Magadh University Part 3 Practical Exam Date Sheet 2020 :- नमस्कार दोस्तों, मगध यूनिवर्सिटी, गया ने ग्रेजुएशन पार्ट 3 प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट शीट और टाइम टेबल ऑनलाइन जारी कर दिया हैं| मगध यूनिवर्सिटी ने शैक्षिक वर्ष 20217-20 में पढ़ रहे पार्ट 3 छात्रों के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करने जा रहा हैं| जिसके लिए मगध यूनिवर्सिटी अब बहुत ही जल्द डेट शीट और टाइम टेबल जारी करेगा| MU द्वारा जारी की गई खबरों के अनुसार BA और B.Sc Honours के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा नवम्बर 2020 में आयोजित की जाएगी| यदि आप भी इस बार मगध यूनिवर्सिटी के Part 3 Practical Exam 2020 में शामिल होने वाले हैं, तो निचे से डेट शीट और टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं|
मगध यूनिवर्सिटी ने Part 3 Practical Exam Date Sheet 2020 अपने ऑफिसियल वेबसाइट @magadhuniversity.in पर जारी किया है, जिसे सभी छात्र इस पोस्ट में दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं| मगध यूनिवर्सिटी जब भी अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट शीट और टाइम टेबल जारी करती हैं, हम उसकी पुरी जानकारी यह इस पोस्ट में देंगे| इसके अलावा हम आपको इस पोस्ट में MU Part 3 Practical Exam Date Sheet 2020 के बारे में पूरा विवरण प्रदान करेंगे|
Latest Update :- मगध यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई नवनीतम ख़बरों के अनुसार Part 3 Practical Exam 2020 नवम्बर 2020 से शुरू होने की उम्मीद हैं| जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे निचे दिए गए लिंक का उपयोग कर Date Sheet / Time Table ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|
Magadh University Part 3 Practical Exam Date Sheet 2020
मगध यूनिवर्सिटी (MU) के जिन भी उम्मीदवारों ने पार्ट 3 परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर दिया हैं, तो अब आप इसके प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं| मगध यूनिवर्सिटी पार्ट 3 प्रैक्टिकल परीक्षा 2020 (ऑनर्स / सब्सिडियरी / जनरल / वोकेशनल) सत्र 2017-20 के लिए नवंबर 2020 से आयोजित करने जा रही हैं| यह सभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं घरेलु परीक्षा केन्द्रों पर ही आयोजित की जाएगी|
यदि आपने भी Magadh University Part 3 Practical Exam 2020 के लिए फॉर्म भरा हैं, तो आपको प्रैक्टिकल परीक्षा 2020 में शामिल होने के लिए अपने संबंधित कॉलेज का दौरा करना होगा| आप अपने कॉलेज में ही यह प्रैक्टिकल परीक्षा दे सकते हैं| मगध यूनिवर्सिटी यह प्रैक्टिकल परीक्षा नवंबर 2020 से शुरू करेगा और नवंबर 2020 को समाप्त|
MU Part 3 Exam Practical Date Sheet 2020 Details
यूनिवर्सिटी का नाम | मगध यूनिवर्सिटी (MU) |
परीक्षा का नाम | ग्रेजुएशन पार्ट 3 प्रैक्टिकल परीक्षा 2020 |
कोर्स का नाम | BA BSC BCOM |
शैक्षिक सत्र | 2017-20 |
परीक्षा की तारीख | नवम्बर 2020 – नवम्बर 2020 |
डेट शीट जारी होने की तिथि | Update Soon |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.magadhuniversity.in |
Magadh University BA BSc BCom Part 3 Practical Exam Dates
मगध यूनिवर्सिटी पार्ट 3 प्रैक्टिकल परीक्षा 2020 की डेट शीत इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं| मगध यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन पार्ट 3 प्रैक्टिकल परीक्षा नवम्बर 2020 से आयोजित करने जा रही हैं| आप सभी छात्र निचे Part 3 Practical Exam की पुरी डेट शीट देख सकते हैं| हमने यहाँ MU के ऑफिसियल वेबसाइट से पार्ट 3 प्रैक्टिकल परीक्षा डेट शीट डाउनलोड करने की पुरी प्रक्रीया भी साझा की हैं|
Events | Important Dates |
मगध यूनिवर्सिटी पार्ट 3 प्रैक्टिकल परीक्षा 2020 की शुरुआत | नवम्बर 2020 |
मगध यूनिवर्सिटी पार्ट 3 प्रैक्टिकल परीक्षा 2020 की अंतिम तिथि | नवम्बर 2020 |
Steps To Download MU Part 3 Practical Exam Date Sheet 2020
जो भी उम्मीदवार मगध यूनिवर्सिटी पार्ट 3 प्रैक्टिकल परीक्षा कार्यक्रम 2020 डाउनलोड करना चाहते हैं, वे निचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं :-
- सबसे पहले आप मगध यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट यानी magadhuniversity.in पर जाएं|
- इसके होम पेज पर “Examination Tab” पर क्लिक करें|
- अब वहां से प्रैक्टिकल परीक्षा तिथि पत्र 2020 पर क्लिक करें|
- इसके बाद “Date Sheet Of Part 3 Practical Exam 2020” के लिंक पर क्लिक करें|
- MU पार्ट 3 परीक्षा तिथि पत्र 2020 के साथ एक पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा|
- अब आप डेट शीट देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं|
Important Links For Part 3 Practical Exam Date Sheet 2020
MU Part 3 Practical Exam Date Sheet 2020 | Click Here |
Official website | Click Here |
About Magadh University
मगध विश्वविद्यालय बिहार के बोधगया में स्थित है। विश्वविद्यालय विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी और वाणिज्य के संकायों में उच्च शिक्षा और अनुसंधान के लिए सुविधाएं प्रदान करता है। यह बिहार का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है जो बोधि वृक्ष की आध्यात्मिक हवा का आनंद लेने वाले 460 एकड़ भूमि के विशाल परिसर में स्थित है, जिसमें भगवान बुद्ध प्रबुद्ध थे। इसने 2 मार्च 1962 से दो घटक कॉलेजों, 32 संबद्ध कॉलेजों और सात स्नातकोत्तर विभागों के साथ काम करना शुरू कर दिया। विश्वविद्यालय के अंतर्गत दो सरकारी मेडिकल कॉलेज, दो निजी इंजीनियरिंग कॉलेज, एक निजी डेंटल कॉलेज और तीन लॉ कॉलेज हैं।
- पता:
- मगध विश्वविद्यालय, गया, बोधगया, बिहार 824234
- फोन नंबर: 0631-2200490
- फैक्स नंबर: 0631-2200572