Bhavantar Bhugtan Yojana Registration :- मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य के किसानों के लिए एक भावांतर भुगतान योजना लेकर आई हैं, इस योजना के अंतर्गत किसानों को उनकी फसलों का सही लाभ पहुचाने के लिए शुरुआत की गई हैं| मध्य प्रदेश सरकार राज्य के सभी किसानों के बैंक खातों मे बिक्री मूल्य और लाभकारी मूल्य के बिच के अंतर का भुगतान करेगी| इस साल भी बहुत सारी फसलों की बिक्री संकट मे बना हुआ हैं, इसलिए राज्य सरकार खरीफ फसलों के लिए इस योजना को फिर से शुरू करने जा रही है| इस योजना की पुरी जानकारी इस पोस्ट मे दी गई हैं, और ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके बारे मे भी स्टेप वाई स्टेप तरीका निचे शेयर किया गया हैं|
मध्य प्रदेश मे यदि वहां के किसानों द्वारा खरीफ फसलों को बाजार मे न्यूनतम समर्थन मूल्यों (MSP) की तुलना में कम कीमत पर बेचा जा रहा है, तो वे सभी किसान अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए भावांतर भुगतान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| इस साल भी ऑनलाइन बुकिंग 28 जुलाई से शुरू होने जा रही हैं और 31 अगस्त 2020 तक जारी रहेगी| अब जिन मध्य प्रदेश किसानों को अपने नुकसान की भरपाई करनी हैं, वे जल्द से जल्द इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं|
भावांतर भुगतान योजना के बारे मे पुरी जानकारी इस पोस्ट मे शेयर की गई हैं| आज हम आपको इस योजना से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,पात्रता ,दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है| तो यदि आप भी इस योजना के बारे मे पुरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें|
एमपी भावांतर भुगतान योजना रजिस्ट्रेशन
मध्य प्रदेश सरकार ई – उपार्जन के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भावांतर भुगतान योजना के लिए किसानों से ऑनलाइन पंजीकरण आमंत्रित कर रही है| राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे सभी ई उपार्जन के ऑफिसियल वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/ से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| मध्य प्रदेश भावांतर भुगतान योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को लाभ सीधे लाभार्थिओं के बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर किया जाएगा| इसलिए आवेदन करते वक्त आप सभी के पास बैंक अकाउंट होना चाहिये| आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिये|
ई उपार्जन के माध्यम से पिछले 5 वर्षों मे कुल 118.57 लाख किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए निशुल्क पंजीक्रत हुए हैं, जिनमे से 64.35 लाख किसानो से 2415.62 लाख एम्. टी. अनाज खरीदा गया, जिसका रु. 69111 करोड़ का भुगतान किया गया हैं|
भावांतर भुगतान योजना मध्य प्रदेश
भावांतर भुगतान योजना को मध्य प्रदेश सरकार ने पहली बार 2019 मे लगातार गिरते कृषि कीमतों को बनाए रखने के लिए शुरू किया गया था| इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के सभी किसान भाइयों को उनकी फसलों की उचित मूल्य दिलाने के लिए एक अभिनव पहल हैं| सभी किसानों को मंडियो मे बिक्री संकट से उभरने के लिए सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी|
इस भावांतर भुगतान योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य मे हो रही किसानों के समस्याओं और उनके द्वारा किए जा रहे आत्महत्याओं को रोकने के लिए, और उनकी आय मे वृद्धि करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई हैं| भावांतर भुगतान योजना के जरिये किसानों की फसल से सम्बन्धी परेशानी को हल करने के लिए शुरू कीया गया हैं|
भावांतर भुगतान योजना के लाभ
- इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के किसानों को प्रदान किया जाएगा|
- भावांतर भुगतान योजना के तहत, राज्य के किसानों को बैंक खाते में बिक्री मूल्य और पारिश्रमिक मूल्य के बीच अंतर का भुगतान करेगा| परिणामस्वरूप, उन्हें किसी भी तरह का नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा|
- राज्य के किसानो को सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त करके आसानी से अगले सीजन में फसलों की बुवाई कर सकेंगे, इससे किसानों की आय भी बढ़ेगी|
- इस योजना के तहत, सरकार उन सभी किसानों को पूर्ण मूल्य घाटे (भाव + अंतर) का भुगतान करेगी, जो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे कृषि उपज बेचते समय नुकसान झेलते हैं|
भावांतर भुगतान योजना में शामिल फसलें
