Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Free Cylinder :- नमस्कार दोस्तों, केंद्र सरकार और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दिये जा रहे तिन फ्री रसोई गैस सिलेंडर के नियम मे बड़ा बदलाव किया गया हैं| जैसा की आप सभी जानते हैं कोरोना वायरस महामारी के स्तिथि को देखते हुए केंद्र सरकार के पीएम उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को 1 अप्रैल से 30 जून के बीच तीन बिलकुल मुफ्त घरेलु रसोई गैस (LPG) प्रदान किया जा रहा था|
लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसमें बदलाब करते हुए जानकारी दी हैं की उज्ज्वला योजना के तहत पंजीकृत लोगों को तीसरे रसोई गैस का भुगतान खुद करना होगा और यह राशि रसोई गैस खरीदने के बाद सरकार द्वारा खाते में ट्रांसफर की जाएगी| अब तक केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत दो रसोई गैस सिलेंडर की राशि एडवांस में लोगों को दी जा चुकी है, यानि की अब तीसरी रसोई गैस के लिए राशी एडवांस मे नहीं मिलेगी|
Over 10.39 crore free LPG cylinders have been distributed to #PMUY beneficiaries under the Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana till 19 June, 2020. #IndiaFightsCorona
— Ministry of Petroleum and Natural Gas (@PetroleumMin) June 20, 2020
Read – https://t.co/bGrxGVF9VY pic.twitter.com/PVGK9TbIkx
आपको बता दें, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 1 मई 2016 को शुरू की गई थी| इस योजना मे गरीब रेखा से निचे रहने वाले लोगों और अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने के लिए शुरू की गई हैं| इस योजना के तहत देश के 8 करोड़ परिवारों को मुफ्त LPG गैस कनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया था| गैस कनेक्शन प्रदान करने के अलावा 1600 रुपये का भुगतान भी करती हैं|
सरकार ने मुफ्त एलपीजी सिलेंडर का नियम बदला
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मे बदलाव करते हुए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने यह जानकारी दी हैं की जिन लोगों ने उज्ज्वला योजना के तहत अप्रैल और मई के महीने मे फ्री रसोई गैस सिलेंडर का लाभ उठा चुके हैं, उन्हें तीसरे सिलेंडर के लिए खुद भुगतान करना होगा| सरकार के इस फैसले का असर PMUY से जुड़े 8 करोड़ परिवारों पर होगा| केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस के मुश्किल के समय उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत गरीब परिवारों को तिन महीने फ्री गैस सिलेंडर वितरित किये जा रहे थें|
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पैकेज के तहत अप्रैल से जून महीने तक मुफ्त गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया था| इसी सुविधा के अंतर्गत मई के महीने तक देश के 8 करोड़ लाभार्थिओं को 6.8 करोड़ फ्री गैस सिलेंडर बाटें जा चुके हैं| सरकार ने इसके बारे मे जानकारी देते हुए कहा हैं की जून मे जब तिन मुफ्त गैस सिलेंडर की स्कीम खत्म होगी, तब तब और भी लगो इसका फायदा उठा पाएंगे|
क्या नहीं मिलेगा घरेलु रसोई गैस (LPG) का पैसा
केंद्र सरकार के मुताबिक इन तीन महीनों में 240.9 लाख रसोई रसोई गैस सिलेंडरों का वितरण होना था, लेकिन अब तक महज 42 फीसदी ही फ्री गैस सिलेंडर का वितरण हो सका हैं| यानि की सरकार ने लोगों के खातों मे फ्री सिलेंडर की राशी तो एडवांस मे ही जारी कर दी हैं परंतु वे फ्री फस सिलेंडर का लाभ नहीं उठा रहे हैं|
ऐसे मे केंद्र सरकार ने ऐलान किया हैं की आगे से पहले फ्री फस सिलेंडर का लाभ उठाने पर ही दूसरे सिलेंडर के लिए राशी लाभार्थिओं के खाते मे जमा की जाएगी| जिन खाताधारकों ने अब तक सरकार द्वारा दी गई राशी का उपयोग नहीं किया हैं, उनके पास 31 मार्च 2021 तक का समय है|
अप्रैल 2020 के दौरान, तेल विपणन कंपनियों (OMC) ने PMGKY के तहत PMUY लाभार्थियों को 453.02 लाख सिलेंडर वितरित किए| 20 मई 2020 तक, OMC ने इस पैकेज के तहत PMUY लाभार्थियों को कुल 679.92 लाख सिलेंडर वितरित किए थे|
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का फायदा कैसे उठाएं ?
यदि आप भी इस पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा, आवेदन फॉर्म कैसे भरना हैं इसकी पुरी जानकारी निचे शेयर की गई हैं :-
- सबसे पहले आप सभी PMUY के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें|
- इसके होम पेज से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें|
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, नाम, पता आदि सही सही भरे|
- आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेज़ों को अटैच करके अपने निकटतम गैस एजेंसी में जाकर जमा कर दे|
- गैस एजेंसी अधिकारी द्वारा आपका आवेदन फॉर्म तथा सभी दस्तावेज़ सत्यापित कर 10 से 15 दिन के अंदर आपका एल पी जी गैस कनेक्शन जारी कर दिया जायेगा|
- निचे के दिये गये लिंक से उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं|
उज्ज्वला फॉर्म हिंदी | डाउनलोड करें |
उज्ज्वला फॉर्म इंग्लिश | डाउनलोड करें |
उज्ज्वला KYC फॉर्म हिंदी | डाउनलोड करें |
उज्ज्वला KYC फॉर्म इंग्लिश | डाउनलोड करें |
यहाँ हमने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुडी लेटेस्ट अपडेट प्रदान की हैं| यदि आपको अभी भी इस योजना से जुडी कोई जानकारी चाहिए तो आप अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं| केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ऐसे ही योजनाओं के बारे मे जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें|