Admission Magadh University

Magadh University Part 3 Date Sheet 2021 | ऐसे कर सकते हैं B.A B.Com B.Sc का टाइम टेबल डाउनलोड

Magadh University Part 3 Exam Date Sheet 2021 Released :- नमस्कार दोस्तों, मगध यूनिवर्सिटी ने BA, B.Sc and B.Com कोर्सेज के पार्ट 3 का एग्जाम डेट शीट जारी कर दिया हैं| मगध यूनिवर्सिटी द्वारा शैक्षणिक सत्र 2017-20 के स्नातक डिग्री कोर्सेज के लिए पार्ट 3 परीक्षा की तिथि जारी किया गया हैं| आपको बताते चलें की मगध यूनिवर्सिटी के पार्ट 3 के लिए एग्जाम फॉर्म फिल उप 27 अगस्त 2019 से ही शुरू हो चुका था और इसका एग्जाम भी मार्च-अप्रैल मे होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण यह आयोजित नहीं हो सका| लेकिन अब मगध यूनिवर्सिटी द्वारा पार्ट 3 एग्जाम Date Sheet दोबारा जारी कर दिया गया हैं, जिसे आप इस पोस्ट मे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं|

यहाँ हमने आप सभी के सुविधा के लिए Magadh University द्वारा जारी की जाने वाली पार्ट 3 एग्जाम डेट शीट के बारे मे पुरी जानकारी प्रदान की हैं| यदि आप BA, B.Sc and B.Com के किसी भी कोर्स के पार्ट 3 के विद्यार्थी हैं और इस वर्ष फाइनल इयर के एग्जाम मे शामिल होने वाले हैं तो आपको एग्जाम मे बैठने से पहले डेट शीट और टाइम टेबल की पुरी जानकारी होनी चाहिए| मगध यूनिवर्सिटी अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर पार्ट 3 एग्जाम Date Sheet जारी किया किया हैं| जिसे आप हमारे बताए गए तरिके के अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं|

Magadh University पार्ट 3 एग्जाम Date Sheet 2021

मगध यूनिवर्सिटी ने नया एग्जाम डेट शीट अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर बहुत जल्द ही जारी करने वाला हैं| माना यह भी जा रहा हैं की इस बार मगध यूनिवर्सिटी B.A B.Com B.Sc पार्ट 3 एग्जाम सितम्बर / अक्टूबर के महीने मे ही आयोजित करने वाली हैं| सभी परीक्षा मे उपस्थित होने वाले छात्र इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पीडीऍफ़ फॉर्म मे डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं|

University का नाम मगध यूनिवर्सिटी
परीक्षा का नाम पार्ट 3 एग्जाम 2021
शैक्षणिक सत्र 2021
पाठ्यक्रमBA, BSc, B.Com
परीक्षा की तारीख2021
एग्जाम डेट शीट रिलीज डेटजल्द ही जारी किया जाएगा
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://magadhuniversity.ac.in/

मगध यूनिवर्सिटी BA BSc BCom पार्ट 3 एग्जाम 2021 डिटेल्स

मगध यूनिवर्सिटी द्वारा सितम्बर / अक्टूबर 2021 में बीए, बीएससी और बीकॉम 2021 के लिए पार्ट 3 परीक्षा आयोजित करने की उम्मीद है|यह दोनों ऑनर्स और जनरल पेपर की परीक्षा सितम्बर / अक्टूबर 2021 से आयोजित की जाएगी| ऑनर्स और जनरल पेपर दोनों की डेट शीट मगध यूनिवर्सिटी द्वारा बहुत ही जल्द जारी किया जाएगा|

मगध यूनिवर्सिटी पार्ट 3 की परीक्षा 2 सिटिंग में आयोजित करेगा|डेट शीट के अनुसार, छात्रों को उनके विषयों के अनुसार 4 श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है| आइए अब आपको बतलातें हैं की 4 श्रेणियां कौन कौन सी हैं|

मगध यूनिवर्सिटी BA, BSc & BCom पार्ट 3 Exam Date Sheet

मगध विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के विषयों को चार समूहों में विभाजित किया है| इन सभी समूहों में विषयों का पालन करें :-

ग्रुप Aभौतिकी, इतिहास, अर्थशास्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स, सांख्यिकी, एलएसडब्ल्यू, ग्रामीण अर्थशास्त्र, बौद्ध अध्ययन, लोक प्रशासन संगीत
ग्रुप Bपॉलिटिकल साइंस, गणित, समाजशास्त्र
ग्रुप Cबॉटनी, जूलॉजी, कॉमर्स, साइकोलॉजी, होम साइंस, एआई एंड एएस, दर्शनशास्त्र और संस्कृत
ग्रुप Dभूगोल, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, माघी, अरबी, मैथिली, पाली, फारसी, बंगाली, भोजपुरी और प्राकृत

मगध यूनिवर्सिटी पार्ट 3 Date Sheet 2021 ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?

  • सबसे पहले मगध विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.magadhuniversity.ac.in पर जाएं|
  • इसके होम पेज पर News & Events सेक्शन पर जाएं|
  • वहां Exam Date Sheet 2021 के लिंक पर क्लिक करें|
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा|
  • अब उस पेज पर “Magadh University Part 3 Exam Date Sheet 2021” पर क्लिक करें|
  • नए टैब में एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें पार्ट 3 परीक्षा की डेट शीट होगी|
  • इसे डाउनलोड करें और अपने फोन में सेव करें|

मगध यूनिवर्सिटी ऑफिसियल वेबसाइट => यहाँ क्लिक करें

मगध यूनिवर्सिटी Part 3 Exam टाइम टेबल 2021

परीक्षा की तारीख1st Sitting (10:00 AM to 1:00 PM)2nd Sitting (2:00 PM to 5:00 PM)
जल्द जारी होगाग्रुप A पेपर IIIग्रुप B पेपर III,
Chem. A
जल्द जारी होगाग्रुप C पेपर IIIग्रुप D पेपर III, 
Chem. B
जल्द जारी होगाग्रुप A पेपर IVग्रुप B पेपर IV
जल्द जारी होगाग्रुप C पेपर IVग्रुप D पेपर IV,
Chem. C

मगध विश्वविद्यालय के बारे में: –

मगध विश्वविद्यालय की स्थापना 1 मार्च 1962 को हुई थी। यह बिहार का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है जो बोधि वृक्ष की आध्यात्मिक हवा का आनंद लेने वाले 460 एकड़ भूमि के विशाल परिसर में स्थित है, जिसने भगवान बुद्ध को मंत्रमुग्ध कर दिया था| भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. सर्वपाली राधाकृष्णन ने इस विश्वविद्यालय की नींव रखी थी| प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. केके दत्ता इस विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति थे|

मगध विश्वविद्यालय
बोध गया
गया- 824234, बिहार (INDIA)
दूरभाष: + 91-0631-2200490
फैक्स: + 91-0631-2200572

Leave a Comment