Sarkari Yojna Hindi

PM Scholarship Scheme (PMSS) – प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना Online Form 2021

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021:- यदि आप प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के बारे मे पुरी जनकरी प्राप्त करना चाह्त्ते है, तो आप सही जगह पर है, यहाँ आपको प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना PMSS 2021 के बारे सारी जानकारी हिंदी मे दि गयी है. और प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना क लाभ उठाने के लिए यहाँ दिये गये डायरेक्ट लिंक से इसका ऑनलाइन एप्कलीकेशन फॉर्म भर सकते है. भारत सरकार के द्वारा देशभर मे पढ़ रहे अलग अलग वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए स्कालरशिप संबंधित कई स्कीम शुरू कि गयी है. इनमे से एक है प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना, जिसे हाल मे हि केंद्र सरकार द्वारा लांच किया गया है.

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021 का लाभ हमारे देश के भूतपूर्व सैनिकों, पुलिसकर्मी एवं पूर्व तटरक्षकों (Ex-servicemen, Policemen and Ex-Coast Guard) के बच्चों के लिए लिए मुहैया कराई जायेगी. इस योजना क मुख्या उद्देश्य है कि देश के ऐसे जवान जो किस्सी आतंकी हमले, नक्सली हमले में जान गंवा बैठे, शहीद हो चुके हों उनके घर-परिवार में बच्चों को आर्थिक सहायता के रूप में ये छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.

यदि आप भी किसी भूतपूर्व सैनिकों, पुलिसकर्मी एवं पूर्व तटरक्षकों के सुपुत्र/सुपुत्री है, और इस योजना का लाभ उठाना चाहते है, तो इस पोस्ट मे दिये गये लिंक से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है. इसका एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कुछ मानदंड है, जो कि इस पोस्ट मे आप सभि के साथ शेयर किया गया है. प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना कि पुरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021 PMSS

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वर्ष 2016 मे शुरू किया गया था. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शुरू कि गयी इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं को 12वीं में कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य होंगे. भारत सरकार द्वारा उच्य शिक्षा के क्षेत्र मे स्टूडेंट्स को प्रोतसाहित करने के लिए इस योजना कि शुरुआत कि गयी है.

यदि आपको प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021-22 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करन है, तो आप इस पोस्ट मे दिये गये link क उपयोग कर सकते है. इस पोस्ट मे आप सभि के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है, इस योजना का लाभ पाने के लिए छात्र-छात्राओं के पास क्या योग्यता होनी चाहिए, रजिस्ट्रेशन करते वक्त किन-किन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी इसके बारे मे पुरि जानकारी शेयर कि गयी है.

Scheme NamePradhan Mantri Scholarship Yojana
Start Hua2016
Last Date of Application
BeneficiaryChildren of Soldiers & Paramilitary
Amount HelpGirl Students:- 3000
Boy Students:- 2500
Application LinkClick Here

PMSS 2020-21 के तहत दी जाने वाली सहायता राशि

सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आर्प्रथिक सहायता के रूप मे प्रदान कि जाने वाली राशी के बारे मे बताते है. इस योजना के तहत मासिक रूप से प्रदान की जाने वाली राशि निचे बतलाई गयी है:-

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्राओं को पहले 2500 (दो हजार पांच सौ रूपए) प्रति महीने दिये जाते थे, लेकिन बाद मे इसे बढाकर 3000 (तीन हजार रूपए) प्रति महीने कर दिया गया है. और इसी तरह छात्रों को पहले इस योजना के तहत 2000 (दो हजार रूपए) प्रति महीने दिये जाते थे, बाद मे इसे भि बढाकर 2500 (पच्चीस सौ रूपए)  प्रति महीने कर दिया गया है.

स्कालरशिप प्रदान किये जाने के लिए भूतपूर्व सैनिकों, पुलिसकर्मी एवं पूर्व तटरक्षकों के कुल 5,500 वार्ड चुने जाते है. यह चुनाव प्रत्येक अकादमिक सेशन मे किया जाता है. स्कालरशिप क भुगतान 1 से 5 वर्ष तक किये जाते है. चुने गये छात्र-छात्राओं को प्रत्येक वर्ष आर्थिक सहायता के रूप में छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. योजना के अन्तर्गत देश के आतंकी हमलों, नक्सली हमलों में शहीद हुए जवानों के परिवार के 500 बच्चों का चुनाव भी किया जाता है.

