PM Kisan Scheme Sixth Installment :- नमस्कार दोस्तों, भारत सरकार ने अपने देश के किसानो के लिए छठी क़िस्त जारी करने वाली हैं, लेकिन इससे पहले सरकार ने सभी किसानों के लिए एक बड़ी खबर की घोषणा की हैं| आपको बता दें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र की मोदी सरकार अगस्त के महीने मे छठी किश्त भेजने वाली है|
केंद्र सरकार अभी तक देश के 9.85 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचाया है, सरकार ने पांचवी क़िस्त इस महीने तक भेज दी हैं| पीएम किसान योजना के तहत मोदी सरकार 1 अगस्त 2020 से छठी क़िस्त भेजने जा रही हैं| इस क़िस्त के भेजने से पहले मोदी सरकार ने सभी लाभार्थिओं के मोबाइल पर एक मेसेज भेजा हैं, जो किसानों के फायदे का बताया जा रहा हैं|
सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Yojana) के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खातों में दो-दो हजार रुपये की छठी किस्त भेजने जा रही है. किसानों को 1 अगस्त से दो हजार रुपये आर्थिक मदद मिलना शुरू हो जाएगी. अब तक किसानों के खाते में 19,350.84 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं जिसमे कुल पांच क़िस्त शामिल है.
जैसा की आप सभी को पता होगा की पीएम किसान योजना के तहत केंद्र की मोदी सरकार अपने देश के सभी किसानो के बैंक खाते मे तिन किस्तों मे 6000 रूपये दे रही है| जो भी किसान इस योजना के तहत पंजीकृत हैं उन सभी को अभी तक 5 क़िस्त भेजी जा चुकी हैं| यदि आप भी पंजीकृत हैं लेकिन आपको अभी तक एक भी क़िस्त नहीं मिली हैं तो आप सभी के लिए यह पोस्ट फ्यादेमंद सवित होने वाली हैं|
पीएम किसान योजना छठी क़िस्त
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश के गरीब वर्ग और छोटे किसानो के लिए यह पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई हैं| इस साल के बजट घोषणा के बाद भारतीय किसानों के लिए ख़ुशी की लहर दौर गई है| इस योजना के अंतर्गत सभी किसानों के बैंक खाते मे हर साल 6000 रुपये तिन किस्तों मे भेजे जायेंगे यानि की हर साल चार महीने की अवधि मे 2000 रुपये भेजे जायेंगे|
योजना का नाम | पीएम किसान सम्मान निधि योजना |
लॉन्च कियाग गया | पियूष गोयल (अंतरिम वित्त मंत्री) |
लॉन्च की तारीख | 1 फरवरी 2020 |
लाभ | 6000 / – रुपये (3 किस्तों में) |
छठी क़िस्त | 1 अगस्त 2020 से |
लाभार्थी | छोटे और सीमांत किसान |
ऑफिसियल वेबसाइट | pmkisan.nic.in |
सरकार ने अभी तक 5 बार सभी पंजीकृत किसानों के बैंक खातों मे पैसे भेज चुकी हैं और छठी क़िस्त अगस्त के पहले सप्ताह से भेजना शुरू कर दिया जायेगा| लेकिन उससे पहले केंद्र सरकार द्वारा सभी किसानों के मोबाइल पर एक मेसेज भेज रही हैं| आइये देखते हैं वो मेसेज क्या हैं?
क्या लिखा हैं मेसेज मे ?
मोदी सरकार की तरफ से भेजे गए मैसेज में लिखा है – “प्रिय किसान, अब आप अपने आवेदन की स्थिति PM-KISAN की हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करके जान सकते हैं|”
यानि की यह उन पंजीकृत किसानों के लिए मेसेज हैं जिनको अभी तक इस योजना के तहत एक भी क़िस्त के पैसे नहीं मिले हैं| वे सभी आवेदन तो कर चुके हैं लेकिन उनके खाते मे पैसे नहीं आ रहे हैं इसकी शिकायत हेतु वे सभी इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं|
पीएम किसान योजना के सीईओ क्या बोले
हाल मे ही एक प्रेस कांफ्रेंस मे पीएम किसान योजना के सीईओ विवेक अग्रवाल ने कहा हैं की इस स्कीम की छठी क़िस्त अगस्त के महीने मे भेजी जायेगी| और जिन किसानो को 5 क़िस्त नहीं मिली हैं उन सभी किसानों को छठी क़िस्त के साथ साथ पांचवी क़िस्त भी भेज दी जायेगी|
उन्होंने यह भी बताया की पीएम किसान योजना के तहत अब तक देश के 9.54 करोड़ लोगों को इसका लाभ पहुँचा दिया गया हैं| यदि आप भी इस योजना के तहत पात्र हैं और लाभ उठाना चाहते हैं तो इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं|
अभी भी कुछ किसान हैं परेशान
अब तक हमने बताया की 9.54 करोड़ लोगों तक इसका लाभ पहुँचा दिया गया हैं लेकिन अभी भी देश में करीब 1.3 करोड़ किसान ऐसे हैं, जिन्होंने आवेदन तो किया है, लेकिन इस स्कीम के तहत उन्हें पैसा नहीं मिल रहें हैं|
इस परेशानी को लेकर हाल मे ही यह खबर आई हैं की सरकार सभी क़िस्त के पैसे एक बार ही एक ही क़िस्त मे भेज देगी| लेकिन कुछ किसानों के आधार और बैंक खाते में मोबाइल नंबर गलत है| इन वजह से सरकार उन तक पैसे भेजने मे असमर्थ हैं| इसलिए हम आपको सूचित करते हैं की वे सबसे पहले इस गलती को सुधार लें, उसके बाद उन्हें भी पैसे मिलने शुरू हो जायेंगे|
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर
अगर किसानों के पास पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बारे में कोई प्रश्न है, तो वे सीधे टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं जो कि 011-23381092 है या pmkisan-ict@gov.in पर अपने प्रश्न भेज सकते हैं|
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर-155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स-: 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान हेल्पलाइन- 0120-6025109
- ई-मेल आईडी- pmkisan-ict@gov.in
Hamara pasa vi nhi ah rha mana registration krvia ha
Mere papa ke a/c me sirf 1 kist aaya hai baki ka 5 kist abhi tk nhi aaua hai sir kuch kijiye
[…] ये भी देखें :- 1 August से किसानों को मिलेगा पीएम किसान की … […]