Sarkari Jobs

पतंजलि भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन करें | पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड जॉब

Patanjali Bharti Online Form 2021:- यदि आप पतंजलि आयुर्वेद कंपनी मे जॉब की खोज कर रहें हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है| पतंजी आयुर्वेद लिमिटेड इस वर्ष 2021 मे 5000 से ज्यादा सेल्समेन और विभीन्न पदों के लिए भर्ती करने जा रहा है| इस भर्ती मे सेल्समैन, सेल्स ऑफिसर, असिस्टेंट सेल्स मैनेजर और भी कई पदों के लिए भर्ती निकली गई है| जो उम्मीदवार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कम्पलीट कर चुके हैं और पतंजली कंपनी मे जॉब करना चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा अवसर है| पतंजलि ने इस भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस भी जारी कर दिया है| जिसके अनुसार आपको इस भर्ती मे शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा|

जैसा की आप सभी को पता है पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड एक बढ़ती भारतीय उपभोक्ता सामान कंपनी है| इस कंपनी के द्वारा लाखों लोगों को रोजगार मिल चुका है, इसलिए इस वर्ष भी पतंजली ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन निकाला है| इच्छुक और स्वप्रेरित उम्मीदवार पतंजलि आयुर्वेद करंट जॉब ओपनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| आवेदन करने के लिए आप पतंजलि के ऑफिसियल वेबसाइट www.patanjaliayurved.org के माध्यम से पतंजलि ऑनलाइन फॉर्म 2021 आवेदन कर सकते है| इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें उसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट मे दी गई है|

इस आर्टिकल मे हमने, पतंजलि आयुर्वेद भर्ती 2021 की संपूर्ण आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान, महत्वपूर्ण तिथियां, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें और अन्य भर्ती नियम नीचे दिए गए है|

पतंजली भर्ती 2021 ऑनलाइन फॉर्म

पतंजली आयुर्वेद लिमिटेड भारत कि बढती हुई एक उपभोक्ता वस्तुओं की कंपनी है| पतंजली का मुख्यालय और विनिर्माण इकाइयाँ हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र मे हैं और इसका पंजीकृत कार्यालय दिल्ली मे स्थित है| आपको बता दें पतंजली कंपनी खनिज और हर्बल उत्पाद बनाती है जैसे की (आटा, चावल, जूस, तेल, और बिस्किट, पर्सनल केयर, होम केयर एंड अष्ट पूजा सामग्री) का उत्पादन करती है| CLSA और HSBC के अनुसार पतंजलि भारत मे सबसे बढती हुई FMCG कंपनी है|

इसकी ट्रेडमार्क नेपाल ग्रामुधियोग के तहत नेपाल में विनिर्माण इकाइयाँ भी हैं और नेपाल के हिमालय से भारत में अधिकांश जड़ी-बूटियों का आयात होता है जिससे वह भारतीये लोगों के लिए अच्छी खनिज और हर्बल उत्पाद बनाती है|

आगामी पतंजलि भर्ती 2021 विवरण

कंपनी एक संगठन के साथ काम करने के लिए कुछ नए, गतिशील और स्व-प्रेरित उम्मीदवारों की तलाश कर रही है| जी हाँ पतंजली कंपनी उम्मीदवारों की विशाल श्रेणी की तलाश कर रहे हैं जो तेजी से उभरते और सबसे बड़े उद्योग के साथ एक संतोषजनक करियर बनाने के लिए उत्त्साहित हैं|

संगठन का नामपतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड
पदों की संख्या50000+ पद
नौकरियों के प्रकारसेल्समैन, सेल्स ऑफिसर, असिस्टेंट सेल्स मैनेजर
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानपुरे भारत मे
आधिकारिक वेबसाइटwww.patanjaliayurved.org
या
www.patanjaliayurved.net

पतंजलि भर्ती पदों की संख्या

पोस्ट का नामआगामी पदों की संख्यावेतन
सेल्समेननिर्दिष्ट नहीं हैRs. 8000 – 15000/- प्रति महीने
सेल्स ऑफिसर
असिस्टेंट मेनेजर
असिस्टेंट सेल्स मेनेजर
एरिया मेनेजर

पतंजलि आयुर्वेद भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

पतंजलि जॉब्स के लिए शैक्षिक योग्यता :- कैंडिडेट्स किसी भी एफिलिएटेड कॉलेज / बोर्ड / यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट मे 10वीं, 12वीं , ग्रेजुएट और मास्टर डिग्री होना चाहिये|

पतंजलि भारती के लिए आयु सीमा 2021:- उम्मीदवार कि उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिये, आप इसकी अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिस चेक कर सकते हैं|

पतंजलि आयुर्वेद जॉब्स के लिए चयन प्रक्रिया :- इस पतंजली भर्ती प्रक्रिया मे लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के नियम के अनुसार नियुक्त किया जाएगा|

आवेदन शुल्क :- कोई आवेदन शुल्क नहीं ली जायगी|

लेटेस्ट पतंजलि आयुर्वेद नौकरियां 2021

यहाँ हम भारत वर्ष मे पतंजली करंट जॉब ओपनिंग फ्रेशेर और एक्सपीरियंस कैंडिडेट्स के लिए डायरेक्ट लिंक प्रदान कर रहें हैं| यदि आप हरिद्वार और अन्य शहरों मे जॉब की तलाश कर रहे है, तो निचे दिये गये लिंक के माध्यम से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं|

जॉब्स का नामअप्लाई लिंक
कार्यकारी गुणवत्ता नियंत्रण
मशीन ऑपरेटर
रसद कार्यकारी
क्षेत्र अधिकारी
जावा डेवलपर
अग्नि एवं सुरक्षा अधिकारी
सहायक प्रबंधक उत्पादन
कार्यकारी गुणवत्ता नियंत्रण
कार्यकारी गुणवत्ता आश्वासन
जावा डेवलपर
टेलीकालिंग कार्यकारी
सेल्स ऑफिसर
क्षेत्र बिक्री प्रभारी, बिक्री अधिकारी
SAP MM सलाहकार
जावा डेवलपर
गोदाम प्रभारी
अभियंता / वरिष्ठ अभियंता

पतंजलि भर्ती ऑनलाइन 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड मे किसी भी पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले इसके पतंजलि कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें|
  • http://careers.patanjaliayurved.net/ या https://patanjaliayurved.org
  • इसके होम पेज पर “कैरिएर टैब” पर क्लिक करें|
  • वहां से आप इसका एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं|
  • एप्लीकेशन फॉर्म ठीक से भर दें|
  • जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें|
  • और अंत मे फॉर्म दोबारा चेक करे और सबमिट कर दें|
  • अंत मे फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें|

पतंजलि संगठन संपर्क विवरण :

कॉर्पोरेट कार्यालय का पतापंजीकृत कार्यालय का पता
पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क
ग्रामीण – पद्र्थ, लक्सर रोड,
हरिद्वार 249404, उत्तराखंड – 247663
D-26, पुषनजाली, बिजवासन,
NEW DELHI-110061, भारत

Leave a Comment