- खरीफ फसलों में समर्थन मूल्य पर आने वाली फसलें: धान, उड़द, तुअर और मूंग|
- खरीफ फसलों में भावांतर योजना में फसलें शामिल हैं: – मक्का, सोयाबीन, ज्वार, बाजरा, मूंगफली, तिल और रामतिल|
- राज्य में कपास, मूंग, गेहूं, उड़द, बाजरा, चावल, ज्वार, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का और अरहर सहित 13 फसलों के लिए भावांतर भुगतान योजना शुरू की गई है|
खरीफ की फसल 2020 के समर्थन मूल्य सूची
- सोयाबीन – 3,399 रुपये प्रति क्विंटल (रु 500 / क्विंटल फ्लैट अंतर उपलब्ध होगा)
- ज्वार मालंदी- 2450 रुपये प्रति क्विंटल
- मक्का – 1,700 रुपये प्रति क्विंटल (रु 500 / क्विंटल फ्लैट अंतर उपलब्ध होगा)
- धान – 1750 रुपये प्रति क्विंटल
- धान ग्रेड ए – 1770 रुपये प्रति क्विंटल
- उड़द – 5,600 रुपये प्रति क्विंटल
- बाजरा – 1950 रुपये प्रति क्विंटल
- अरहर – 5675 रुपये प्रति क्विंटल
- कपास मध्यम रेसा – 5150 रुपये प्रति क्विंटल (रु 500 / क्विंटल फ्लैट भावान्तर उपलब्ध होगा)
- कपास लंबी दौड़ – रु। 5450 प्रति क्विंटल (रु 500 / क्विंटल फ्लैट भावान्तर)
- ज्वार हाइब्रिड – 2430 रुपये प्रति क्विंटल
- मोल – 5,675 रुपये प्रति क्विंटल
- तुअर – 5675 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंग – 6,975 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली – 4,890 रुपये प्रति क्विंटल
- रामतिल – 5,877 रुपये प्रति क्विंटल
रबी की फसल 2020 के समर्थन मूल्य सूची
- लहसुन – 3200 रुपए प्रति क्विंटल (अनुमानित)
- सरसों – 4,000 रुपए प्रति क्विंटल
- प्याज – 8 रुपए प्रति किलो (अनुमानित)
- तुअर मॉडल रेट = 3860 रु/ कुंतल (1 से 30 अप्रैल 2018 के लिए )
- चना – 4,400 रुपए प्रति क्विंटल
- मसूर – 4,250 रुपए प्रति क्विंटल
- गेहूं का समर्थन मूल्य = 2000 रुपए/ क्विंटल
किसान पंजीयन के लिए आवश्यक निर्देश:
- किसान अपना पंजीयन आधार नंबर एवं समग्र आई डी के आधार पर कर सकते है|
- पंजीयन के लिए आधार अथवा समग्र आई डी का होना अनिवार्य है |
- यदि किसान के पास आधार नं और समग्र आई डी दोनों उपलब्ध नहीं है, तो कृपया नजदीकी ग्राम पंचायत से संपर्क करें|
- किसान अपनी परिवार समग्र आई डी से सदस्य समग्र आई डी खोज सकते है|
- बैंक खाता क्रमांक पासबुक मे से देख कर सही प्रविष्ट करें|
- यदि आधार नंबर लोड नहीं हो रहा हो तो समग्र आई डी से अपना पंजीयन करें|
- पंजीयन के पश्चात् पावती प्रिंट करें तथा खरीदी के समय पावती ले जाना अनिवार्य है|
- पंजीयन के लिए मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है|
भावांतर भुगतान योजना के दस्तावेज़:
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- सिकमी / पट्टा भूमि के लोन पासबुक
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
भावांतर भुगतान योजना 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
जो भी किसान भावांतर भुगतान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे सभी सभी सबसे पहले ई उपार्जन के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| ऑनलाइन आवेदन की पुरी प्रक्रिया निचे शेयर की गई हैं :-
- सबसे पहले ई उपार्जन के ऑफिसियल वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/ पर विजिट करें|
- इसके होम पेज पर “खरीफ 20-21” के आप्शन पर क्लिक करें|
- इस आप्शन पर क्लिक करते ही, आपके सामने “खरीफ़ उपार्जन वर्ष 2020-21 हेतु किसान पंजीयन आवेदन” के लिंक पर क्लिक कर दें|
- इस आप्शन क्लिक करते ही आप एक दुसरे पेज पर चले जाओगे|
- वहां आपको पंजीकरण का प्रकार चुने , आधार नंबर और कैप्चा कोड भरे और फिर पंजीयन करे के बटन पर क्लिक करना होगा|
- इसके बाद आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा, जिसमे आपको पुरी जानकारी भरनी हैं|
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा|
इस प्रकार आप सभी भावांतर भुगतान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| यदि आपको अभी भी इस योजना के सम्बन्ध मे किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिये तो उसे आप निचे कमेंट कर के पूछ सकते हैं|
सर आपसे एक रिक्वेस्ट करना चाहता हूं प्रधानमंत्री आवास योजना का अभी तक कोई लाभ नहीं मिला है 2018 2019 मैं डाक्यूमेंट्स लगा चुका था उनका कोई अमिता का जवाब नहीं मिला है सर बताइए मैं क्या करूं गरीब लोगों की मदद कौन करेगा बताइए
सर मैं मध्य प्रदेश से हूं
Sir jaise offline karna hai to ye panjiyan kaha hoga or kaise hoga
पिछले 2018 की सोयाबीन की 500 भवांतर की राशि आज तक खातों में नहीं पहुंची है।
Posua pataniya