Sarkari News

घर बैठे Railway Ticket Book करें Online, यहाँ जाने मोबाइल फ़ोन से कैसे होता है टिकट बुक

Online Railway Ticket Book :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करना चाहते हैं लेकिन आपको ऑनलाइन टिकट बुक करने क बारे मे पता नहीं है तो आज के इस पोस्ट मे हम आप सभी के साथ मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन Railway Ticket Book करने के बारे मे जानकारी साझा करेंगे| आप हमारे बताए गए तरिके के अनुसार घर बैठे ही बहुत ही आसानी से ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं| जी हाँ, भारतीय रेलवे द्वारा मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा भी प्रदान की जाती हैं|

जैसा की हम सभी जानते हैं की यदि हम रेलवे टिकट बुक करने के लिए रेलवे स्टेशन जाते हैं, तो वहां हमें बहुत ही बड़ी लाइन मे भीड़ लगाकर खड़ा रहने पड़ता हैं| वहीं अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए साइबर कैफे जाते हैं वहां जाने के लिए भी आपको शहर जाना होगा जिससे आपको और भी परेशानी उठाना पड़ता है| इसलिए आज हम आपको मोबाइल फ़ोन से टिकट बुक करने के बारे मे जानकारी प्रदान करेंगे|

Railway Ticket Book Karen online mobile phone se

अगर हमें कहीं दूर कहीं जाने का होता है तो हम ज्यादातर ट्रेनों का ही उपयोग करते हैं| ट्रेनों से यात्रा करने के लिए हमें स्टेशन जाकर या किसी एजेंट की मदद से बुक करना होता हैं| रेलवे स्टेशन जाकर टिकट बुक करने के लिए हमें लाइन मे खड़ा होना पड़ता है और ज्यादातर लोगों के घर से रेलवे स्टेशन की दूरी ज्यादा होती हैं| लेकिन इतनी मेहनत करने के बाद भी रेलवे टिकट बुक हो जाने की कोई गारंटी नहीं होती हैं|

यदि आप भी इन परेशानिओं से दूर घर बैठे ही रेलवे टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आपको यह जानकार ख़ुशी होगी की अब आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं| सरकार समय के साथ-साथ धीरे-धीरे सब कुछ Offline से Online कर रही है, ताकि लोगों को घर बैठे ही सभी सुविधाएं मिल सकें| ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने के लिए लिए भारतीय रेलवे ने एक IRCTC ऐप की शुरुआत की हैं, जिससे आप टिकट बुक कर सकते हैं|

ये भी देखें :- IRCTC News: रेलवे यात्रिओं के लिए चला रहा है Festival Special Train, यहाँ जानिए पुरी जानकारी

भारतीय रेलवे की IRCTC ऐप के माध्यम से आप सभी घर बैठे ही किसी भी रेलवे स्टेशन टिकट अथवा किसी भी पैसेंजर और एक्सप्रेस रेल गाड़ी की ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं| आइए अब आपको इस IRCTC ऐप के जरिए ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने के बारे मे जानकारी देते हैं| आप निचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं|

घर बैठे IRCTC ऐप से ऐसे बुक करें ऑनलाइन Railway Ticket

यदि आपको घर बैठे ही ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करना हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन मे यह IRCTC ऐप डाउनलोड कर लेना है| उसके बाद आपको निचे दी गई स्टेप वाई स्टेप को फॉलो करना है :-

IRCTC ऐप पर बनाएं अपना अकाउंट :-

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन मे प्ले स्टोर से “IRCTC Rail Connect APP” डाउनलोड कर लेना हैं|
  • इस ऐप को अपने मोबाइल फ़ोन ओपन करना है, और वहां एक अपना अकाउंट बनाना है|
  • अकाउंट बनाने के लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड अथवा ओटीपी इत्यादि डाल कर साइन अप करने के बाद करके लॉगिन कर लेना है|

अब इस IRCTC ऐप पर सर्च करें अपना Train :-

  • अब इस ऐप के होम पेज पर रेलवे टिकट बुक करने के लिए आपको (Play My Journey) के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • इस पर क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन दिखेंगे From और To|
  • इसमें From में वह स्टेशन का नाम डालना है, जहां से आप बैठेंगे और To में आपको वह स्टेशन डालना है जहां पर आप जाना चाहते है|
  • अब आपको वह दिनांक को चुनना है, कि आप किस दिन ट्रैवल करना चाहते हैं|
  • यह सब करने के बाद आपको Search Trains के ऑप्शन पर क्लिक करना है|

अब ट्रेन चुनकर Book करें टिकट :-

  • अब आपके सामने उस स्टेशन से चलने वाली सभी ट्रेनों के नाम और समय आ जाएंगे, जिस रेलवे स्टेशन से आप बैठ कर जाना चाहते हैं|
  • अब आप जिस भी ट्रेन से जाना चाहते हैं उस पर क्लिक कर, टिकट टाइप चुन लेना है|
  • अब आपके सामने टिकट के कुल रुपए लिखे आ जाएंगे जितने भी आपने टिकट सीट चुनी है|
  • इसके बाद आपको Book Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है|

Train टिकट बुक करने के बाद अपने बारे मे जानकारी दें :-

  • Book Now के ऑप्शन पर क्लिक करके अब आप से Add Passenger Detail पूछी जाएगी|
  • आप जितने भी पैसेंजर के लिए टिकट बुक कर रहें हैं, उसमे सभी का नाम, उम्र, जेंडर इत्यादि की जानकारी भरनी होगी|
  • अब आपको कैप्चा कोड डालकर proceed to pay पर क्लिक करना है|

ट्रेन टिकट बुक करने के बाद ऐसे करें पेमेंट :-

  • अब आपको सिलेक्ट पेमेंट मेथड पढ़ क्लिक कर के किसी भी ऑनलाइन पेमेंट के जरिए ट्रांजैक्शन कर सकते हैं|
  • जैसे कि Paytm, Phonepe, MobiKwik, debit card या credit card इत्यादि, आपके पास जो उपलब्ध हो वो चुनना है|
  • टिकट ट्रांजैक्शन करने के बाद ही आपको PNR No. दे दिया जाएगा अथवा ट्रेन का टाइम, दिनांक, नंबर, बोगी सब की जानकारी सामने आ जाएगी|

इस प्रकार आप सभी IRCTC ऐप के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं| हमें उम्मीद है आपको यह ऑनलाइन रेलवे टिकट के बारे मे जानकारी अच्छी लगी होगी| यह ऑनलाइन टिकट बुक करना आपके लिए फायदेमंद सावित हो सकती हैं| यदि आपको ऑनलाइन Railway Ticket बुक करने के बारे मे कोई भी सवाल हैं, तो उसे आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं|

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

2 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

2 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

2 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

2 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

2 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

2 months ago