Sarkari Jankari

बीपीएल सूचि में ऐसे चेक करे अपना नाम | New BPL List 2022

BPL List 2022 State Wise:- नमस्कार दोस्तों, केंद्र व राज्य सरकार ने सभी राज्यों का बीपीएल सूची (BPL List) जारी कर दिया है, जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. यदि आप भी अनुसूचित जाती, अनुसूचित जन जाती एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (SC, ST, OBC) से सम्बन्ध रखते है, तो आप सरकार द्वारा जारी की गयी नयी बीपीएल सूची में अपना नाम चेक कर सकते है. आज के इस आर्टिकल में हमने New BPL List 2022 State Wise डाउनलोड करने के लिए लिंक शेयर किया है.

भारत सरकार के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने सभी राज्यों का BPL List 2022 (New) जारी किया है. देश के जो भी नागरिक गरीबी रेखा से अपना जीवन यापन कर रहे है, उन सभी का नाम बीपीएल सूची में दर्ज किया गया है. बीपीएल कार्ड धारकों को स्वास्थ्य, शिक्षा, सरकारी योजना और अन्य सरकारी योजनाओं में काफी फायदा मिलता है. आप इस आर्टिकल में दिए गए लिंक से बीपीएल सूची में अपना नाम चेक कर सकते है.

New BPL List 2022 Download

केंद्र सरकार अपने देश के सभी नागरिकों के कल्याण के लिए बहुत साड़ी योजनाओं का शुरुआत कर रही है, ऐसे में इन योजनाओं का लाभ सबसे जरूरतमंद लोगों तक पहुँच पाए इसके लिए सरकार ने गरीबी रेखा से निचे रहने वाले नागरिकों को बीपीएल राशन कार्ड प्रदान करती है. ऐसे में यदि आप भी इन वर्गों से सम्बन्ध रखते है तो आप केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी नयी बीपीएल सूचि (New BPL List) में अपना नाम चेक कर सकते है.

भारत सरकार द्वारा खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के सहयोग नई बीपीएल लिस्ट जारी कर दी गई हैं. जिन भी आवेदकों ने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था, वे अब बीपीएल सूची मे अपना नाम खोज सकते हैं. जिन परिवारों का नाम इस लिस्ट मे होगा, वे भारत सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

BPL List 2022: Overview

Article NameBPL List 2022 (New)
Authority NameIndian Government
Year2022
Download ModeOnline
Official Websitemnregaweb2.nic.in

BPL List 2022 में नाम शामिल होने का लाभ

  • बीपीएल सूची में शामिल लोगों को सब्सिडी रेट एवं डिपो में राशन मिलता है, जिसमे गेंहू, चावल, दाल और तेल आदि और भी चीजें शामिल होती हैं.
  • वे सभी परिवार जिनके नाम बीपीएल सूची में दिखाई देंगे, वे उचित मूल्य की सरकारी दुकान से उचित मूल्य पर राशन प्राप्त कर सकेंगे.
  • बीपीएल कार्ड वाले नागरिकों को स्वास्थ्य, शिक्षा, सरकारी योजनाओ में काफी छूट मिलता है.
  • सभी लोग अब घर बैठे ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से Online BPL List में अपना नाम आसानी से देख सकते है.
  • जिन लोगो का नाम BPL List में आता है उन्हें सरकार द्वारा कई सरकारी योजनाओ का लाभ दिया जाता है.
  • यदि आपका नाम जारी बीपीएल सूची में नहीं आता है, तो आप फिर से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं|

BPL List 2022 में अपना नाम कैसे देखें

आप अपना नाम BPL सूची में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत शामिल नाम के आधार पर खोज सकते हैं, आप मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट से बीपीएल सूची 2022 की जांच कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले आपको MGNREGA के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • इसके होम पेज पर आपको कुछ इस तरह से बॉक्स दिखाई देंगे.
  • इस पेज पर पूछे गये कुछ जानकारियां आपको दर्ज करना होगा.
  • यहाँ आपको अपने राज्य, जिले, ब्लॉक और पंचायत का चयन करना होगा.
  • अपने बारे मे जानकारी दर्ज करने के बाद, न्यू बीपीएल सूची देख सकते हैं.
  • अब इस बीपीएल सूची मे आपको अपना नाम खोजना हैं.
  • इस बीपीएल सूची (BPL List) को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.

BPL List 2022 State Wise

State NameDownload List
Andhra PradeshClick Here
Arunachal PradeshClick Here
AssamClick Here
BiharClick Here
ChhattisgarhClick Here
GoaClick Here
GujaratClick Here
HaryanaClick Here
Himachal PradeshClick Here
Jammu and KashmirClick Here
JharkhandClick Here
KarnatakaClick Here
KeralaClick Here
Madhya PradeshClick Here
MaharashtraClick Here
ManipurClick Here
MeghalayaClick Here
MizoramClick Here
NagalandClick Here
OdishaClick Here
PunjabClick Here
RajasthanClick Here
SikkimClick Here
Tamil NaduClick Here
TripuraClick Here
UttarakhandClick Here
Uttar PradeshClick Here
West BengalClick Here
Union Territories BPL ListClick Here
Andaman & Nicobar IslandsClick Here
ChandigarhClick Here
Dadra & Nagar HaveliClick Here
Daman & DiuClick Here
National Capital Territory of DelhiClick Here
LakshadweepClick Here
PuducherryClick Here
Download BPL ListClick Here
Official WebsiteClick Here

इस प्रकार आप सभी बीपीएल सूची 2022 मे अपना नाम खोज सकते हैं. यहाँ आप बीपीएल राशन कार्ड की पुरी जानकारी देख सकते हैं. हमें उम्मीद हैं की आपको यह जानकारी लाभदायक लगी होगी.

यदि आपको अभी भी बीपीएल सूची (New BPL List 2022) मे नाम देखने मे परेशानी हो रही हैं तो आप अपना सवाल निचे कमेंट सेक्शन मे पूछ सकते हैं.

Leave a Comment