2020 से जुडी सभी अपडेट दी जाएगी| यदि आपके मन में अभी भी इससे सम्बंधित कोई सवाल हैं, तो आप हमसे अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं|

Leave a Comment