Uncategorized

महाराष्ट्र प्रवासी रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2020 | घर जाने के लिए पंजीकरण

Maharashtra Pravasi Registration Form 2020: नमस्कार दोस्तों, महाराष्ट्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों को घर आने के लिए और जाने के लिए नोटिस जारी कर दिया है. तो वैसे मजदुर जो अभी महाराष्ट्र में फसे हुए हैं या जो महाराष्ट्र आना चाहते हैं उन सभी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. तो यदि आप भी अपने घर लौटना चाहते हैं दुसरे राज्य से तो आप इस फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं. इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है ताकि लोगों को मदद मिल सके. तो जो भी छात्र, मजदुर, तीर्थयात्री अभी लॉकडाउन के करना फसे हुए हैं महाराष्ट्र में या महाराष्ट्र आना चाहते हैं तो इस फॉर्म को भर सकते हैं. आपको बता दें की प्रवासी मजदूरों के लिए शर्मिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है केंद्र सरकार के आदेश के बाद. https://covid19.mhpolice.in/

महाराष्ट्र में बहुत सारे मजदुर अभी फसे हुए हैं और वो अब अपने घर लौटना चाहते हैं. या फिर ऐसे मजदुर जो अभी दुसरे राज्य में फसे हुए हैं और अपना राज्य महाराष्ट्र लौटना चाहते हैं वो इस फॉर्म को भर सकते हैं. तो आप Maharashtra Pravasi Registration Form 2020 को इसके ऑफिसियल साईट से भर सकते हैं जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है. इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने नोडल ऑफिसर तैनात किये हैं जो मजदूरों के आने और जाने का ध्यान रखेंगे.

महाराष्ट्र के बहुत सारे प्रवासी मजदुर Covid19 (Coronavirus) के कारन दुसरे राज्य में फसे हुए हैं. वे जल्द से जल्द अपने घर को लौटना चाहते हैं. और इसी में मदद के लिए ये पोस्ट आप सभी के लिए लिखी गयी है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें इसका पूर्ण जानकारी और स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस निचे शेयर किया गया है.

Maharashtra Pravasi Registration Form 2020

जैसा की आप सभी जानते हैं कि लॉक डाउन को तीसरी बार २ सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है और अब ये १७ मई तक है. तो ऐसे में जो भी मजदुर हैं वो जल्द जसे जल्द अपने घर लौटना चाहते हैं. सरकार भी इसमें सभी की मदद कर रहे हैं और श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही है प्रतिदिन दुसरे स्टेट के लिए. इस लॉक डाउन में जो सबसे ज्यादा प्रभाबित हुए हैं वो हैं प्रवासी मजदुर जो खाते कमाते थे. लेकिन अभी उनका कोई इनकम नहीं हो रहा है और उनका खर्चा हो रहा है जिसके कारन वे परेशान हैं और जल्द से जल्द घर लौटना चाहते हैं.

तो Maharashtra Pravasi Registration Form 2020 आप किस तरह भर सकते हैं उसके बारे में निचे आप सभी को बताया गया है.

प्रवासी मजदुर को उनके घर वापस लाने के लिए योजना चलाई जा रही है और इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है. सरकार ने ऑफिसियल नोटिस जारी कर दिया है और अब आप इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है यदि आप भी अपना घर लौटना चाहते हैं.

महाराष्ट्र प्रवासी मजदुर रजिस्ट्रेशन जानकारी

GovernmentMaharashtra Government
StateMaharashtra
Higher AuthorityMinistry of Home Affairs
Type of RegistrationOnline mode
BeneficiariesPravasi Majdur aur Kamgar
ObjectiveDusre Rajy me Fase Huye Maharashtra Ke Log
Official web sitemaharashtra.gov.in

Maharashtra Pravasi Majdur Registration & HelpLine Number

तो आइये जानते हैं की महाराष्ट्र प्रवासी मजदुर और छात्र अपने घर वापस कैसे लौट सकते हैं और इसके लिए उन्हें क्या करना होगा. सभी फसे हुए लोगों के लिए सरकार ने रजिस्ट्रेशन चालू कर दिया है. फिर लिस्ट बनाकर उन्हें जल्द ही अपने घर लौटा दिया जायेगा ट्रेन के माध्यम से. तो यदि आप भी अपने घर वापस आना चाहते हैं तो इसके ऑनलाइन फॉर्म को जरुर भर लें.

