Sarkari News

RRB NTPC Exam on 15 December 2020: आ गया एग्जाम डेट

RRB NTPC Exam Latest Updates :- नमस्कार दोस्तों, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित एनटीपीसी परीक्षा की तिथियां बहुत जल्द ही जारी किया जा सकता हैं| फ़िलहाल रेलवे भर्ती बोर्ड ने यह जानकारी दी हैं कि आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा का आयोजन कोरोना महामारी की स्थिति पर नियंत्रण के बाद ही संभव होगा| इस एनटीपीसी परीक्षा के लिए देश भर के 1.26 करोड़ उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं, उन सभी उम्मीदवारों को हम बता दें की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी -1 परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी| रेलवे द्वारा निकाली गई इस भर्ती की पुरी जानकारी निचे इस पोस्ट मे प्रदान की गई हैं|

आपको बता दें रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित इस भर्ती के NTPC CBT स्टेज 1 की परीक्षा का इन्तजार करोड़ों छात्र कर रहे हैं और यह अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा होगी| यह पहले चरण की (सीबीटी 1) की परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर आधारित अभिक्षमता के मदद से किया जाएगा| इसलिए जब भी परीक्षा की की तिथि की घोषणा जाएगी, आप सभी को इसके लिए तैयार रहना होगा| सीबीएटी में उत्तीर्ण घोषित उम्मीदवारों को ही चयन प्रक्रिया के अगले चरण में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाएगा|

Update: RRB NTPC Exam 15 December 2020 से ऑनलाइन लिया जायेगा. इसकी घोषणा रेल मंत्री पियूष गोयल जी ने की है.

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: शहर से बाहर भी पड़ सकता है सेंटर

आप सभी को इन्तजार है RRB NTPC Admit Card का और इस से जुडी हर न्यूज़ हम अपडेट कर रहे हैं. आपको बता दें कि रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्‍मीदवारों को यह याद रखना होगा कि परीक्षा केन्‍द्र दूसरे शहरों में भी पड़ स‍कता है. हालाँकि अभी तक ये बड़ी समस्या नहीं थी लेकिन कोरोना काल में ये एक बड़ी समस्या बन चुकी है एक शहर से दुसरे शहर में जाकर परीक्षा देना. चूंकि रेलवे भर्ती में रिक्‍त पदों से कई गुना अधिक संख्‍या में आवेदन होते हैं, इसलिए अपने शहर से अन्‍य शहरों में परीक्षा केन्‍द्र मिलना आम बात है. ऐसे में आप सभी को तैयार रहना चाहिए और जहाँ तक हो सके सुरक्षा को अपनाते हुए अपना एग्जाम देना चाहिए.

RRB NTPC Exam 2020 – इन पदों पर होगी भर्ती

रेल मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय रेलवे ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट के लिए होने वाली आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा को गति देने जा रहा है| आरआरबी की ओर से नियमित रूप से अभ्यर्थियों ईमेल, एसएमएस और वेबसाइट पर सूचना प्रकाशित कर लगातार संवाद किया जा रहा है|

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) कि ओर से 35208 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराई जानी है| इन सभी पदों मे से 24605 स्नातक स्तर के पद के लिए हैं जबकि 10603 पद 10+2 स्तर पर नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के हैं|

 रेलवे की इस बंपर भर्ती में अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन्स क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, कमर्सियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, कमर्सियल अप्रेंटिस और स्टेशन मास्टर आदि के पद हैं|

रेलवे रिक्रूटमेंट NTPC ग्रुप D परीक्षा

रेल मंत्री पियूष गोयल ने मार्च 2020 को बताया था कि आरआरबी एनटीपीसी Group-D की भर्ती जल्द पूरा कराने के लिए परीक्षा कराने वाली एजेंसी को टेंडर दिए जा रहे हैं| यह परीक्षा बहुत जल्द पूरा किया जाएगा| जिसके बाद आप सभी को इसकी जानकारी भेज दिए जाएंगे|

रेलवे बोर्ड पहले Group-D का परीक्षा करवाएगा या फिर NTPC की परीक्षा, हालाँकि इसके बारे में भी सही से नहीं कहा जा सकता है| आशा है कि NTPC का एग्जाम पहले लिया जायेगा क्योकि ग्रुप डी की भर्ती पहले भी हो चुकी है|

RRB एनटीपीसी परीक्षा गाइडलाइन्स

कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के दौरान छात्रों को मास्क लगाकर रखना होगा| रेलवे इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को संभालने और सुरक्षित तरीके से समय पर परीक्षाएं कराने की चुनौतियों से जूझ रहा है|

सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र एक पाली में कम से कम उम्मीदवारों को बैठने की अनुमति होगी| इसके अलावा परीक्षा के लिए कई और गाइडलाइन बनाई गई है जिसकी पुरी जानकारी आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं|

RRB NTPC स्टेज 1 (CBT) परीक्षा का सिलेबस

रेलवे एनटीपीसी परीक्षा मे तिन सेक्शन शामिल हैं जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग| इन इस तीनों सेक्शन के अन्दर आपको किन किन टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान देना हैं इसके बारे मे निचे जानकारी दी गई हैं|

सीबीएटी की तैयारी के लिए उम्मीदवार आरडीएसओ वेबसाइट, rdso.indianrailways.gov.in पर विजिट कर सकते हैं, जहां रेलवे द्वारा सीबीएटी सैंपल क्वेश्चंस और अन्य डिटेल उपलब्ध कराये गये हैं|

यदि आपके मन मे अभी भी इस रेलवे भर्ती बोर्ड की भर्ती परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार के सवाल है, तो आप निचे कमेंट बॉक्स मे अपना सवाल पूछ सकते हैं| रेलवे मंत्रालय द्वारा बहुत जल्द ही परीक्षा की तिथियां भी जारी कर दी जाएगी, जिसके बाद सभी उम्मीदवार इस परीक्षा मे शामिल हो सकते हैं|

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

4 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

4 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

4 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

4 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

4 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

4 months ago