Hindi Jankari

कोरोना काल मे घर बैठे कमाई के 5 आसान तरीकें, आप भी उठा सकते हैं फायदा

Five Ways To Earn While Staying At Home :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी इस कोरोना काल मे नौकरी छीन जाने से या रोजगार ठप होने से पैसों की किल्लत झेल रहे हैं, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद सावित हो सकता हैं| जैसा की आप सभी जानते होंगे की भारत में लॉकडाउन के बाद कई ऐसे छोटे-बड़े व्यापार-धंधे हैं, जो बंद हो चुके हैं या फिर बदहाली के दौरा से गुजर रहे हैं| भारत के कई ऐसे कंपनी है जो नुकसान को देखते हुए कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है|

इस कोरोना संकट मे नई नौकरी की तलाश करना बहुत मुश्किल भरा काम हो सकता है, सरकारी नौकरी के लिए भी भर्तियाँ ना के बराबर हैं| नौकरी जाने के बाद सभी बेरोजगार होकर निराश बैठ गए हैं| इन सब को देखते हुए हमने कुछ ऐसे तरिके बताए हैं, जिसके जरिए आप अपनी स्किल को डेवलप करके रोजगार के नए अवसर सृजन कर सकते हैं| यदि आपके पास टैलेंट हैं तो आप घर बैठे ही अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं| आइए अब जानते हैं ऐसे कौन से तरिके हैं जिससे आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं|

5 Ways to Make Money Online

हमने निचे इस कोरोना काल मे घर बैठे कमाई करने के लिए पाँच आसान तरीकों के बारे मे जानकारी प्रदान की हैं| यह सभी तरिके बेहद आसन है और इसमें आपको थोड़ी सी हुनर की जरुरत पड़ेगी, आप अपने अनुभव के साथ इन तरीकों से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं :-

1. Freelance मे आजमाएं अपना हुनर

  • घर से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका फ्रीलांसरों के रूप में अन्य लोगों के लिए काम करना है|
  • ऑनलाइन अनगिनत वेबसाइटें हैं जो लोगों को उनके कौशल और अनुभव के अनुसार फ्रीलांस काम करने की अनुमति देती हैं|
  • आप ऐसी वेबसाइट चुन सकते हैं जो फ्रीलांसरों को मौका देती हैं|
  • आपको पेमेंट अकाउंट सेट करना होगा और प्रासंगिक कौशल, अनुभव और अन्य विवरणों के साथ एक प्रोफ़ाइल बनाना होगा|

ये भी देखें :- अपने घर की छत से करें लाखों की कमाई, बस करना होगा यह काम

2 . Translate अनुवाद करने पर मिलेगी अच्छी कीमत

  • आप ऐसे ग्राहकों, एग्रीगेटर प्लेटफार्मों या छोटे व्यवसायों की तलाश करें जो आपको आपकी इस कौशल की कीमत दे सकते हैं|
  • किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए आपको भुगतान भी किया जा सकता है|
  • आपको किसी दस्तावेज़ या सामग्री का दूसरी भाषा में अनुवाद करने, छोटे उद्यमों के लिए एक लेखा सेवा, आदि की मदद करने या किसी रिकॉर्डिंग को प्रसारित करने के लिए भुगतान किया जा सकता है|
  • दूरस्थ कार्यालय सहायक बनकर छोटे व्यवसायों के लिए भी सेवाएं प्रदान की जा सकती हैं।

3. अपने Skill Development से कमाएं ऑनलाइन पैसे

  • आप घर बैठ काम कर सकते हैं और अपने कौशल की मदद से पैसे कमा सकते हैं|
  • अपने स्किल की एक सूची लिखें जहां आप अनुभवहीन कर्मचारी से बेहतर हैं|
  • आप इस समय अपने ज्ञान का उपयोग कर सकते हैं|
  • आप कई ऑनलाइन प्लेटफार्मों के माध्यम से एक गुरु, सलाहकार या शिक्षक के रूप में अपनी विशेषज्ञता साझा कर सकते हैं|
  • आप इसमें समय-समय पर या प्रति घंटे के आधार पर काम कर सकते हैं|
  • यदि आप किसी भी क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं, तो आप उन लोगों के लिए कोचिंग कक्षाएं या प्रशिक्षण कक्षाएं दे सकते हैं जिनके पास स्किल की कमी है|

ये भी देखें :- पोस्ट ऑफिस के साथ 5000 रुपये मे शुरू करें बिज़नस, हर महीने होगी बंपर कमाई