महाराष्ट्र यात्रा के लिए पंजीकरण कौन कर सकता है?

  • प्रवासी मजदूर (Migrant Worker)
  • विद्यार्थी (Student)
  • पर्यटक ( Tourist)
  • अन्य पेशेवर ( other Professional)

महाराष्ट्र मजदुर पंजीकरण सेवा के लिए प्रोटोकॉल

  • चलने से पहले ट्रेनों और बसों को को स्वच्छ किया जाएगा|
  • यात्रा से पहले स्क्रीनिंग की जाएगी|
  • यात्रा करते समय सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा|
  • आपको मास्क पहनना होगा और अपनी हाइजीन का ध्यान रखना होगा|
  • आपके पहुंचने के बाद 14 दिनों के लिए घर में संगरोध कर दिया जाएगा|
  • यदि आप नियमों का पालन नहीं करते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी|

महाराष्ट्र प्रवासी रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें?

तो यदि आप इस फॉर्म को भरना चाहते हैं तो निचे स्टेप बाई स्टेप जानकारी शेयर की गयी है और उसके बाद डायरेक्ट लिंक दिया गया है जहाँ से आप इस फॉर्म को भर सकते हैं.

  • सबसे पहले इसके ऑफिसियल साईट https://covid-19.maharashtra.gov.in/ पर विजिट करें.
  • इसके बाद होम पेज पर ”Register Online for Migrant Workers” के लिंक पर क्लिक करने.
  • अभ यहाँ पर पूछी गयी जानकारी को भरें.
  • अपना मोबाइल नंबर और पता इंटर करें.
  • सभी डिटेल सही सही भरने के बाद सबमिट कर दें.

Official Site >> https://covid19.mhpolice.in/

राज्य का नामवेबसाइट लिंक
दिल्लीCLICK HERE
आंध्र प्रदेशजल्द ही जारी किया जायेगा
हरियाणायहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
उत्तर प्रदेशयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
बिहारयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
केरलायहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
राजस्थानयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
चंडीगढ़यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
अरुणाचल प्रदेशयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
ओडिशायहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
उत्तराखंडयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
हिमाचल प्रदेशयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
वेस्ट बंगालयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
असमयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
छत्तीसगढ़यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
गुजरातयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
गोवायहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
झारखण्डयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
कर्नाटकयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
मध्यप्रदेशयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
महाराष्ट्रयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
मणिपुर1800-345-3818 & यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
मिजोरमजल्द जारी किया जायेगा
पंजाबयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
तेलंगानायहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
तमिलनाडूयहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
जम्मू और कश्मीरमजदुर – यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
छात्र – यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें

MAHA प्रवासी श्रमिकों पर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q.1 मैं महाराष्ट्र से हूं और दूसरे राज्य में फंस गया हूं, जब मैं वापस आ सकूंगा?

उत्तर:- यदि आप अपने राज्य में वापस आना चाहते हैं तो आप अपने नोडल अधिकारी से संपर्क करेंगे।

Q.2 महाराष्ट्र प्रवासी श्रमिकों के पंजीकरण के लिए हमें किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

उत्तर:- महाराष्ट्र प्रवासी श्रमिकों के लिए पंजीकरण करने के लिए आपको वर्तमान पता, गंतव्य पता और अन्य विवरणों की आवश्यकता होगी।

Q.3 अपने राज्य में पहुँचने के बाद मैं कितने दिनों तक क्वारेंटाइन में रहूँगा?

उत्तर:- अपने गंतव्य तक पहुंचने के बाद आप 14 दिनों के लिए घर से बाहर रहेंगे।

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

2 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

2 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

2 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

2 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

2 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

2 months ago