Earn More Than FD: नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की शेयर बाजार (Stock Marekt) अभी के समय में बहुत निचले स्तर पर है ऐसे में आप सभी के पास एक बेहतरीन मौका है की आप फिक्स्ड डिपाजिट से भी अधिक पैसा कमा सकें. आपको पता होगा की सेंसेक्स अभी चार महीने की गिरावट के साथ लगभग 10 प्रतिशत गिर चूका है. तो अब जैसे जैसे अर्थव्यवस्था सुधरेगी इसमें भी सुधार होगा और ये आपको अच्छा मुनाफा दे सकता हैं.
अभी के समय में बहुत सारे लोग ज्यादा रिटर्न के चक्कर में शेयर बाजार (Stock Marekt) की तरफ आकर्षित होते हैं, लेकिन जैसा की आप सभी जानते हैं कि शेयर बाजार (Stock Marekt) पैसा इन्वेस्ट करने पर एक रिस्क भी होता है. ऐसे में आप डायरेक्टली इसमें इन्वेस्ट न करके म्यूचुअल फंड (Best Mutual Funds) में पैसा लगा सकते हैं. आपको पता होगा की म्यूचुअल फंड (Best Mutual Funds) भी अपना पैसा शेयर बाजार में ही लगता है लेकिन इसके लिए उनके पास एक्सपर्ट होता है जो काफी सोच समझकर बाजार के अनुसार पैसा लगाते हैं. ऐसे में आपका रिस्क कम हो जाता है.
यहाँ पर निवेश से पहले आपको क्लियर होना चाहिए की आपका मकसद क्या है या फिर आप इस निवेश से क्या करना चाहते हैं और आप कितना निवेश कर सकते हैं और कितने समय तक. अगर आप एक दो साल के लिए करना चाहते हैं तो उसके लिए दुसरे म्यूच्यूअल फण्ड हैं और 5, 7, 10 साल या और अधिक समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए भी दुसरे म्यूच्यूअल फंड्स हैं.
यदि आप कम समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं आप डेट फंड या लिक्विड फंड चुन सकते हैं और लंबी अवधि के लिए निवेश कर रहे हैं, तो फिर आपके लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड सही रहेंगे.
मनीकंट्रोल पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, स्मॉलकैप इक्विटी म्युचूअल फंड्स निचे पिछले एक महीने में दस प्रतिशत से ज्यादा रेतुर्न दिया है जबकि यदि आप यही पैसा FD में लगते तो ये सिर्फ 5 प्रतिशत सालाना होता.
तो यदि आप इसमें इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो सिस्टेमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी ) का उपयोग कर आप म्यूचुअल फंड स्कीमों में नियमित निवेश कर सकते हैं. एक्सपर्ट इसे सबसे अच्छा आप्शन मानते हैं.
आपको एसआईपी करने के लिए एक माध्यम की जरुरत होगी और ऐसे समय में Groww या Paytm Money एप्प काम आ सकता हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको एप्प को डाउनलोड करना होगा और उस पर अकाउंट बनाकर KYC करना होगा और तब जाकर आप इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरुरुत होगी.
इसके अलावा केवाईसी दस्तावेजों के साथ कैंसल किए हुए चेक की प्रति को लगाने की जरूरत पड़ती है. इसके बाद निवेशक को अपने बैंक खाते में लॉग-इन करने की जरूरत पड़ेगी. फिर वे ‘बिलर’ के तौर पर म्यूचुअल फंड को जोड़ सकते हैं. एसआईपी इंस्ट्रक्शन को इनेबल करने के लिए यूआरएन की जरूरत होगी.
इस प्रकार आप सभी चीजे सही से कर लेते हैं तो ऑनलाइन म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं. लेकिन इन्वेस्ट करने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च कर लें तभी इसमें पैसा लगायें. ज्याद रिटर्न के चक्कर में अपना पैसा न गवाएं. सही जगह इन्वेस्ट करने और उस से लाभ कमायें.
MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…
UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…
VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…
Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…
जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…
VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…