Sarkari Yojna Hindi

PM Ujjwala Yojana List 2020 | उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें फ्री गैस के लिए

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना लिस्ट 2020 :- भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से निचे रहने वाली महिलाओं की मदद के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है| भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा PMUY स्कीम 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया मे शुरू की गई थी| इस आर्टिकल मे देखें कि पीएम उज्जवला योजना क्या है, पीएमयूवाई ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, उज्ज्वला योजना लाभार्थी लिस्ट और आवेदन फॉर्म स्टेटस 2020| इस स्कीम की पुरी जानकारी आप लोगों के साथ निचे शेयर की गई है|

पीएम उज्जवला योजना केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित योजना है, जिसका उद्देश्य देश के बीपीएल परिवारों को पांच करोड़ (50 मिलियन) एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना है| और साथ ही साथ प्रत्येक एलपीजी कनेक्शन के साथ 1600 रुपये का आर्थिक सहायता भी प्रदान किया जाता है| भारत सरकार द्वारा इस योजना के लिए 8000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है| नीचे उज्ज्वला योजना बीपीएल न्यू लिस्ट 2020 देखें|

भारत सरकार ने इस कोरोना वायरस महामारी के कारन जो लॉकडाउन हो रखा है उसमे सबसे ज्यादा दिक्कत गरीब परिवारों को हो रही है, जिसके लिए अब सरकार ने प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जो BPL नागरिक पंजीकृत है, उन्हें अगले तिन महीनों तक मुफ्त सिलिंडर गैस दिया जायेगा| इसके लाभ के लिए उन सभी को इसके ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा| ऑनलाइन आवेदन कैसे करे उसकी पुरी जानकारी निचे शेयर कि गई है|

Latest Update:- Lockdown के दौरान BPL परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए, सरकार ने अगले 3 महीनों के लिए प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को 3 Free LPG Cylinder प्रदान करने की घोषणा की है| जो भी इस योजना क लाभ उठाना चाहते है वे सभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है| निचे इसकी पुरी डिटेल्स दि गई है|

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2020 {न्यू लिस्ट}

यह योजना वर्ष 2016 मे शुरू की गई थी और तब से लाखों गरीब परिवारों को लाभान्वित किया गया है| पीएमयूवाई योजना वर्तमान में सक्रिय है और देश के 715 जिलों को कवर करती है| इस योजना का मुख्य उद्देश्य बीपीएल परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन के रूप में स्वच्छ ईंधन प्रदान करना है, जिन लोगों के पास स्वच्छ ईंधन तक पहुंच नहीं है| यह महिलाओं को सशक्त करेगा और अशुद्ध ईंधन से निकलने वाले धुएं के कारण उनकी सेहत का भी रक्षा करेगा|

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी को प्रत्येक नए कनेक्शन के लिए 1600 / – रुपये की नकद सहायता प्रदान की जाती है| इस योजना के तहत, लाभार्थी रिफिल या एलपीजी स्टोव पर ऋण प्राप्त करते हैं| अब तक, सरकार ने पात्र परिवारों को लाखों कनेक्शन प्रदान किए हैं| वर्षों से, सरकार ने योजना में कुछ बदलाव भी किए हैं जैसे लाभार्थियों के लिए पात्रता मानदंड आदि|

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2020 ओवरव्यू

योजना का नामप्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2020
आधिकारिक मंत्रालयपेट्रोलियम मंत्रालय और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार
स्कीम टाइपसेंट्रली फंडेड स्कीम
वर्ष2020
लॉन्च कि तारीख1 मई 2016
शुभारंभपीएम नरेंद्र मोदी
लाभार्थीबीपीएल परिवारों की महिलाएँ
उद्देश्यमुफ्त गैस सिलिंडर
फण्ड8000 करोड़ रुपये
जिले कवर715
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmuy.gov.in
रजिस्ट्रेशन – उज्जवलायहाँ क्लिक करें

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पात्रता

इस योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन और लाभ केवल पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को प्रदान किए जाते हैं निचे आवश्यक पात्रता की जाँच करें:-

  • एक गरीब (बीपीएल) परिवार बिना एलपीजी कनेक्शन के लाभ उठा सकते है|
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए|
  • कनेक्शन केवल परिवार की महिलाओं के नाम पर जारी किया जाएगा|
  • आवेदक परिवारों को किसी अन्य समान योजना के तहत लाभ का लाभ नहीं उठाना चाहिए|
  • इन लाभार्थियों की पहचान निम्नलिखित सात श्रेणियों अर्थात SECC 2011 सूची या BPL घरों से की जाएगी|

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थी का चयन

  • एससी / एसटी घराने
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) (ग्रामीण)
  • अंत्योदय अन्न योजना (AAY)
  • वनवासी
  • अधिकांश पिछड़ा वर्ग (एमबीसी)
  • चाय और एक्स-टी गार्डन जनजाति
  • नदी द्वीप में रहने वाले लोग

