Small Papad Business Idea :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप बेहद कम लागत मे कोई बिज़नस आईडिया ढूंड रहे हैं जिसमे आपको अधिक लाभ मिल सके तो आज का यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद सावित हो सकती हैं| आज कल हमारे देश मे पापड़ की मांग बहुत अधिक बढ़ गई हैं कई लोग अपने खाने मे विभीन्न प्रकार के पापड़ शामिल करते हैं| जैसा की हम सभी जानते हैं की पापड़ खाने को बहुत स्वादिष्ट बना देता हैं, ज्यादातर लोग त्योहारों मे इसका मांग बहुत ज्यादा करते हैं| तो आज हम आपको पापड बनाने के बिज़नस के बारे मे पुरी जानकारी प्रदान करेंगे|
हमारे देश मे पापड़ बनाने के बिज़नस को शुरू करने मे ज्यादातर महिलाओं का ज्यादा योग्यदान रहता हैं, बहुत सारी महिलाएं खुद पापड़ बनाने का बिज़नस शुरू कर देती हैं| आपको यह जानकार ख़ुशी होगी की खाने में पापड़ का इस्तेमाल ना केवल भारत के लोग करते है बल्कि कई सारे ऐसे देश है जहां खाने में पापड़ का इस्तेमाल किया जाता हैं| ऐसे मे यदि आप यह बिज़नस शुरू करते हैं तो बहुत ही अधिक मुनाफा कमा सकते हैं| आइए जानते हैं, कैसे शुरू कर सकते हैं यह पापड़ बिज़नस|
ये भी देखें :- पोस्ट ऑफिस के साथ 5000 रुपये मे शुरू करें बिज़नस, हर महीने होगी बम्पर कमाई
पापड़ का बिज़नस को ऐसे करें शुरुआत
जैसा की हमने आपको ऊपर बतलाया की हमारे देश मे यह पापड़ कितना प्रसिद्ध हैं और यदि आप यह पापड़ बनाने की बिज़नस शुरू करना चाहते हैं तो यह बिज़नस शुरू करने से पहले आपको लाइसेंस और व्यापार का पंजीयन करवाना आवश्यक है,यदि आप चाहते है कि आप बिना किसी परेशानी के व्यापार को आगे बढ़ाएं तो इसके लिए आपको लाइसेंस बनवाना जरूरी है|
सबसे पहले यह पापड़ बनाने की बिज़नस शुरू करने के लिए सही और आवश्यक जगह का चुनाव करना जरुरी हैं| इसके लिए आपको लगभग 80से 100 वर्ग मीटर जगह की जरुरत पड़ेगी| इस पापड़ बिज़नस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं, पापड़ को बनाने और सुखाने के लिए जगह की जरूरत पड़ती हैं, इसलिए आपको एक अच्छे फैली हुई जगह की जरूरत पड़ेगी|
पापड़ का बिज़नस शुरू करने मे कितनी लागत लगेगी
यह पापड़ बनाने की बिज़नस शुरू करने के लिए ये आप पर पुरी तरह डिपेंड करता है कि आप किस स्तर का यह पापड़ बिज़नस शुरू करना चाहते है| कई लोग इस बिज़नस के शुरुआत मे ही बहुत ही अधिक पैसे लगा देते हैं लेकिन हम आपको सलाह देते हैं की आप यह पापड़ बिज़नस को 1 लाख रुपए से शुरू कर सकते हैं| यह बिज़नस शुरू करने से पहले सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर लें और यदि बिज़नस अच्छे से चलने लगी तो इसमें और निवेश कर सकते हैं|
ये भी देखें :- कॉमन सर्विस सेण्टर (CSC) खोलकर कमा सकते हैं 40,000 रुपये, यहाँ जानिए रजिस्ट्रेशन की पुरी प्रक्रिया
पापड़ का बिज़नस शुरू करने के लिए लोन भी ले सकते हैं
यदि आपके पास इतने भी पैसे नहीं हैं की आप यह पापड़ बिज़नस शुरू कर सकें तो आप अपने नजदीकी बैंक से लोन ले सकते हैं| यदि आप यह लोन प्राइवेट बैंक से लोन लेते हैं तो आपको ब्याज दर ज्यादा लगेगा, यदि आप सरकारी बैंक से लोन लेते हैं तक प्राइवेट बैंक के मुकाबले ब्याज दर थोड़ा कम लगेगा| आप यह लोन लेकर भी पापड़ का बिज़नस शुरू कर सकते हैं|
