Sarkari Yojna Hindi

आधी कीमत पर मिल रहा है ट्रेक्टर | जानिए प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना की पूरी प्रक्रिया

Pradhanmantri Tractor Yojana Registration :- देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार एक नई योजना लेकर आई हैं जिसका नाम हैं प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना| इस योजना के अंतर्गत वे सभी किसानों को उनकी श्रेणी के अनुसार नया ट्रैक्टर खरीदने पर 20 से 50 प्रतिशत की सब्सिडी मुहैया करई जाएगी| जो भी किसान खेती करने के लिए ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं हैं तो इस योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं| सभी किसानों को खेती करने के लिए ट्रैक्टर की जरुरत पड़ती हैं, लेकिन हर किसान ट्रैक्टर नहीं खरीद सकता हैं| इसलिए केंद्र सरकार इस योजना की शुरुआत की हैं| इस योजना की मदद से 20  से 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर नया ट्रैक्टर प्राप्त कर सकते है और अपने खेतो में खेती कर सकते है| इस योजना के बारे मे विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें| PM Kisan Tractor Yojana Jankari

यह प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के किसानो को लाभ पहुचाने के लिए शुरू की गई हैं| इस योजना का लाभ सभी वर्ग के किसानों को प्रदान किया जाएगा| देश के जितने भी इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो वे सभी को प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के तहत आवेदन करना होगा| लेकिन आवेदन करने से पहले आपको इस योजना के बारे मे पुरी जानकारी प्राप्त होनी चाहिये| इसलिए हमने इस पोस्ट मे प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,पात्रता ,दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है|

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020

जैसा की आप सभी को पता होगा की देश के ऐसे बहुत से किसान भाई हैं जो आर्थिक रूप से गरीब होने के कारण अपने खेतों मे कृषि करने के लिए कृषि यंत्र नहीं खरीद पाते हैं, ईन कृषि यंत्रों मे सबसे ज्यादा ट्रैक्टर की जरुरत पड़ती हैं| ट्रैक्टर ना होने के कारण उन्हें खेती करने के काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इन सभी परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 को चलाया गया है| इस योजना के लाभार्थी किसानो को केंद्र सरकार ट्रैक्टर खरीदने पर 20 से 50 % की सब्सिडी प्रदान करेगी|

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के तहत लाभार्थी किसान के पास कृषि के लिए पर्याप्त साधन होंगे तो इसे ना केवल कृषि विकास दर को गति मिलेंगी बल्कि किसानो को आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएंगा आय में भी वृद्धि होगी| इस योजना के तहत किसानो को नए ट्रैक्टर पर दी जाने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थी किसानो के बैंक अकॉउंट में पहुंचाई जाएगी इसलिए आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए तथा बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिये| यह योजना देश के किसानो के लिए काफी लाभकारी साबित होगी और किसानो को अपने खेतो में खेती करने में भी आसानी होगी|

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना 2020 ओवरव्यू

आपको यह भी बता दें इस योजना के अंतर्गत एक परिवार का एक ही किसान प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 में आवेदन कर सकता है|

योजना का नामप्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना
किसके द्वारा शुरू किया गयाकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के किसान भाई
उद्देश्यकिसानो को सब्सिडी प्रदान करना
आवेदन कैसे करेंऑनलाइन / ऑफलाइन
आवेदन लिंकस्टेट वाइज लिंक निचे दिया गया है

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना 2020  के लाभ

  • देश के सभी किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं|
  • देश के किसानों को इस योजना के तहत नए ट्रैक्टरों की खरीद पर 20 से 50% अनुदान मिलेगा, जिससे उन्हें काफी फायदा होगा|
  • पीएम किसान ट्रैक्टर योजना 2020 के तहत, किसान सीधे अपने बैंक खाते में लाभ प्राप्त कर सकते हैं|
  • इस योजना से जुड़े किसानों को कृषि मशीनों के लिए किसी अन्य सब्सिडी योजना में भाग नहीं लेना चाहिए|
  • देश में महिला किसानों को प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 के तहत केंद्र सरकार से अधिक लाभ मिलेगा|
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए, आवेदक किसान के पास अपने नाम पर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए|
  • आवेदन की तारीख से 7 साल पहले तक आवेदक ऐसी किसी भी योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए|
  • इस योजना के तहत, किसानों को नए ट्रैक्टर के लिए ऋण भी प्राप्त होगा|

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना 2020 के लिए आवेदन दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • ग्राउंड पेपर
  • पहचान प्रमाण – मतदाता पहचान पत्र / पैन कार्ड / पासपोर्ट / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 के लिए आवेदन कैसे करे ?

जो किसान इस प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के तहत आवेदन कर के लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वे सभी कृषि विभाग या नज़दीकी जन सेवा केंद्र में जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं| आपको बता दें कुछ राज्य ऑनलाइन आवेदन लेने के लिए ऑफिसियल पोर्टल की भी शुरुआत की गई है| लेकिन ज्यदातर राज्य ऑफलाइन ही फॉर्म स्वीकार रही हैं|

जन सेवा केंद्र में जाने के बाद आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा| आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको उसमे पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता आदि भरनी होगी और फिर अपने सभी दस्तावेज़ों को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करके जन सेवा केंद्र में ही जमा करना होगा| कुछ राज्य में लोग ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है जिसकी पूरी लिस्ट हमने नीचे दी हुई है :-

राज्यों के नामआवेदन करने की Link (Online Portal)
अंडमान – निकोबारऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)
आंध्र प्रदेशऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र )
अरुणाचल प्रदेशऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र )
असमऑनलाइन आवेदन लिंक
बिहारऑनलाइन आवेदन लिंक
चंडीगड़ऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र )
छत्तीसगढ़ऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)
दादरा – नगर हवेलीऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)
दमन – दीउऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)
दिल्लीऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)
गोवाऑनलाइन आवेदन लिंक
गुजरातऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)
हरयाणाऑनलाइन आवेदन लिंक
हिमाचल प्रदेशऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)
जम्मू & कश्मीरऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)
झारखंडऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)
कर्नाटकऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)
केरलाऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)
मध्य प्रदेशऑनलाइन आवेदन लिंक
महाराष्ट्रऑनलाइन आवेदन लिंक
मणिपुरऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)
मेघालयऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)
मिज़ोरमऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)
नागालैंडऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)
उड़ीसाऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)
पांडेचरीऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)
पंजाबऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)
राजस्थानE-Mitra का संपर्क करे
सिक्किमऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)
तमिलनाडूऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)
तेलंगानाऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)
त्रिपुराऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)
उत्तरांचलऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)
उत्तर प्रदेशऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)
पश्चिम बंगालऑफलाइन आवेदन (जन सेवा केंद्र)

यहाँ हमने प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के तहत कुछ राज्यों के लोगों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक प्रोवाइड किया है| लेकिन ज्यादातर राज्यों के लोगों को जन सेवा केंद्र जाकर ही आवेदन करना होगा|

यदि आपको अभी भी इस योजना के बारे मे कुछ पूछना हैं तो आप सभी निचे दिये गये कमेंट सेक्शन मे अपना सवाल पूछ सकते हैं|

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

2 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

2 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

2 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

2 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

2 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

2 months ago