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना – पात्रता मानदंड

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स के पास कितनी योग्यता होनी चाहिये, उनके बारे मे बात करते है… इस योजना का लाभ उठाने वाले स्टूडेंट को निचे दि गयी पात्रता मानदंड चेक कर सकते है:-

  • भूतपूर्व सैनिक, पुलिसकर्मी एवं भूतपूर्व तटरक्षकों के परिवार के बच्चे ही लाभार्थी के रूप में इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • छात्र-छात्रा 12वीं, 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए।
  • योजना के तहत स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने पर ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

How to Apply for PM Scholarship Scheme (PMSS)

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको इसके ऑफिसियल साईट पर विजिट करना होगा. और आप निचे बतये गये स्टेप्स को फॉलो कर इसक एप्लीकेशन फॉर्म आसानी से भर सकते है.

  • सबसे पहले आपको दिये गये लिंक से इसके ऑफिसियल साईट पर विजिट करे.
  • प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020-21 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको केन्द्रीय सैनिक बोर्ड अथवा पूर्व सैनिक कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • www.ksb.gov.in
  • इसके होमपेज पर आपको Prime minister Scholarship Scheme के link पर click करना है.
  • फिर वहा उस पेज पर अप्लाई ऑनलाइन के link पर click करन है.
  • वहा से आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है.
  • अपने सरे डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
  • फॉर्म भरने के बद सबमिट बटन पर click कर दें.
  • आपक रजिस्ट्रेशन हो जयेगा, और अंत मे एप्लीकेशन फॉर्म क एक प्रिंट आउट निकल लें.
  • क्यूंकि इसमें आपकी रजिस्ट्रेशन नम्बर सम्बन्धी जानकारियां होंगी.

पीएम छात्रवृत्ति योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म को Renew कैसे करें?

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्रथम वर्ष में लेने के बाद अब आपको दूसरे वर्ष भी इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए इसके Renewal (नवीनीकरण) की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए आप निचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करे:-

  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म को रीन्यू करने के लिए भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करन होगा.
  • इसके होमपेज पर PMSS आप्शन पर click करन है.
  • PMSS आप्शन पर click करते है, Renewal Application पर click करे.
  • वहा से Apply Online के link पर click करे.
  • आपके सामने Log.in करने के लिए पेज ओपन होगा.
  • अपने Username और Password कि मदद से Log.in कर लें.
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म को फॉरवर्ड कर दें.
  • भरने के बाद, इसक एक प्रिंट आउट निकाल लें.

Online Registration:- CLICK HERE

Online Renewal Application:- Click Here

पीएम छात्रवृत्ति योजना – Important Documents

पंजीकरण से पहले, ईएसएम / विधवा / अनाथ निम्नलिखित जानकारी / दस्तावेजों के कब्जे में होना चाहिए: –

(a) ईएसएम / विधवा / अनाथ की फोटो (सॉफ्ट कॉपी)
(b) पीपीओ नंबर
(c) बैंक खाता संख्या (एसबीआई / पीएनबी)
(d) ईएसएम I / कार्ड नंबर
(e) आधार कार्ड नंबर
(f) मोबाइल नंबर
(g) ईमेल आईडी
(h) जन्म तिथि, नामांकन की तारीख और छुट्टी की तारीख।
(i) ईएसएम की मृत्यु की तिथि (यदि लागू हो)
(j) बैंक खाते का विवरण यानी बैंक खाता संख्या, शाखा का नाम, IFSC कोड आदि।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2020-21 के लिए आवेदन करने कि लास्ट डेट 15th अक्टूबर रखी गयी है. इस योजना क लाभ लेने के लिए इच्छुक स्टूडेंट 15 अक्टूबर से पहले केन्द्रीय सैनिक बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

4 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

4 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

4 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

4 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

4 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

4 months ago