PM Kisan

PM Kisan eKYC Process हिंदी में By Aadhar Card @pmkisan.gov.in, Check KYC List

PM Kisan eKYC Process Online :- यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत है और 10वीं क़िस्त आने का वेट कर रहे है, तो आपके लिए यह खबर बहुत जरुरी है. केंद्र सरकार द्वारा सभी पीएम किसान लाभार्थी के लिए एक नया अपडेट जारी किया है. अब से सभी किसान लाभार्थी को Know Your Customer (KYC) पूरा करने के बाद ही अगली क़िस्त की राशी उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी.

यहाँ हम PM Kisan eKYC Process के बारे में हिंदी में जानकारी दे रहे है. आप सभी किसान भाई इस आर्टिकल में बताये गए तरीके को फॉलो करके eKYC प्रक्रिया को पूरा कर सकते है. यदि आप केवाईसी पूरा कर लेते है, तब ही आपको पीएम किसान योजना की अपनी 10वीं किस्त प्राप्त होगी. पीएम किसान केवाईसी प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

Latest Update:- पीएम किसान योजना के तहत eKYC Process ऑनलाइन शुरू कर दिया गया है, सभी लाभार्थी किसान अपने आधार कार्ड के जरिये केवाईसी कर सकते है. यहाँ हमने PM Kisan eKYC Process के बारे में विस्तार रूप से जानकारी साझा किया है, आप उन चरणों और तरीकों की भी जांच कर सकते हैं जिनके माध्यम से आप केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.

PM Kisan eKYC By Aadhar OTP

केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ लाभार्थी किसानों को इस 2022 में नए साल में उनकी 10वीं किस्त मिल जाएगी, यानी रु. 2000 उनके बैंक खाते में भेजी जायेगी. यदि आप भी यह क़िस्त प्राप्त करना चाहते है, तो सबसे पहले अपने आधार कार्ड के जरिये eKYC प्रक्रिया को पूरा करना होगा. PM Kisan eKYC प्रक्रिया पूरा करते ही सभी किसानों की उनकी पिछली किश्तों की तरह यह राशि भी उनके बैंक खातों में मिल जाएगी.

केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गयी PM Kisan eKYC By Aadhar OTP वास्तव में क्या है और सरकार इस पर जोर क्यों दे रही है, इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. साथ ही निचे बताये गए तरीके के अनुसार PM Kisan eKYC ऑनलाइन कर सकते है. हमने आधार कार्ड के जरिये पीएम किसान केवाईसी के बारे में जानकारी साझा किया है.

PM Kisan Yojana eKYC Online: Overview

Scheme NamePM Kisan Samman Nidhi Yojana
Launched ByPM Narendra Modi
Article NamePM Kisan Yojana eKYC Process
10th Installment Date1st January 2022
CategoryPM Kisan
Official Websitehttps://pmkisan.gov.in/

PM Kisan Aadhar eKYC Process क्या है?

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा यह “Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana” की शुरुआत किया गया है, यह योजना देश के सभी छोटे और सीमांत किसान के लिए शुरू की गई हैं. वहीं देश के जो किसान कुछ पात्रता मानदंड को पूरा कर रहे थे, उन्हें तब 2000 रुपये की त्रैमासिक किस्त दी जा रही है. पीएम किसान योजना की 10वीं क़िस्त 01 जनवरी 2022 को जारी कर दी जायेगा, लेकिन सिर्फ उन्ही किसानों के बैंक खाते में राशी भेजी जाएगी, जिन्होंने ने eKYC प्रक्रिया को पूरा कर लिया है.

यदि आप जानना चाहते है की PM Kisan Aadhar OTP eKYC क्यों जरूरी है, तो केंद्र सरकार के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों को रोकने के लिए केवाईसी प्रक्रिया पर जोर दिया जा रहा है. पम किसान योजना की सभी क़िस्त सीधे लाभार्थी किसनों को मिल सके इसलिए सरकार ने online eKYC Process को करने के लिए अनिवार्य कर दिया है.