4. Photography के जरिए करें कमाई

  • यदि आप फोटोग्राफी पसंद करते हैं, तो आप ‘PhotoBazaar’ जैसी स्टॉक फोटो साइटों पर उच्च-गुणवत्ता वाले चित्र अपलोड कर सकते हैं|
  • जब कोई इन चित्रों को डाउनलोड करता है तो आपको भुगतान किया जाता है|
  • वहीं, अगर आपको वीडियो बनाना पसंद है, तो ‘YouTube’ जैसे प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं|
  • यदि आप एक लेखक या ब्लॉगर हैं, तो आप ‘मीडियम’ जैसे प्लेटफ़ॉर्म की मदद से रीडरशिप बन सकते हैं|
  • आज के समय में सोशल मीडिया का प्रभाव बनकर भी कमाई की जा सकती है, यह विज्ञापन, प्रायोजित पदों और ब्रांड एंबेसडरशिप के माध्यम से अर्जित किया जाता है|

5. Online Cooking क्लास से घर बैठे कमाएं

  • देश मे इस समय लोग घरों में बैठकर रसोई में नए-नए प्रयोग कर रहे हैं|
  • लोग अपने घरों में चाट-पकौड़ी बनाकर रेस्तरां या स्ट्रीट फूड का आनंद ले रहे हैं|
  • ऐसी स्थिति में, अधिकांश लोग इंटरनेट और YouTube से नए व्यंजन बनाना सीख रहे हैं|
  • यदि आपके हाथ में यह कला का हुनर है, तो आप ऑनलाइन कुकिंग क्लास शुरू करके लोगों को जायके से परिचित कराकर पैसे कमा सकते हैं।|
  • आप YouTube पर खाना पकाने के अच्छे वीडियो डाल सकते हैं, जिससे आप बहुत पैसा कमा सकते हैं|

ये भी देखें :- खाली जमीन हैं तो Mobile Tower लगाकर करें अच्छी कमाई, ऐसे करें आवेदन

इन Digital Platform के जरिए भी कर सकते हैं अच्छी कमाई

अब लोग अपने कामों को आसन करने के लिए हर चीज इन्टरनेट पर ढूंडते हैं, सभी कामे ऑनलाइन ही की जा रही हैं| इसी मे Digital Platform भी युवा पीढी के बिच काफी फैला हुआ है और इसे कमाई का एक जरिया भी बना दिया गया हैं| आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही डिजिटल प्लेटफार्म के बारे मे जहाँ आप अपने स्किल से कमाई कर सकते हैं :-

1. Graphic Designer

Linked-in पर ऐसे लोगों के लिए अक्सर एक रिक्ति होती है, ऐसे लोग पूर्णकालिक और फ्रीलांसिंग के रूप में बहुत मांग में हैं| इस क्षेत्र में रोजगार के अपार अवसर हैं|

2. Social Media Marketing Consultant

वर्तमान युग में, सोशल मीडिया राजस्व का एक प्रमुख स्रोत बन गया है और कंपनियां भी इसे अच्छी तरह से मानती हैं| कंपनियों को खुद को और अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक सोशल मीडिया मार्केटिंग सलाहकार की आवश्यकता होती है| अगर आप यह काम कर सकते हैं तो यह क्षेत्र आपके लिए बेहतर है|

3. Instagram Marketing

यह कमाई का एक बेहतर तरीका है, अगर आपके पास फोटो और वीडियो के क्षेत्र में अच्छी प्रतिभा है, तो आपको कई कंपनियों के इंस्टाग्राम फीड भरने का प्रस्ताव मिल सकता है|

4. Information Technology Specialist

लगभग हर कॉर्पोरेट कार्यालय को एक आईटी विशेषज्ञ की आवश्यकता होती है| थोड़े से प्रशिक्षण से भी आप काम शुरू कर सकते हैं| ऐसे लोग अच्छा काम करके पार्ट-टाइम कमा सकते हैं|

ये भी देखें :- 2 लाख के साथ कोरोना काल में करें ये काम, हर महीने 1 लाख की हो सकती है कमाई

आप इन तरीकों से सभी तरीकों से घर बैठे ही अपने अनुभव और कौशल से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं| आपको इन सब कामों मे थोड़ी सी राशी खर्च करनी पड़ सकती हैं, लेकिन यह सभी काम घर बैठे कमाई करने के लिए अच्छा है| यदि आपको ऊपर बताए गए किसी भी तरीकों को लेकर कोई सवाल हैं, तो उसे आप निचे कमेंट सेक्शन मे पूछ सकते हैं|

Leave a Comment