Admission

Breaking News: नवोदय विद्यालय का फॉर्म 1 जुलाई और सैनिक स्कूल का फॉर्म 1 अगस्त से भरा जाएगा

Enrollment Started in Residential school For 2021 :– नमस्कार दोस्तों, देश के सभी आवासीय विद्यालय जैसे की नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल ने ने 2021 के लिए नामांकन शुरू कर दिया हैं| जैसा की आप सभी जानते हैं की अभी पुरे देश मे कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी स्कूल बंद हैं, लेकिन सभी आवासीय विद्यालयों मे 2021-22 सत्र के लिए नामांकन शुरू कर दिया हैं| नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल मे प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दी हैं|

आपको बता दें नवोदय विद्यालय समिति छठी क्लास के लिए एक जुलाई 2020 से ऑनलाइन आवेदन लेगा, और वहीं नौवीं क्लास के लिए तिन अक्टूबर 2020 से आवेदन लेगा| आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 1 अगस्त 2020 कू जारी किया जाएगा और यह ऑनलाइन आवेदन सितम्बर 2020 के तीसरे सप्ताह तक रहेगा| जो भी विद्यार्थी इन दोनों आवासिय विद्यालय मे प्रवेश लेना चाहते हैं वे सभी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

जैसा की हमने ऊपर आपको बताया की नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल में नये सत्र के नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है, लेकिन सिमुलतला आवासीय विद्यालय और नेतरहाट विद्यालय में नामांकन को लेकर कोई भी आवेदन की तिथि नहीं जारी की हैं| नेतरहाट प्रशासन की मानें तो छठी कक्षा में प्रवेश के लिए जुलाई में नामांकन फार्म निकलने की संभावना है| वहीं, सिमुलतला में छठी कक्षा के लिए नामांकन प्रक्रिया सितंबर मे शुरू कर दिया जाएगा|

नवोदय विद्यालय मे 75 फीसदी आरक्षण ग्रामीण क्षेत्र का

नवोदय विद्यालय मे नामंकन की इच्छा रखने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका हैं क्योंकि यह विद्यालय सभी ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को 75 फीसदी तक आरक्षण प्रदान करती हैं| वहीं 67 फीसदी छात्र और 33 फीसदी छात्राओं के लिए सीटें आरक्षित रहती हैं|नवोदय विद्यालय मे  छठी और नौवीं में नामांकन ले सकते हैं|

देश भर के 33 सैनिक स्कुलों मे भी नामंकन मिलता हैं, जिसमे किसी भी विशेष प्रकार का आरक्षण नहीं मिलता हैं| बिहार राज्य मे नालंदा सैनिक स्कूल भी इसमें शामिल हैं| सैनिक स्कूल में कक्षा छठी और नौवीं में प्रवेश मिलेगा| यह सैनिक स्कूल रक्षा मंत्रालय के देखरेख मे स्थापित किया गया हैं| जो विद्यार्थी कम उम्र मे सेना मे शामिल होना चाहते हैं वे सभी इस स्कूल मे प्रवेश ले सकते हैं|

आप सभी को इन आवासीय विद्यालय मे नामांकन लेने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म भरना होगा, उसके बाद आपको आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा मे शामिल होना होगा| इसके बाद आप सभी का शारीरिक और मेडिकल टेस्ट होगा उसके बाद आप सभी को विद्यालाओं मे प्रवेश दिया जाएगा|

सैनिक स्कूल नामांकन 2021

आवासीय विद्यालयआल इंडिया सैनिक स्कूल
छठी क्लास के लिए आवेदन1 अगस्त 2020 से शुरू
नौवीं क्लास के लिए आवेदन1 अगस्त से सितंबर के तीसरे सप्ताह तक
प्रवेश परीक्षा3 जनवरी 2021
परीक्षा लिखित परीक्षा और इंटरव्यू
परीक्षा रिजल्टफरवरी 2021
टेस्टशारीरिक और मेडिकल टेस्ट

नवोदय विद्यालय नामांकन 2021

आवासीय विद्यालयनवोदय विद्यालय समिति
छठी क्लास के लिए आवेदन1 जुलाई 2020 से शुरू
नौवीं क्लास के लिए आवेदन3 अक्टूबर 2020 से शुरू
प्रारंभिक प्रवेश परीक्षाजनवरी 2021 मे
सेकेंड प्रवेश परीक्षाअप्रैल 2021 मे
परीक्षा पैटर्न100 अंक में 50 अंक मेंटल एजिब्लिटी,
25 अंक भाषा और
25 अंक गणित

नवोदय विद्यालय मे प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें ?

नवोदय विद्यालय सभी कक्षाओं मे प्रवेश के लिए बहुत जल्द ही आवेदन फॉर्म जारी करेगा, आप सभी निचे दीये गये प्रक्रिया को फॉलो कर आवेदन फोम भर सकते हैं :-

  • सबसे पहले नवोदय विद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें|
  • इसके होम पेज पर “कक्षा छठी और नौवीं के लिए आवेदन फॉर्म” का लिंक मिलेगा|
  • अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आप सभी के सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा|
  • उस फॉर्म को अच्छी तरह से भर दें|
  • फॉर्म भरने के बाद सबमिट कर दें, और एक रिसीप्ट प्राप्त कर लें|
  • इस प्रकार आप सभी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं|

सैनिक स्कूल प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें ?

सैनिक स्कूल में कक्षा छठी और नौवीं के लिए आवेदन फॉर्म इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, निचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं :-

  • सबसे पहले सैनिक स्कूल के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें|
  • इसके होम पेज पर एडमिशन के टैब पर क्लिक करें|
  • वहां से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें|
  • एप्लीकेशन फॉर्म अच्छे से भर दें, जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दें\
  • आवेदन पत्र की कीमत सामान्य / ओबीसी के लिए 400 रुपये जबकि एससी / एसटी छात्रों के लिए 200 रुपये है|
  • रिसीप्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें|
  • इस प्रकार आप सभी सैनिक स्कूल के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं|

यहाँ हमने नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल मे होने वाले 2020-21 सत्र के लिए प्रवेश के बारे मे पुरी जानकारी प्रदान की हैं| आप ऊपर दिये गये आवेदन की तिथि के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं| यदि आपको अभी भी आवेदन तिथि या प्रवेश प्रक्रिया से सम्बन्ध मे कोई सवाल हैं तो आप अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं|

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

2 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

2 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

2 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

2 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

2 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

2 months ago