पीएम किसान योजना के सभी लाभार्थी किसान अपने आधार कार्ड के जरिये eKYC Process पूरा कर सकते है. इसके अलावा आधार ओटीपी ईकेवाईसी प्रक्रिया को अंजाम देने के कई तरीके हैं, लेकिन हम आपको आधार कार्ड के माध्यम केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के जानकारी निचे साझा कर रहे है.

PM Kisan eKYC Using Aadhar Card @pmkisan.gov.in

आप सभी किसान लाभार्थियों को पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार नंबर लिंक करना होगा, आप निचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करके, पीएम किसान ईकेवाईसी प्रक्रिया आधार कार्ड के माध्यम से कर सकते है :-

  • सबसे पहले आपको PM Kisan के ऑफिसियल वेबसाइट http://pmkisan.gov.in पर विजिट करना है.
  • इसके होम पेज पर, “Farmers Corner” के आप्शन पर क्लिक करें.
  • सबसे ऊपर आपको pmkisan.gov.in eKYC विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • इस तरह ई-केवाईसी पर क्लिक करने के बाद वहां एक नया पेज खुलेगा.
  • इसलिए यहां आपको आधार नंबर दर्ज करना होगा.
  • अपने मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त करने के लिए सबमिट करें.
  • अंत में इस ओटीपी को उपलब्ध स्थान पर डालें.
  • इस तरह PM Kisan Aadhar eKYC प्रक्रिया अब सफलतापूर्वक समाप्त हो गई है.

Check PM Kisan.gov.in KYC List

अब अपना पीएम किसान आधार ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के बाद, आप जांच सकते हैं कि सफल हुआ या नहीं. इसके अलावा आप यह भी जान सकते हैं कि आपका नाम पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त के लिए लाभार्थी सूची में है या नहीं, इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें :-

  • सबसे पहले PM Kisan के ऑफिसियल पोर्टल @pmkisan.gov.in पर विजिट करे.
  • इसके होम पेज पर“Farmer Corner” के टैब पर क्लिक करे.
  • इस टैब के अन्दर “Beneficiary List” के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब वहा से आपको अपने राज्य का नाम और फिर वहां जिले का नाम को भरें.
  • अपना डिटेल्स उसके निचे इंटर करें.
  • आपके स्क्रीन पर PM Kisan Beneficiary List ओपन हो जायेगा.

Important Direct Links

PM Kisan eKYC ProcessClick Here
PM Kisan Beneficiary ListClick Here
PM Kisan Official Websitehttps://pmkisan.gov.in/

FAQ’s About PM Kisan eKYC Process

क्या PM KISAN e-KYC प्रक्रिया सभी के लिए अनिवार्य है?
हाँ, अगली किश्त प्राप्त करना जारी रखने के लिए अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना महत्वपूर्ण है।

PM KISAN 10वीं किस्त प्राप्त करने की अगली तारीख क्या है?
10वीं किश्त पात्र किसानों के संबंधित खातों में 01 जनवरी 2022 तक हस्तांतरित की जाएगी।

क्या पीएम किसान पर ई-केवाईसी करने के लिए उनका कोई शुल्क लिया जाता है?
अगर आप इसे आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए कर रहे हैं तो यह बिल्कुल फ्री है। जैसा कि आप स्वयं दिए गए चरणों के साथ कर सकते हैं। हालांकि अगर आप नजदीकी सीएससी सेंटर्स में जाते हैं तो आपको फीस

मैंने ई-केवाईसी प्रक्रिया को सत्यापित करने के लिए अपना ओटीपी भरा है, लेकिन यह अभी भी अमान्य दिखा रहा है, अब मुझे क्या करना चाहिए?
आपको फिर से इंतजार करना होगा और उसी प्रक्रिया को आजमाना होगा। हालांकि अगर यह जारी रहता है तो नजदीकी सीएससी केंद्रों पर जाएं।

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

2 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

2 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

2 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

2 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

2 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

2 months ago