Result

Maharashtra 10th Result 2021 आज आएगा| ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

Maharashtra SSC Examination Result 2021:- नमस्कार दोस्तों, महाराष्ट्रा बोर्ड ने SSC एग्जामिनेशन रिजल्ट को लेकर एक आधिकारिक सुचना जारी की हैं जिसके अनुसार महाराष्ट्र SSC रिजल्ट 2021 जुलाई महीने मे घोषित की जाएगी| यह रिजल्ट महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन के ऑफिसियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जारी की जाएगी| आपको बता दें अभी तक बोर्ड ने रिजल्ट के लिए तारीखों की कोई सटीक घोषणा नहीं की है, लेकिन यह माना गया हैं की जुलाई के महीने ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा|

आपको बता दें महाराष्ट्र स्कूल परीक्षा बोर्ड ने मार्च 2020 के पहले सप्ताह में 2021 बैच के छात्रों के लिए एसएससी परीक्षा आयोजित की है| इसका रिजल्ट भी मई मे ही जारी कर दिया जाता लेकिन देश मे कोरोना वायरस महामारी फैलने के कारण कॉपियों का मुल्यांकन समय पर नहीं हो सका| लेकिन अब एसएससी उतर पुस्तिकाओं का मुल्यांकन पूरा हो चुका है और बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रही हैं| जैसे ही रिजल्ट जारी किया जाता हैं आप महाराष्ट्रा बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन जाँच कर सकते हैं|

महाराष्ट्र बोर्ड एसएसी 10वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जारी किया जायेया.

महाराष्ट्रा SSC कक्षा 10वीं रिजल्ट 2021

महाराष्ट्रा बोर्ड (MSBSHSE) ने SSC कक्षा 10वीं का रिजल्ट जुलाई महीने मे जारी करने वाला है| बोर्ड ने मार्च और अप्रैल के महीने मे इस एसएससी परीक्षा का आयोजन किया था| इस परीक्षा मे भारी संख्या मे छात्रों ने हिसा लिया था| अब जो भी छात्र इस एसएससी परीक्षा मे शामिल थे वे अपने रिजल्ट का वेट कर रहें हैं| सभी छात्र काफी लम्बे समय से अपने रिजल्ट का वेट कर रहे हैं और अब उनके लिए राहत की खबर हैं क्योंकि इसका रिजल्ट इसी महीने के अंत अंत तक जारी कर दिया जाएगा|

बोर्ड का नाममहाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड
हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE)
पोस्ट का नाममहाराष्ट्रा SSC कक्षा 10वीं रिजल्ट 2020
शैक्षणिक सत्र2021
परीक्षा की तारीखमार्च – अप्रैल 2021
परिणाम की घोषणा की तारीखजुलाई 2021
ऑफिसियल वेबसाइटmahahsscboard.maharashtra.gov.in
रिजल्ट वेबसाइटmahresult.nic.in

आपको बता दें एचआरडी मंत्रालय ने राज्यों के बोर्ड को जुलाई के महीने में सभी लंबित परिणामों की घोषणा करने के आदेश दिया हैं, जिसके बाद महाराष्ट्रा बोर्ड ने भी जुलाई महीने मे रिजल्ट जारी करने की घोषणा कर दी हैं| महाराष्ट्रा बोर्ड ने यह भी कहा कि वह लंबित कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित नहीं करेगा और उनके द्वारा प्राप्त अंकों को अंतिम माना जाएगा| रिजल्ट जारी होते ही आप अपने रोल नंबर, सीट नंबर और माता का नाम की मदद रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं|

महाराष्ट्रा SSC रिजल्ट 2021(जुलाई 2021)

महाराष्ट्रा बोर्ड SSC एग्जामिनेशन का रिजल्ट जारी करने से पहले अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर आधिकारिक सुचना जारी करेगा| उसी सुचना के अनुसार रिजल्ट जारी किया जाएगा जिसके बाद आप सभी बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर पाएँगे|

आप सभी इस पोस्ट मे दिए गए लिंक की मदद से अपना रिजल्ट डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं| सभी 10वीं के छात्र महाराष्ट्रा बोर्ड के इन ऑफिसियल वेबसाइट mahahsscboard.maharashtra.gov.in और mahresult.nic.in पर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं|

महाराष्ट्रा SSC रिजल्ट पिछली वर्ष के आकड़ें

वर्ष पास्ड स्टूडेंट्स %बॉयज %गर्ल्स %
2016757172
2017757273
2018797577
2019827980

अब निचे हमने रिजल्ट चेक करने की पुरी स्टेप वाई स्टेप जानकारी शेयर की हैं| हमने डायरेक्ट लिंक भी निचे शेयर किया हैं और यदि आप मोबाइल पर एसएमएस के जरिए रिजल्ट की प्राप्ती करना चाहते हैं तो उसकी भी जानकारी आप सभी के साथ निचे शेयर की जा रही हैं|

महाराष्ट्रा SSC रिजल्ट 2021 की जाँच ऑनलाइन कैसे करें?

जो भी छात्र इस एसएससी एग्जामिनेशन मे शामिल थे वे सभी रिजल्ट जारी हो जाने के बाद निचे बताए गए तरिके के अनुसार रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं :-

  • सबसे पहले आप सभी छात्रों को महाराष्ट्रा बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं|
  • इसके होम पेज पर आपको SSC एग्जामिनेशन रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना हैं|
  • अब वहां अपना रोल नंबर और अपने माता का नाम भरना हैं|
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें|
  • अब आपका SSC कक्षा 10वीं का परिणाम स्क्रीन पर शो हो जायेगा|
  • अंत में, आपको रिजल्ट का प्रिंट आउट ले सकते हैं ताकि आगे काम आ सके|

Official Website: https://mahahsscboard.in/

SMS के जरिए अपने परिणाम की जाँच करें

छात्रों को एसएमएस के माध्यम से अपने महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी और एचएससी परिणाम 2020 की जांच करने की सुविधा दी गई है। उन्हें केवल अपने फोन पर संदेश विकल्प चुनने की जरूरत है, और MH <परीक्षा का नाम> <सीट नंबर> टाइप करें और इसे 57766 पर भेजें|

इस प्रकार आप सभी अपना महाराष्ट्रा SC कक्षा 10वीं का परिणाम की जाँच कर सकते हैं| यदि आपके मन मे अभी भी परिणाम से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो आप अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं|

Leave a Comment