पापड़ बनाने की बिज़नस मे कितना मुनाफा हो सकता हैं
पापड़ बनाने की बिज़नस से कितना लाभ होगा, यह आपकी लागत पर निर्भर करता है, यदि इस बिज़नस की लागत अधिक होगी तो लाभ भी अधिक होगा| हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि यदि इस आपका लागत कम है तो लाभ कम होगा, यदि आप अच्छी गुणवत्ता वाले पापड़ बनाते हैं, तो इसके बाजार में मांग में काफी वृद्धि होगी और आपका लाभ भी अधिक होगा|
यदि आप लाभ का अनुमान लगाते हैं, तो यदि इस व्यवसाय में आपकी लागत 1 लाख रुपये है, तो आपका लाभ लगभग 20% होगा, यानी हर महीने 20 हजार से 30 हजार रुपये का लाभ हो सकता है| इसी प्रकार आप सभी इस पापड़ बनाने की बिज़नस की मदद से हर महीने एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं|
ये भी देखें :- अपने घर की छत से करें लाखों की कमाई, बस करना होगा यह काम
पापड़ बनाने के लिए कौन-कौन सी मशीन चाहिए ?
एक बार जब यह पापड़ बनाने की बिज़नस को शुरू कर देते हैं तो आपको कुछ मशीनों की भी जरुरत पड़ेगी| जैसे :- मिक्सर मशीन,पापड़ प्रेस मशीन,ड्राइंग मशीन,पैकिंग मशीन, आदि की जरुरत पड़ती हैं ।यदि आप पापड़ को धूप में सुखाते है तो आपको ड्राइंग मशीन की जरूरत नहीं पड़ेगी| आप इन मशीनों की मदद से यह पापड़ बिज़नस आसानी से शुरू कर सकते हैं|
पापड़ और कच्चा माल बनाने की पुरी प्रक्रिया
हमारे देश मे बहुत लोग विभिन्न प्रकार के पापड़ पसंद करते हैं, इसके अनुसार आप पापड़ बना सकते हैं| अपने चुने हुए पापड़ के हिसाब से ही आप सामान उपयोग कर सकते हैं| पापड़ बनाने की सामान कुछ इस प्रकार के है:- नमक,तेल,पिसा हुआ काली मिर्च,अंडा,सोडियम,हिंग, आदि जैसे सामान कि जरुरत पड़ती हैं|
इन सभी चीजों को अच्छे से मिला ले फिर अच्छे से मिला लेने के बाद आंटा को गुथ लें, फिर छोटा छोटा गोला बना लें लगभग 10 ग्राम वजन का फिर इन सभी को पापड़ प्रेस मशीन में रख दें, फिर सुखा दे आपका पापड़ तैयार हो जाएगा| अंत मे इसे आप पैकेट मे पैक कर सभी ग्राहकों तक पहुँचा सकते हैं|
ये भी देखें :- 2 लाख के साथ कोरोना काल में करें ये काम, हर महीने 1 लाख तक होगी कमाई
पापड़ बनाने के बाद इसे कहाँ और कैसे बेचें
एक बार जब आप यह पापड़ बनाने की पुरी प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं तो इसे बेचने के लिए आपको अपने बिज़नस का प्रचार करवाना होगा, जगह जगह पोस्टर लगा कर, टीवी पे विज्ञापन करवा कर, बगल के दुकान में माल देकर, और एक अच्छे रेट में माल को बेचें|
जिससे कस्टमर आपका रेगुलर कस्टमर बना रहे और अच्छी गुणवत्ता वाली पापड़ बनाए| इससे आपके व्यापार का नाम होगा और अधिक मात्रा में पापड़ की बिक्री होगी जिससे आप अधिक लाभ कमा सकते हैं| इसके बाद इसी बिज़नस मे और निवेश कर और अधिक मुनाफा कमा सकते हैं|
यहाँ हमने कम लागत मे एक अच्छे बिज़नस शुरू करने के बारे मे जानकारी प्रदान की हैं| यदि आपके मन मे अभी भी इस पापड़ बनाने के बिज़नस शुरू करने को लेकर कोई सवाल हैं तो आप हमसे अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं|