Categories: Sarkari Yojna Hindi

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022 (रजिस्ट्रेशन शूरू) – मिलेगा हर महीने 3 हजार पेंशन

Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2022:- नमस्कार दोस्तों, यदि आप 18 वर्ष से 40 वर्ष तक भारतीय नागरिक है तो आपके लिए एक केंद्र सरकार ने एक बहुत ही अच्छा योजना का शुर किया है. केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022 (PM-SYM) की शुरुआत की गयी है. जिन भी भारतीय नागरिक का मासिक आय 15,000 से कम है और वे आर्थिक रूप से कमजोर है, वे इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी नागरिकों को 60 वर्ष पुरे होने पर हर महीने 3 हजार पेंशन मिलेगा. यदि आप भी इस पीएम श्रम योगी मानधन योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप यह आर्टिकल अंत तक पढ़ सकते है, यहाँ हमने Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana से सम्बंधित सभी जानकारी हिंदी में साझा किया है.

केंद्र सरकार द्वारा हाल में श्रमिकों के लिए एक पेंशन योजना की शुरुआत किया है, जिसे प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM) का नाम दिया गया है, इस योजना के अंतर्गत देश का कोई भी 18 वर्ष से 40 वर्ष तक का नागरिक इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है. सभी नागरिकों को इस प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले कुछ जरुरी बातें जान लेनी चाहिए, जिसे हमने निचे साझा किया है.

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2022

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM) केंद्र सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए शुरू की गयी पेंशन योजना है, इस योजना के अंतर्गत सभी रजिस्ट्रेशन करने वाले नागरिकों को 60 वर्ष पुरे हो जाने पर हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन के तौर पर दिया जाएगा. इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के आवेदकों को 60 वर्ष की आयु होने तक प्रति माह 55 रुपये से लेकर 200 रुपये के बीच मासिक योगदान देना पड़ेगा, तब वे 60 वर्ष पुरे होने पर इस पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.

Latest Update:- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, सभी इच्छुक आवेदन इसके ऑफिसियल वेबसाइट @maandhan.in से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है. हमने इस आर्टिकल में PM Shram Yogi Mandhan Yojana से सम्बंधित सभी जानकारी साझा किया है.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना: ओवरव्यू

योजना का नामप्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM)
उच्य प्राधिकरणश्रम एवं रोजगार मंत्रालय, केंद्र सरकार
आर्टिकल का नामPradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana
लाभार्थीदेश के श्रमिक
लाभ₹3000 प्रति महीने पेंशन
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://maandan.in/

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022 का उद्देश्य

हमारे देश में ऐसे कई आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग है जिनका मासिक आय 15000 से कम है, ऐसे नागरिकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत की गयी है. इस योजना के अंतर्गत सभी आवेदकों को 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक प्रति माह 55 रुपये से लेकर 200 रुपये के बीच मासिक योगदान जमा करना होगा, जैसे ही आवेदको 60 वर्ष की आयु हो जाती है, उन्हें 3 हजार रूपए के रूप में मासिक पेंशन दिया जाएगा.

PM Shram Yogi Mandhan Yojana का लाभ

  • वैसे श्रमिक जो ड्राइवर, स्ट्रीट वेंडर, मिड डे मील वर्कर, हेड पोर्टर्स, ईंट भट्ठा वर्कर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, लॉन्डरर, रिक्शा चालक, मजदूर आदि का काम करते है, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
  • इस योजना के तहत, 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के आवेदकों को 60 वर्ष की आयु तक पहुंचने तक प्रति माह 55 रुपये से 200 रुपये का मासिक योगदान करना होगा.
  • इस योजना के तहत, एक व्यक्ति 3000 / – रुपये की मासिक पेंशन प्राप्त करने का हकदार होगा.
  • इस योजना के तहत, लाभार्थियों को 60 वर्ष की आयु तक पहुंचने के बाद प्रति माह 3,000 रुपये की पेंशन मिलेगी.
  • यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो उसका जीवनसाथी 50% प्राप्त करने का हकदार होगा। पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी पर लागू होती है.
  • इस योजना के तहत, लाभार्थियों को कार क्रेडिट कार्ड प्रणाली के तहत सीधे उनके जन धन खाते में प्राप्त होगा/

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का पात्रता

  • इस योजना के तहत, जो लोग लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें श्रमिक होना चाहिए.
  • इस योजना के तहत आपके आवेदक की मासिक आय 15000 से कम होनी चाहिए.
  • जो लोग आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक किसी भी तरह से ईपीएफओ, एनपीएस और ईएसआईसी से जुड़ा नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक के पास बचत खाता का पासबुक भी होना चाहिए.
  • आवेदक के पास अपना मोबाइल फोन और आधार कार्ड होना चाहिए.

PM Shram Yogi Mandhan Yojana – Monthly Contribution

Entry Age (Yrs)Superannuation AgeMember’s monthly contribution RsCentral Govt’s monthly contribution RsTotal monthly contribution Rs
186055.0055.00110.00
196058.0058.00116.00
206061.0061.00122.00
216064.0064.00128.00
226068.0068.00136.00
236072.0072.00144.00
246076.0076.00152.00
256080.0080.00160.00
266085.0085.00170.00
276090.0090.00180.00
286095.0095.00190.00
2960100.00100.00200.00
3060105.00105.00210.00
3160110.00110.00220.00
3260120.00120.00240.00
3360130.00130.00260.00
3460140.00140.00280.00
3560150.00150.00300.00
3660160.00160.00320.00
3760170.00170.00340.00
3860180.00180.00360.00
3960190.00190.00380.00
4060200.00200.00400.00

PM-SYM रजिस्ट्रेशन करने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2022 के लिए आनलाइन आवेदन कैसे करें?

देश के जो भी इच्छुक नागरिक इस PM-SYM योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, वे निचे बताए गए तरीके के अनुसार रजिस्ट्रेशन कर सकते है:-

  • सबसे पहले आप PM-SYM के आधिकारिक वेबसाइट @maandhan.in पर विजिट करें.
  • इसके होम पेज पर Click Here To Apply Now का ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपको Self Enrollment का ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और उसके बाद फिर आपको Proceed के बटन पर क्लिक कर दे.
  • उसके बाद स्क्रीन पर अपना नाम, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड को दर्ज करे और फिर “जेनरेट ओटीपी” विकल्प पर क्लिक कर दे जिससे आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, दर्ज करना करऔर सत्यापित करें पर क्लिक कर दे .
  • उसके बाद आपको सभी जानकारी फॉर्म में भरना होगा, फोटो, आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन पत्र जमा करना होगा.
  • इसके बाद प्रिंट आउट निकल कर सुरक्षित कर ले.

Important Links

Online Registrationयहाँ क्लिक करें
Know About Schemeयहाँ क्लिक करें
Official Websiteयहाँ क्लिक करें

PM-SYM हेल्प लाइन नंबर

इस तरह आप सभी “प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना” के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहाँ हमने इस योजना की विस्तार रूप से जानकारी प्रदान की है. योजना से सम्बंधित किसी भी समाधान के लिए आप इस हेल्पलाइन नंबर 14434 पर कॉल कर सकते हैं, आप हमसे भी इस योजना से जुड़ी कोई भी सवाल निचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं.

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

4 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

4 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

4 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

4 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

4 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

4 months ago