पीएमयूवाई के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

  • पंचायत / नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अधिकृत बीपीएल प्रमाण पत्र
  • BPL राशन कार्ड
  • एक फोटो आईडी (आधार कार्ड / वोटर आईडी / और अन्य)
  • एक हालिया पासपोर्ट आकार का फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पते का सबूत

पीएमयूवाई कनेक्शन राज्य-वाइज

PM उज्ज्वला योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

PMUY योजना के तहत नए गैस कनेक्शन के लिए ऑफलाइन अपने नजदीकी ब्लाक मे जाकर फॉर्म भर सकते है, आप इसके ऑफिसियल साईट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है :-

  • सबसे पहले PMUY के ऑफिसियल साईट पर विजिट करें.
  • https://pmuy.gov.in/
  • इसके होम पेज पर “रजिस्ट्रेशन सेक्शन” पर click करें.
  • वहां आप PMUY रजिस्ट्रेशन फॉर्म के link पर click करे.
  • वहां से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें.
  • फॉर्म भरकर अपने ब्लाक मे जमा कर दें.
  • फॉर्म एक्सेप्ट हो जाने के बाद आप एलपीजी कनेक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

पीएमयूवाई नई लिस्ट मुफ्त गैस की जांच कैसे करें?

जिन लोगों ने नए गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया है वे नई लिस्ट मुफ्त सिलिंडर गस कि जाँच करने की आवश्यकता है, निचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो कर न्यू लिस्ट चेक कर सकते है:-

  • सबसे पहले इसके ऑफिसियल साईट पर विजिट करें.
  • इसके होम पेज पर न्यू लिस्ट के link पर click करें.
  • न्यू लाभार्थी सूचि कि जाँच वहां से कर सकते है.
  • अपना नाम और लिस्ट चेक करें.
  • और फिर आप उस लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते है.
PMUY एप्लीकेशन फॉर्म (इंग्लिश)यहाँ क्लिक करें
PMUY एप्लीकेशन फॉर्म (हिंदी)यहाँ क्लिक करें
KYC फॉर्म (हिंदी )यहाँ क्लिक करें
KYC फॉर्म (इंग्लिश)यहाँ क्लिक करें

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2020 सूची – स्टेट वाइज

राज्य का नामडाउनलोड लिस्ट
आंध्र प्रदेशयहां क्लिक करें
अरुणाचल प्रदेशयहां क्लिक करें
असमयहां क्लिक करें
बिहारयहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़यहां क्लिक करें
गोवायहां क्लिक करें
गुजरातयहां क्लिक करें
हरयाणायहां क्लिक करें
हिमाचल प्रदेशयहां क्लिक करें
जम्मू और कश्मीरयहां क्लिक करें
झारखण्डयहां क्लिक करें
कर्नाटकयहां क्लिक करें
केरलायहां क्लिक करें
मध्य प्रदेशयहां क्लिक करें
महाराष्ट्रयहां क्लिक करें
मणिपुरयहां क्लिक करें
मेघालययहां क्लिक करें
मिजोरमयहां क्लिक करें
नागालैंडयहां क्लिक करें
ओडिशायहां क्लिक करें
पंजाबयहां क्लिक करें
राजस्थानयहां क्लिक करें
तमिलनाडूयहां क्लिक करें
सिक्किमयहां क्लिक करें
त्रिपुरायहां क्लिक करें
उत्तराखंडयहां क्लिक करें
वेस्ट बंगालयहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेशयहां क्लिक करें
अंडमान & निकोबार आइलैंडयहां क्लिक करें
चंडीगढ़यहां क्लिक करें
दमन & दिउयहां क्लिक करें
दिल्लीयहां क्लिक करें
दादरा & नगर हवेलीयहां क्लिक करें
लक्षद्वीपयहां क्लिक करें
पांडिचेरीयहां क्लिक करें

पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQ’s

Q.1 PMUY योजना की वर्तमान स्थिति क्या है?

Ans:- यह योजना वर्तमान में सक्रिय है और अब तक लाखों बीपीएल परिवारों को लाभान्वित कर चुकी है

Q.3 PMUY हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans:- 24X7 हेल्पलाइन नं। पूरे देश के लिए 1906 है।

Q.4 इस योजना के तहत लाभार्थी कौन है?

Ans:- बीपीएल परिवार की एक वयस्क महिला जिसे SECC 2011 के माध्यम से चुना गया है या दिशानिर्देशों में निर्दिष्ट सभी सात श्रेणियों के अंतर्गत आता है।

Q.5 क्या यह योजना केवल बीपीएल परिवारों के लिए उपलब्ध है?

Ans:- हां, यह योजना केवल बीपीएल परिवारों और सात श्रेणियों के अंतर्गत आने वालों के लिए उपलब्ध है।

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

4 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

4 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

4 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

4 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

4 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

4 months ago