Contents
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana :- नमस्कार दोस्तों, केंद्र सरकार की सबसे कारगर और महत्त्वाकांक्षी योजना मे से एक “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” से जुड़ी एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही हैं| इस योजना के जरिए अभी तक केंद्र सरकार देश के सभी किसान भाइयों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये कृषि से जुड़े कामों को करने के लिए दे रही हैं| लेकिन देश के ऐसे कई बड़े कृषि विशेषज्ञ लोगों ने ये मांग की है की इस योजना के तहत अब किसानों के खाते मे सलाना 24,000 रुपये भेजे जाएं| यह मांग देश के किन लोगों ने की हैं और क्यूँ की हैं इसकी सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट मे दी गई हैं|
पीएम किसान योजना की सबसे ख़ास बात यह है की इस योजना मे सभी लाभार्थी किसानों के बैंक खाते मे सीधे पैसे भेजे जा रहे हैं| केंद्र सरकार की यह पीएम किसान योजना सबसे ज्यादा कारगर सावित हुई हैं, क्योंकि इस योजना मे भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं हैं| सभी किसानों के खाते हर चार महीने पर 2,000 रुपये भेज दिए जाते हैं जिसके वजह से कोई अधिकारी और नेता पैसा खा नहीं पा रहा है| इसलिए अब कृषि विशेषज्ञों यह रकम और बढ़ाने की मांग कर रहे हैं ताकि अन्नदाताओं की स्थिति में सुधार आ सके| आइए जानते हैं इस बारे मे पुरी खबर क्या हैं|
PM Kisan Yojana की रकम 24,000 रुपये करने की मांग, जानिए क्यों
जैसा की हमने आप सभी को बताया की देश के बड़े-बड़े कृषि विशेषज्ञों का मानना है किसानों को सीधे पैसा देना ज्यादा फायदेमंद है, वरना अधिकारी और नेता रजिस्टरों में ही पैसा सफाचट कर जाते हैं| आपको यह भी बता दें की 2016 के इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार देश के 17 राज्यों में किसानों की सालाना आय सिर्फ 20 हजार रुपये है| इनकी आय बढ़ानी है तो सीधे दी जाने वाली सहायता की रकम को बढ़ाना होगा|
पीएम किसान योजना की रकम बढाने को लेकर देश के पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सोमपाल शास्त्री का कहना है कि 2017 में उन्होंने स्विट्जरलैंड जाकर वहां के खेती मॉडल का अध्ययन किया था, तब वहां सरकार किसानों को सालाना प्रति हेक्टेयर 2993 यूरो यानी करीब 2.5 लाख रुपये खेती करने के लिए वजीफा के तौर पर देती थी, यानी एक लाख रुपये एकड़| इसी तरह पशुपालकों को 300 यूरो यानी करीब 25000 रुपये मिलते थे|
इसी बारे मे योजना आयोग के पूर्व सदस्य सोमपाल शास्त्री का कहना है की मैं भारत में भी इसी मॉडल पर किसानों को सालाना एक निश्चित रकम देने की मांग कर रहा हूं| देश में 86 फीसदी लघु एवं सीमांत किसान हैं| उन्हें 20 हजार रूपये एकड़, उससे बड़े वालों को 15 हजार रुपये एकड़ और 10 हेक्टेयर से अधिक खेती वालों को 10 हजार रुपये प्रति एकड़ सरकारी मदद दी जाए| इस योजना की रकम बढाने को लेकर कई और लोगों ने भी मांग किए हैं|
PM Kisan Yojana की रकम बढाने के लिए इन लोगों ने भी की मांग
>> भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के समूह मुख्य आर्थिक सलाहकार Dr. Soumya Kanti Ghosh ने अपने एक शोध पत्र में कहा है कि अगले पांच वर्षों के लिए PM-KISAN की राशि 6000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये सालाना की जानी चाहिए| इससे बाजार में फील-गुड फैक्टर और उत्साह बढ़ेगा|
>> कृषि वैज्ञानिक MS Swaminathan के नेतृत्व में स्वामीनाथन फाउंडेशन ने पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली राशि को 6000 रुपये से बढ़ाकर सालाना 15,000 रुपये करने का सुझाव दिया है|
>> पूर्व वित्त मंत्री P. Chidambaram ने भी पीएम किसान योजना के तहत सालाना 12000 रुपये देने का सुझाव दिया है|
>> किसान शक्ति संघ के अध्यक्ष Pushpendra Singh भी इसे हर माह 2000 रुपये करने की मांग कर रहे हैं|
>> राष्ट्रीय किसान महासंघ के संस्थापक सदस्य और कृषि मामलों के जानकार Vinod Anand ने किसानों को सालाना 24 हजार रुपये देने की मांग की है|
PM किसान योजना से जुडी लेटेस्ट अपडेट :-
- पीएम किसान सम्मान निधि के लिए अभी भी भर सकते हैं फॉर्म मिलेगा 2,000 रुपये जानिए कैसे
- पीएम किसान योजना मे हुआ बड़ा बदलाव | अब 2 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते मे आएंगे 6,000 रुँपये
- पीएम किसान योजना मे KCC लाभार्थिओं को मिलेगा 3 लाख का लोन बेहद कम ब्याज पर
- PM किसान योजना के तहत अपात्र किसानों को भी मिल सकता हैं बदले नियमों का लाभ, जानिए कैसे
- PM किसान योजना के लाभार्थियों का हर साल होगा Verification, अब ना दें गलत जानकारी
24000 honi chahiye
Ram kishor mandal shankari thadhi harirahi post Barbara
Pm kisan samman nidhi ke anusar 24000 rs sarkar ko salana kr deni chahiye
सीएससी