Hindi Jankari

पतंजलि स्टोर कैसे खोलें? पतंजलि Dealer / Distributor बनने की पुरी जानकारी

How To Open Patanjali Store :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप पतंजलि स्टोर खोलना चाह रहें हैं पर आपके पास इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी सावित होने वाला हैं| जी हाँ दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम पतंजलि स्टोर खोलने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे| जैसा की आप सभी जानते होंगे की पतंजलि कंपनी रिटेल आउटलेट की मदद से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अपने उत्पादों को कम दाम पर उपलब्ध कराती हैं, जिसके कारण यह बहुत ज्यादा लोकप्रिय बन चुकी हैं| यदि आप भी इसके जरिये कमाई करना चाहते हैं, तो निचे हमने पतंजलि स्टोर का Dealer / Distributor कैसे बनें इसके बारें में पुरी जानकारी प्रदान की हैं|

हम सभी जानते हैं की हमारा देश एक मूल्य संवेदनशील देश हैं, यहाँ की आम जनता कम दाम पर अच्छे व क्वालिटी वाले उत्पाद खरीदने का प्रयास करती हैं| इसलिए योग्य गुरु रामदेव बाबा की कंपनी पतंजलि सभी उत्पादों को कम दाम पर प्यूरिटी और क्वालिटी के साथ उपलब्ध करवाती हैं| जैसे जैसे पतंजलि की लोकप्रियता बढ़ रही हैं वैसे ही पतंजलि प्रोडक्ट्स की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और नए-नए पतंजलि स्टोर भी खुलते जा रहे हैं| आप सभी भी अपने क्षेत्र में पतंजलि स्टोर खोलकर हर महीने एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं|

Patanjali क्या हैं और इसका मुख्य उद्देश्य क्या है?

पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की शुरुआत 2006 में बाबा रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ की थी| यह पतंजलि आयुर्वेद एक उपभोक्ता वस्तुओं का उत्पादन करने वाली कंपनी है| इस कंपनी में भारत के लोगों द्वारा उपयोग की जाने वाली हर एक वस्तु का निर्माण किया जाता हैं| इस पतंजलि कंपनी का उद्देश्य नवीनतम तकनीक और प्राचीन ज्ञान के साथ आयुर्वेद के अनुरूप समन्वय स्थापित करना था|

देश भर में पतंजलि का नाम छाने लगा और धीरे धीरे कंपनी ने अनेको उत्पादों को बनाना शुरू कर दिया| उत्पादों के कम दामों पर प्यूरिटी और क्वालिटी के कारण जल्द ही कंपनी के उत्पाद काफी प्रसिद्ध हो गए| देश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पतंजलि के उत्पादों की मांग तेज़ी से बढ़ी है जिससे Patanjali Store खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं, जिसके जरिये आसानी से इन उत्पादों को लोगों तक पहुँचाया जा सके|

Patanjali Store खोलने में खर्च कितना होता है?

हर एक बिज़नस की शुरुआत करने के लिए एक पूंजी (Investment) की जरुरत होती हैं, यदि आप यह पतंजलि स्टोर खोलने की सोच रहे हैं तो इसमें भी आपको पूंजी लगाना होगा| पतंजलि स्टोर खोलने के लिए आपको कितना पूंजी लगाना है इसकी जानकारी निचे दी गई हैं :-

  • हर व्यापार, व्यवसाय को आरम्भ करने के लिए इन्वेस्मेंट की आवश्यकता होती है जिसे व्यवसाय की पूंजी कहते है|
  • बिज़नेस की भाषा में पूंजी को कुंजी कहा जाता है क्योकि इसके माध्यम से ही व्यापार को सही प्रकार से चलाया जा सकता है|
  • अगर आप पतांजलि की डीलरशिप लेने चाहते है तो आपको कुछ इन्वेस्टमेंट भी करना पड़ेगा|
  • पतंजलि स्टोर खोलने के लिए आपको कम से कम 04 से 05 लाख रूपए पूंजी के रूप में लगानी होगी|

पतंजलि स्टोर एवं पतंजलि का फ्रैंचाइज़ी/डीलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आपके पास पतंजलि स्टोर खोलने के लिए पूंजी हैं तो अब आप इसके लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं| आप सभी निचे दीए गए चरणों का पालन कर स्टोर/फ्रैंचाइज़ी/डीलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं :-

  • सबसे पहले आपको पतंजलि आयुर्वेद की Official Website पर जाना हैं|
  • इसके होम पेज पर “Patanjali Store लिंक पर क्लिक करना हैं|
  • अब आपके सामने पतंजलि स्टोर खोलने के लिए आवेदन फॉर्म खुल जायेगा|
  • इसके बाद आपको सभी प्रोसीजर पुरे करते हुए आवेदन फॉर्म को भरना होगा|
  • इस आवेदन फॉर्म में आपको पतंजलि स्टोर के लिए स्थान, इन्वेस्टमेंट, स्टोर का एरिया आदि जानकारी उपलब्ध करानी होगी|
  • इसके बाद कंपनी के अधिकारियों द्वारा आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी, सब सही पाए जाने पर आपको पतंजलि स्टोर डीलरशिप,फ्रैंचाइज़ी प्रदान की जाएगी|

आप सभी इस प्रकार पतंजलि स्टोर खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, यदि आपके मन में अभी भी इससे सम्बंधित कोई सवाल हैं तो आप हमसे अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं|

Patanjali Franchise में मार्जिन मनी कितनी है ?

पतंजलि के प्रोडक्ट को बेचने पर मार्जिन से सम्बन्धित जानकारी और किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए आप Patanjali Ayurved Ltd के टोल फ्री हेल्पलाइन 1800 180 4108 संपर्क कर सकते हैं| इसके साथ ही आप कार्यालय के पते पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

अपने नजदीकी Patanjali Store की स्थिति जाने

शहरस्टोर की स्थिति
Patanjali Store in Noidaस्थान देखें
Patanjali Store in Agraस्थान देखें
Patanjali Store in Greater Noidaस्थान देखें
Patanjali Store in Moradabadस्थान देखें
Patanjali Store Kamla Nagar Agraस्थान देखें
Patanjali Store in Kanpurस्थान देखें
Patanjali Store in Meerutस्थान देखें
Patanjali Store in Bareillyस्थान देखें
Patanjali Store in Gaur Cityस्थान देखें
Patanjali Store Indirapuramस्थान देखें
Patanjali Store Lucknowस्थान देखें

Patanjali आयुर्वेद कांटेक्ट नंबर

यदि आप पतंजलि स्टोर खोलना अथवा पतंजलि स्टोर डीलर/डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते हो तो आप इन टोल फ्री नंबर  1800-180-4108 की सहायता से अपने सवालो के जवाब पूछ सकते हैं|

कार्यालय पता (Office Address)- पतंजलि योगपीठ हर्बल पार्क, विलेज पदार्था, लक्सर रोड – हरिद्वार (उत्तराखंड)

  • पिन कोड (Pin Code) – 249402
  • फोन नंबर (Phone Number) – 01334- 240008
kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

2 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

2 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

2 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

2 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

2 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

2 months ago