Scholarships

MSCE पुणे स्कालरशिप रिजल्ट 2020 | यहाँ से देखें कक्षा 5वीं एवं 8वीं स्कालरशिप मेरिट लिस्ट

MSCE Pune Scholarship Result 2020 :- नमस्कार दोस्तों, MSCE पुणे स्कालरशिप एग्जाम का रिजल्ट अगस्त के पहले सप्ताह मे जारी होने वाली हैं, जितने भी कक्षा 5वीं एवं 8वीं के छात्र इस एग्जाम शामिल थे वे बहुत जल्द ही अपना रिजल्ट की जाँच कर सकते हैं| महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद ने यह स्कालरशिप एग्जाम कक्षा 5वीं एवं 8वीं के छात्रों के लिए 16 फरवरी 2020 को आयोजित की थी| इसका रिजल्ट और मेरिट लिस्ट लॉकडाउन के कारण जारी करने मे देरी हो गई थी, लेकिन अब MSCE ने रिजल्ट जारी करने की पुरी तैयारी कर ली हैं| उम्मीद की जा रही हैं की MSCE पुणे स्कालरशिप का रिजल्ट अगस्त के पहले सप्ताह मे जारी कर दिया जाएगा|

महाराष्ट्रा के वे छात्र जिन्होंने प्री अपर प्राइमरी स्कॉलरशिप एग्जामिनेशन (पीयूपी) – 5 वीं कक्षा और प्री सेकेंडरी स्कॉलरशिप परीक्षा (पीएसपी) – 8 वीं में भाग लिया है, वे बहुत जल्द ही स्कॉलरशिप परीक्षा में मेरिट सूची में मार्क्स के साथ अपना नाम जांच सकते हैं| महाराष्ट्र कक्षा 5 वीं और 8 वीं स्कॉलरशिप मेरिट सूची 2020 पीडीएफ फाइल में प्रकाशित की जाएगी| आप सभी छात्रों के लिए हमने इस पोस्ट मे माध्यम से रिजल्ट और मेरिट लिस्ट देखने के लिए सीधा लिंक प्रदान किया हैं|

महाराष्ट्रा MSCE स्कालरशिप रिजल्ट डेट 2020

जैसा की हमने आपको ऊपर भी बताया की महाराष्ट्र राज्य में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस मामलों के कारण महाराष्ट्र स्कालरशिप एग्जाम रिजल्ट 2020 में देरी हुई है| अभी भी महाराष्ट्र में Covid-19 के सक्रिय मामलों की संख्या सबसे अधिक है| लेकिन अब महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद ने एक आधिकारिक सूचना जारी करके जानकारी दी है की इसका रिजल्ट अगस्त के पहले सप्ताह मे जारी कर दिया जाएगा|

यह रिजल्ट MSCE के ऑफिसियल वेबसाइट www.mscepune.in पर जारी किया जाएगा| MSCE की ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी हो जाने के बाद अपने अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं| यदि आप इस परीक्षा मे सफल होते हैं और मेरिट सूची मे शामिल हैं, तो आपको स्कालरशिप प्रदान किया जाएगा|

अगर हम पिछले साल की महाराष्ट्रा MSCE स्कालरशिप रिजल्ट डेट की बात करें तो, महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन ने पुणे ने 17 मई 2020 को कक्षा V & VII छात्रवृत्ति परिणाम घोषित किया था|पिछले साल इस परीक्षा मे कुल 20.59% छात्र सफल हुए थें, इस बार रिजल्ट मे और बेहतर होने की उम्मीद हैं|

MSCE स्कालरशिप रिजल्ट 2020 कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं

प्राधिकरण का नाममहाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद, पुणे
परीक्षा का प्रकारस्कालरशिप परीक्षा
कक्षा कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं
स्कालरशिप परीक्षापूर्व उच्च प्राथमिक छात्रवृत्ति परीक्षा (पीयूपी) – 5 वीं कक्षा
पूर्व माध्यमिक छात्रवृत्ति परीक्षा (PSP) – 8 वीं कक्षा
परीक्षा की तिथि 16 फरवरी 2020
रिजल्ट डेट अगस्त 2020 का पहला सप्ताह
ऑफिसियल वेबसाइटwww.mscepune.in,  www.puppss.mscescholarshipexam.in.

महाराष्ट्र स्कालरशिप कक्षा 5वीं एवं 8वीं 2020 मेरिट लिस्ट

महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद, पुणे बहुत जल्द ही स्कालरशिप कक्षा 5वीं एवं 8वीं 2020 मेरिट लिस्ट अपडेट करेगा| इस परीक्षा मे शामिल कक्षा 5वीं एवं 8वीं के छात्र मेरिट लिस्ट मे अपना नाम की जांच करने के लिए बहुत उत्साहित हैं|

महाराष्ट्र स्कालरशिप परीक्षा मे शामिल छात्र MSCE की ऑफिसियल वेबसाइट www.mscepune.in और www.puppss.mscescholarshipexex.in से देख सकते हैं|

MSCE स्कालरशिप एग्जाम फाइनल Answer Key 2020

जो भी छात्र इस स्कालरशिप परीक्षा मे शामिल थे वे सभी रिजल्ट जारी होने पहले मे फाइनल उतर कुंजी की मदद से अपने रिजल्ट के बारे मे अंदाजा लगा सकते हैं| यदी आपका एग्जाम अच्छा गया होगा तो इस परीक्षा मे जरुर सफल होंगे, इसलिए रिजल्ट जारी होने से पहले उतर कुंजी से अपना आंसर शीट का मिलन जरुर करें|

MSCE ने प्री अपर प्राइमरी स्कॉलरशिप परीक्षा कक्षा 5वीं (PUP) 2020 और MSCE पुणे प्री सेकेंडरी छात्रवृत्ति परीक्षा कक्षा 8वीं (PSS) अंतिम उत्तर कुंजी परीक्षा के 2 सप्ताह के बाद जारी की थी| हमने निचे फाइनल उत्तर कुंजी 2020 का सीधा लिंक भी जोड़ा है|

Download Maharashtra Class 5th Scholarship Final Answer Key 2020

Download Maharashtra Class 8th scholarship Final Answer Key 2020

MSCE पुणे स्कॉलरशिप रिजल्ट 2020 Direct Link

आप सभी महाराष्ट्रा के छात्र जो इस स्कालरशिप परीक्षा मे शामिल थे वे रिजल्ट जारी हो जाने के बाद निचे दी गई डायरेक्ट लिंक की मदद से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं| रिजल्ट चेक करने के लिए आप अपने रोल नंबर का उपयोग कर सकते हैं|

लिंक 1www.mscepune.in
लिंक 2www.puppss.mscescholarshipexam.in

यदि आपके मन मे अभी भी MSCE पुणे स्कालरशिप रिजल्ट और मेरिट लिस्ट 2020 से जुड़ी कोई सवाल हैं, तो उसे आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं| सभी प्रकार की रिजल्ट और मेरिट लिस्ट के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर जरुर विजिट करें|

Leave a Comment