Sarkari Jobs

RRB NTPC Exam Syllabus 2020 | रेलवे परीक्षा में इस तरह के पूछे जायेंगे प्रश्न

RRB NTPC CBT 1 Syllabus And Exam Pattern :- रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी यानि की एनटीपीसी भर्ती 2019-20 के लिए यदि आप भी आवेदन फॉर्म भर चुके हैं| तो इस भर्ती मे सबसे पहले आपको सीबीटी 1 परीक्षा मे शामिल होना होगा, उससे पहले आप सभी को इसका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न पता होना बेहद जरुरी हैं| इस पोस्ट मे आप सभी को इस रेलवे एनटीपीसी परीक्षा की पुरी सिलेबस के बारे मे जानकारी प्रदान की गई हैं|

यह रेलवे एनटीपीसी परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षा बन चुकी हैं, क्यूंकि देशभर के 1.26 करोड़ उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन फॉर्म भरा हैं| रेलवे के विभिन्न जोनों में गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी के कुल 35 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई हैं| इस भर्ती के चयन प्रक्रिया के अनुसार सभी उम्मीदवारों को पहले चरण की परीक्षा सीबीटी 1 से गुजरना होगा| सीबीटी यानि कंप्यूटर आधारित परीक्षा मे आप सभी को सबसे पहले शामिल होना हैं|

RRB NTPC स्टेज 1 (CBT) परीक्षा का एग्जाम पैटर्न

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा एनटीपीसी भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन संख्या (सं.01/2019) के अनुसार इस एनटीपीसी स्टेज 1 (CBT) परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे| इस परीक्षा के सिलेबस मे ये तिन सेक्शन शामिल हैं जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग| इसमें से जनरल अवेयरनेस सेक्शन में 40 प्रश्न, मैथ्स में 40 प्रश्न और जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग में 30 प्रश्न होंगे|

इस परीक्षा मे सभी प्रश्नों के लिए 1 अंक निर्धारित होगा, यानि की 100 प्रश्नों के लिए 100 अंकों की परीक्षा होगी| जिसके लिए 1 घंटा, 30 मिनट का समय निर्धारित होगा| जबकि, पीडब्ल्यू उम्मीदवार के लिए 2 घंटे का समय होगा| आपको बता दें कि यह परीक्षा नेगेटिव मार्किंग आधारित है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती की जाएगी|

ये भी देखें :- RRB NTPC परीक्षा के लिए ऐसे करें तैयारी

RRB NTPC स्टेज 1 (CBT) परीक्षा का सिलेबस

जैसा की हमने आपको ऊपर एग्जाम पैटर्न बताया उसके अनुसार इस भर्ती परीक्षा मे तिन सेक्शन शामिल हैं जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग| इस तीनों सेक्शन के अन्दर आपको किन किन टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान देना हैं इसके बारे मे निचे जानकारी दी गई हैं|

रेलवे एनटीपीसी परीक्षा – न्यूनतम योग्यता अंक

 इस NTPC (CBT) स्टेज 1 परीक्षा मे  अलग-अलग श्रेणी के उम्मीदवार के लिए अलग-अलग न्यूनतम योग्यता अंक (Qualifying Marks) निर्धारित की गई है| इसमें सामान्य श्रेणी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 40 प्रतिशत निर्धारित है|

वहीं ओबीसी और एससी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 30 प्रतिशत तय किया गया है| वहीं, एसटी उम्मीदवारों के लिए यह 25 प्रतिशत निर्धारित होगी| इसलिए आप जिस भी श्रेणी मे आते हैं रेल मंत्रालय द्वारा निर्धारित की गई योग्यता अंक से पास हो जाते हैं, आपको आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा|

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

4 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

4 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

4 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

4 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

4 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

4 months ago