Hindi Jankari

New Traffic Rules In India 2021 : यहाँ देखें सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर कितना देना होगा जुर्माना

New Traffic Rules In India 2021 :- नमस्कार दोस्तों, केंद्र सरकार अपने देशवासियों के सड़क सुरक्षा के लिए कई कड़े नियम लागु करते हैं, हाल में ही सरकार ने न्यू मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2021 लागू किया हैं, जिसके कारण नई ट्रैफिक नियमो तथा जुर्माना/चालान को बढ़ा दिया गया हैं| यदि आप इन नियमों के बारे में जानना चाहते हैं तो निचे इसकी पुरी जानकारी हिंदी में दी गई हैं|

यदि कोई भी नागरिक इन नए ट्रैफिक नियमों के लागु होने पर इसका उल्लघंन करता हैं तो उन्हें अब उन्हें पहले की तुलना में कई गुना ज्यादा जुर्माना/चालान देना होगा| इसलिए आप सभी देश के नागरिकों को केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई “New Traffic Rules” के बारे में जरुर जान लेना चाहिए, ताकि आप सड़क सुरक्षा का पालन करें और बढ़ रही दुर्घटनाओं का भाग ना बने| आइये जानते हैं सरकार के कड़े नियम|

भारत में लागु किया गया Motor Vehicle Act 2021

भारत में यातायात नियम न्यू मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 के अनुसार हैं, इस नए Motor Vehicle Act 2021 के तहत मानक से कमतर इंजन की गाड़ी बनाने वाली कंपनियों पर 500 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जायेगा| जैसे सामान्य (धारा-177 )और (नयी धारा -177) के तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पहले 100 रूपये का जुर्माना देना पड़ता था लेकिन अब 100 रूपये को बढ़ा कर 500 रूपये कर दिया गया है|

ट्रैफिक नियमों के इन संशोधनों में कई सारे मुख्य बदलाव किए गए हैं जैसे कि अब आपको भौतिक दस्तावेजों को हर जगह ले जाने की जरूरत नहीं है| आप अपने सभी दस्तावेज तथा ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी अपने पास रख सकते हैं| यह फैसला डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए आरंभ किया गया है|

आर्टिकल का नाम न्यू ट्रेफिक रूल्स इन इंडिया 2021
किसने लांच कियाभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यनई ट्रैफिक रूल से संबंधित जानकारी प्रदान करना
साल2021

सड़क सुरक्षा नियम 2021 के मुख्य विशेषताएं

  • नए कानून के तहत ड्राइविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगो पर 1 लाख रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा|
  • सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर 1,000 से 2,000 रुपये का जुर्माना लगेगा|
  • सड़क सुरक्षा नियम के तहत अगर कोई नाबालिक के गाड़ी चलता हुआ पकड़ा गया तो उसे 25 हज़ार रूपये का जुर्माना भरना होगा|
  • ऐसा होने पर उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा और नाबालिक का ड्राइविंग लाइसेंस 25 की उम्र तक नहीं बन पायेगा|
  • New Traffic Rules के अंतर्गत अब जो लोग ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात करने वालो, ट्रैफिक जम्प करने वालो को, गलत दिशा में ड्राइव करने वालो को और बेवजह ट्रैफिक जाम करने वालो भारी जुर्माना देना होगा|

New Traffic Rules In India 2021

अपराधपहले चालान या जुर्मानाअब चालान या जुर्माना
सामान्य (177)100 रूपये500 रूपये
रेड रेगुलेशन नियम का उल्लंघन (177A)100 रूपये500 रूपये
अथॉरिटी के आदेश की अवहेलना (179)500 रूपये2000रूपये
अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेसं चलाना (180)1000रूपये5000 रूपये
अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग (182)500 रूपये10000 रूपये
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना (181)500रूपये5000 रूपये
ओवर साइज वाहन (182B) 5000 रूपये
ओवर स्पीडिंग (183)    400 रूपये1000 रूपये
खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना(184)1000 रूपये5000 रूपये
शराब पीकर गाड़ी चलाना (185)2000रूपये10000 रूपये
रेसिंग और तेज़ गति से गाड़ी चलाना (189)500 रूपये5000 रूपये
ओवर लोडिंग (194)2  हज़ार रूपये और 10000 रूपये प्रति टन अतिरिक्त20 हज़ार रूपये और 2 हज़ार रूपये प्रति टन
सीट बेल्ट (194B)100 रूपये1000 रूपये
बिना पर्मिट के गाड़ी चलाना (192A)5 हज़ार रूपये तक10 हज़ार रूपये तक
लाइसेंस कंडीशन का उल्लंघन (193)कुछ भी नहीं25 हज़ार रूपये से 1 लाख रूपये तक
पैसेंजर की ओवर लोडिंग (194A)कुछ भी नहीं1000 रूपये प्रति पेसेंजर
दोपहिया वाहन पर ओवर लोडिंग100 रूपये2 हज़ार रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द
हेलमेट न पहनने पर100 रूपये1000 रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस  रद्द
एमरजेंसी वाहन को रास्ता न देने पर (194E)कुछ भी नहीं10000 रूपये
बिना इंशोरेंस के गाड़ी चलाने पर (196)1000 रूपये2000 रूपये
दस्तावेज़ों को लगाने की अधिकारियो की शक्ति   (206) कुछ भी नहीं183,184,185,189,190,194c,194D 194E के तहत ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया जायेगा
अधिकारियो को लागू करने से किये गए अपराध (210B)कुछ भी नहींसम्बंधित अनुभाग के तहत दो बार जुर्माना

मोटर वाहन अधिनियम में किया गया यह संशोधन

मोटर वाहन अधिनियम में कई और संशोधन किए गए हैं जिसमें से कुछ मुख्य संशोधन कुछ इस प्रकार हैं :-

1 :- दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन

नई ट्रैफिक रूल्स के अंतर्गत दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन नहीं होगा और यदि ट्रैफिक अधिकारी ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करना चाहता है तो वेब पोर्टल के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द कर सकता है|

2 :- चालक तथा ट्रैफिक अधिकारी की जानकारी

चालक का व्यवहार भी नई मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत देखा जाएगा तथा पुलिस अधिकारी की पहचान भी पोर्टल में अपडेट की जाएगी|

3 :- वाहन निरीक्षण

जब कभी भी किसी ड्राइवर या वाहन का निरीक्षण किया जाएगा तो उसका रिकॉर्ड भी पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होने के बाद अपराधी को डिजिटल पोर्टल पर रिपोर्ट करना होगा|

4 :- नए मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत ई चालान

वह सभी लोग जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेंगे उन्हें मोटर व्हीकल एक्ट 1989 के अंतर्गत जुर्माना देना होगा। आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से सभी ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों के लिए ई चालान जारी कर दिया जाएगा|

5 :- डिजी लॉकर तथा एम परिवहन

डिजी लॉकर या फिर एम परिवहन के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज जैसे पंजीकरण प्रमाण पत्र को स्टोर किया जाएगा|

6 :- ड्राइविंग से संबंधित दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी

नई ट्रैफिक रूल्स के अंतर्गत वाहन चालक को अपने सभी दस्तावेजों को मोबाइल पर स्टोर करना होगा| इससे उन्हें कोई भी दस्तावेज भौतिक तौर पर अपने साथ नहीं रखने होंगे। यदि ट्रैफिक पुलिस ड्राइविंग लाइसेंस या फिर अन्य दस्तावेज मांगती है तो वाहन चालक सॉफ्ट कॉपी दिखा सकता है|

Leave a Comment