Time Table

Patna University Part 2 Exam Date Sheet 2022 (OUT): Download BA BSc Bcom 2nd Year Time Table

Patna University Part 2 Exam Date Sheet 2022: नमस्कार दोस्तों, पटना यूनिवर्सिटी (PU) ने ग्रेजुएशन पार्ट 2 परीक्षा 2022 के लिए डेट शीट और टाइम टेबल जारी कर दिया हैं| पटना यूनिवर्सिटी ने यह UG Part 2 Exam Date Sheet अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया हैं| पटना यूनिवर्सिटी यह B.A/B.Sc./B.Com (ऑनर्स) पार्ट 2 परीक्षा 24 नवंबर 2022 से आयोजित करने जा रही हैं| अब जिन भी उम्मीदवारों ने पार्ट 2 परीक्षा के लिए फॉर्म भरा हैं, वे निचे से पार्ट 2 परीक्षा की पुरी डेट शीट देख सकते हैं|

पटना यूनिवर्सिटी ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट @patnauniversity.ac.in पर एक आधिकारिक अधिसूचना जारी किया हैं, जिसके अनुसार ग्रेजुएशन पार्ट 2 परीक्षा 24 नवंबर 2020 से 1 दिसम्बर 2020 तक आयोजन किया जाएगा| आप सभी उम्मीदवार PU के ऑफिसियल वेबसाइट से डेट शीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं| आप सभी उम्मीदवारों के सुविधा के लिए हमने निचे डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराया हैं, जिसके जरिये आप आसानी से अपना डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं|

Latest Update :- पटना यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन पार्ट 2 परीक्षा 2022 की तारीखों की घोषणा कर दी हैं| जिसके अनुसार यह परीक्षा 24 नवंबर 2020 से 1 दिसम्बर 2020 तक  विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी| आप सभी उम्मीदवार निचे PU द्वारा जारी की गई डेट शीट देख सकते हैं| PU Part 2 Exam 2022 से जुड़ी सभी जानकारी पाने के लिए इस पेज के साथ बने रहें|

Patna University Part 2 Exam Date Sheet 2022

पटना यूनिवर्सिटी (PU) के जिन भी उम्मीदवारों ने पार्ट 2 परीक्षा के लिए फॉर्म भर दिया हैं और अब परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए लिए एक अच्छी खबर हैं| पटना यूनिवर्सिटी ने 7 नवम्बर 2020 को अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर PU Part 2 Exam Routine 2020 जारी कर दिया हैं| PU ने यह डेट शीट ऑनलाइन पीडीऍफ़ फॉर्म में जारी किया हैं| जो भी छात्र पार्ट 2 परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, वे इस डेट शीट को डाउनलोड कर सकते हैं|

Patna University Part 2 Exam Date Sheet 2022 Details

यूनिवर्सिटी का नाम पटना यूनिवर्सिटी (PU)
परीक्षा का नाम ग्रेजुएशन पर 2 Exam 2022
कोर्स का नाम BA BSC BCOM
शैक्षिक सत्र 2018-21
परीक्षा की तारीख 24 नवम्बर 2020 – 1 दिसम्बर 2020
डेटशीट जारी होने की तिथि07 नवम्बर 2020
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिUpdate Soon
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.patnauniversity.ac.in/

Patna University Part 2 Exam Date Sheet 2022 Released

अब जैसा की हमने आपको बताया की पटना यूनिवर्सिटी ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर ग्रेजुएशन पार्ट 2 परीक्षा का डेट शीट जारी कर दिया हैं| जिसके अनुसार पटना यूनिवर्सिटी 24 नवंबर 2020 से पार्ट 2 परीक्षा 2020 का आयोजन करने जा रहा है| पटना यूनिवर्सिटी पार्ट 2 परीक्षा 2020 01 दिसंबर 2020 तक आयोजित किया जाएगा| पटना यूनिवर्सिटी पार्ट 2 परीक्षा फॉर्म 2021 को भरने वाले छात्रों को पार्ट 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा|

पटना यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन B.A/B.Sc./B.Com पार्ट 2 का एग्जाम 2020 की परीक्षा 24 नवंबर 2020 से सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगी| आइये अब आपको हम पटना यूनिवर्सिटी पार्ट 2 परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी और तिथियों के बारे में बताते हैं|

Patna University Part 2 Exam 2022 Important Dates

EventsDate
Part 2 Exam Form 2020 भरने की शुरुआत3 फरवरी 2020
Part 2 Exam Form भरने की अंतिम तिथि22 फरवरी 2020
Part 2 Exam एडमिट कार्ड डाउनलोड 2 नवम्बर 2020
Part 2 Examination 2020 की शुरुआत24 नवम्बर 2020
Part 2 Examination की समाप्ति 01 दिसम्बर 2020
Part 2 Exam Result 2020 01 जनवरी 2021 Tentative

Patna University Part 2 Exam Date Sheet 2022

पटना यूनिवर्सिटी ने विषयों को ग्रुप ए और ग्रुप बी जैसे 2 समूहों में विभाजित किया है जिसमें निम्नलिखित विषय शामिल हैं :-

Name of GroupSubjects
Group APhysics, Chemistry, Zoology, Botany,
Geology, Mathematics (B.A. & B.Sc.),
Statistics (B.A. & B.Sc.), & Commerce.
Group BHindi, Sanskrit, Maithili, Bengali, Arabic,
Persian, Home Science, Music, History,
Philosophy, Sociology, Economics, Geography,
English, Urdu, Political Science & A.I.H. & Archaeology

Patna University Part 2 Exam Date Sheet 2022

R. Exam DatePaper NumberSubjects
24 Nov 2020Hons. Paper – IVGroup B & Chemistry 3 C
25 Nov 2020Subsidiary Paper – IIBotany, Economics
26 Nov 2020Subsidiary Paper – IIPsychology
27 Nov 2020Subsidiary Paper – IIPhilosophy
28 Nov 2020Subsidiary Paper – IIGeography
01 Dec 2020Subsidiary Paper – IIAncient Indian Hist. & Arch., Music

Steps To Download Patna University Part 2 Exam Date Sheet 2022

जो भी उम्मीदवार पटना यूनिवर्सिटी पार्ट 2 परीक्षा कार्यक्रम 2022 डाउनलोड करना चाहते हैं, वे निचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं :-

  • पटना यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट यानी patnauniversity.ac.in पर जाएं|
  • इसके होम पेज पर “Examination Tab” पर क्लिक करें|
  • अब वहां से परीक्षा तिथि पत्र 2022 पर क्लिक करें|
  • इसके बाद “Revised Date Sheet Of UG Part 2 Exam 2022” के लिंक पर क्लिक करें|
  • PUपार्ट 2 परीक्षा तिथि पत्र 2022 के साथ एक पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा|
  • अब आप डेट शीट देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं|

Important Links For Part 2 Exam Date Sheet 2022

Patna University Part 2 Exam Date Sheet 2022Click Here
Patna University Part 2 Exam Admit Card 2022Click Here
Patna University Part 2 Exam Result 2022Click Here
Official websiteClick Here

Patna University UG Part 2 Examination Center Name

पटना यूनिवर्सिटी ने बीए / बीएससी / बीकॉम पार्ट 2 परीक्षा 2022 के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्र बनाए हैं :-

  • पटना वीमेंस कॉलेज
  • मगध महिला कॉलेज
  • B.N. कॉलेज
  • पटना कॉलेज
  • वनजी महाविद्या
  • पटना साइंस कॉलेज
  • पटना लॉ कॉलेज

Leave a Comment