Mysore University 2nd 4th 6th Semester Result 2020 :- नमस्कार दोस्तों, मैसूर यूनिवर्सिटी ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर UG (BA BSc BCom) कोर्सेज के 2nd 4th 6th सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया हैं| मैसूर यूनिवर्सिटी के जो भी रेगुलर, प्राइवेट और सप्लीमेंट्री छात्र इस सेमेस्टर परीक्षा में शामिल थें, वे अब अपने रिजल्ट का वेट कर रहे हैं| अब मैसूर यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन कोर्सेज के 2nd 4th 6th सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया हैं, जिसे सभी छात्र इस पोस्ट में दिए गए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं|
मैसूर यूनिवर्सिटी बहुत जल्द BA BSc BCom कोर्सेज के 2nd 4th 6th का रिजल्ट ऑनलाइन जारी करेगा| इसके साथ खबर यह भी आ रहा है की परीक्षा नियंत्रक UOM DDE रिजल्ट 2020 मेन, रिवीलेशन और IA मार्क्स शीट भी जारी करेगा| मैसूर यूनिवर्सिटी सारे कोर्सेज का रिजल्ट अपने ऑफिसियल वेबसाइट www.uni-mysore.ac.in पर जारी करेगा| मैसूर यूनिवर्सिटी से विभिन्न सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र इस पोस्ट में दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये अपना रिजल्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|
Mysore University 2nd 4th 6th Sem Result 2020
मैसूर यूनिवर्सिटी (ಮೈಸೂರು ವಿಶ್ವವಿದ್ಯಾಲಯ) हर साल सभी UG और PG कोर्सेज के लिए Even Semester का दूसरा, चौथा, छठा सेमेस्टर का फाइनल एग्जाम आयोजित करता हैं|इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार करते हैं| अभी तक मैसूर यूनिवर्सिटी ने 2nd सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट जारी नहीं किया हैं| UOM के परीक्षा नियंत्रक विशेषज्ञ टीम सभी उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच कर रहा हैं| जैसे ही UOM रिजल्ट जारी करने को तैयार हो जाता हैं, हम उसकी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे|
जैसा की हमने आपको बताया की मैसूर यूनिवर्सिटी ने सितंबर अक्टूबर में Even सेमेस्टर के लिए 2nd 4th 6th Sem का आयोजन किया हैं| इन परीक्षाओं में सभी नियमित, निजी, पूर्व और आपूर्ति छात्र जो एंड सेमेस्टर थ्योरी परीक्षा में शामिल थें, वे सभी बहुत ही जल्द अपने रिजल्ट की जाँच कर सकते हैं| मैसूर यूनिवर्सिटी जैसे ही UG कोर्सेज के 2nd 4th 6th सेमेस्टर रिजल्ट के बारे में आधिकारिक अधिसूचना जारी करता हैं, हम उसकी जानकारी आप सभी को यहाँ देंगे|
Mysore University UG Exam Result 2020
आपको बता दें मैसूर यूनिवर्सिटी में विभिन्न यूजी / पीजी डिप्लोमा और डिस्टेंस एजुकेशन मोड कोर्सेज में दाखिला लेने वाले राष्ट्रीय और प्रवासी नियमित, निजी छात्रों की एक बड़ी संख्या है| इन सभी कोर्सेज के लिए दूसरे, चौथे, छठे सेमेस्टर का एग्जाम का रिजल्ट मैसूर यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा|
यूनिवर्सिटी का नाम | मैसूर यूनिवर्सिटी |
परीक्षा का प्रकार | UG/PG सेमस्टर एग्जाम |
शैक्षिक सत्र | 2020 |
UOM परीक्षा की तारीख | अप्रैल / मई और सितम्बर |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | अक्टूबर / नवम्बर |
आर्टिकल श्रेणी | University Results |
रिजल्ट स्टेटस | बहुत जल्द जारी होगा |
ऑफिसियल वेबसाइट | uni-mysore.ac.in |
Steps To Check Mysore University Result 2020
- सबसे पहले मैसूर यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ|
- अब इसके होम पेज पर “Exam Result” के लिंक पर क्लिक करें|
- अब अपना रिस्पांस कोर्स और सेमेस्टर रिजल्ट लिंक चुनें|
- आवश्यक विवरण जैसे कि रजिस्टर नंबर, रोल नंबर आदि भरें|
- अपनी डिग्री और वर्ष / सेमेस्टर परीक्षा चुनें|
- इसके बाद शो रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें|
- अब आपका रिजल्ट मार्क्स शीट स्क्रीन पर दिखाई देगा|
- आगे उपयोग के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें|
Important Links For Mysore Result 2020
Mysore University BCom 2nd, 4th Semester Result SEP 2020 | Click Here |
UOM 6th/Final Semester Result September/ October 2020 | Click Here |
Mysore University UG Results 2020 | Click Here |
PG Results 2nd, 4th Semester | Click Here |
Revaluation Results | Click Here |
DDE Exam Result 2020 | Click Here |
About Mysore University
मैसूर विश्वविद्यालय की स्थापना 27 जुलाई, 1916 को हुई थी। यह देश का छठा सबसे पुराना और कर्नाटक राज्य में पहला है। इसके अलावा, एक मायने में यह ब्रिटिश भारत की सीमा के बाहर स्थापित होने वाला देश का पहला विश्वविद्यालय है।|विश्वविद्यालय की स्थापना तत्कालीन रियासत मैसूर के महामहिम श्री नलवादि कृष्णराज वाडियार – IV (1884-1940), और तत्कालीन दीवान सर एम. विश्वेश्वरैया (1860-1962) के कृपापात्र और दूरदर्शी महाराजा के प्रयासों के परिणामस्वरूप हुई थी|
यह 2000 में फाइव स्टार स्टेटस के साथ NAAC द्वारा मान्यता प्राप्त होने वाला पहला विश्वविद्यालय था। विश्वविद्यालय अब भारत रैंकिंग 2017, NIRF-MHRD, भारत सरकार में 36 वें स्थान पर है …