Sarkari Yojna Hindi

PM WANI Yojana 2022: Free Wifi Registration, Apply Online @pmwani.cdot.in

PM WANI Yojana 2022 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप सार्वजनिक जगहों पर Free Wifi का आनंद उठाना चाहते है, तो आपके लिए केंद्र सरकार ने पीएम वाणी योजना (PM WANI Free Wifi Yojana) का शुरुआत किया है. पीएम वानी मुफ्त वाईफाई योजना 2022 रजिस्ट्रेशन फॉर्म आम जनता के लिए उपलब्द है, जिसे सभी नागरिक इसके ऑफिसियल वेबसाइट से @pmwani.cdot.in से ऑनलाइन भर सकते है.

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 9 दिसंबर 2020 को प्रधान मंत्री के वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (PM – WANI) के ढांचे के तहत सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क के माध्यम से ब्रॉडबैंड के प्रसार के लिए दूरसंचार विभाग (DOT) के प्रस्ताव को मंजूरी दी. हमारा देश डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहा है, जिसके अंतर्गत अब केंद्र सरकार फ्री वाईफाई (Wifi) योजना भी शुरू कर चूका है, जिसके तहत देश के सभी नागरिकों को वाईफाई की सुविधा उपलब्ध की जाएगी.

इसके अलावा, PM WANI Free Wifi Scheme की कोई कीमत नहीं है और आप अपनी दुकान, घर या किसी अन्य जगह पर पीएम वानी फ्री वाईफाई इंस्टॉल कर सकते हैं. हमने आज के इस आर्टिकल में पीएम वाणी फ्री वाईफाई रजिस्ट्रेशन करने के बारे में पुरी जानकारी साझा किया है. अगर आप भी इस योजना के बारे में विस्तार रूप से जानना चाहते है इस पोस्ट की मदद से आप इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

PM WANI Free Wifi Yojana 2022

भारत को डिजिटल इंडिया बनाने के लिए पीएम मोदी द्वारा जारी सीरीज में पीएम वानी (Wi-fi Access Network Interface) फ्री वाईफाई योजना 2022 की शुरुआत की गई है. इस योजना का उद्देश्य मुफ्त सार्वजनिक वाईफाई प्रदान करना है ताकि आम जनता में सभी को इंटरनेट की सुविधा मिल सके. भारत सरकार का यह एक शानदार योजना है और इसे दूरसंचार विभाग द्वारा लागू किया जा रहा है और आप इस पोस्ट में इस PM WANI Free Wifi Yojana के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Latest Update :- PM-WANI Yojana के अंतर्गत फ्री वाईफाई लगवाने लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, यदि आप फ्री वाईफाई का लाभ उठाना चाहते है, तो निचे बताये गए तरीके के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. PM-WANI Free Wifi Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन करने की सभी जानकारी निचे शेयर की गयी है.

PM WANI Free Wifi Yojana 2022: Overview

Scheme NamePM Wani Free WiFi Scheme
Launched ByPM Narendra Modi
Scheme ObjectiveWi-Fi facility in public places
Year2022
Registration ModeOnline
Registration DateStarted
Registration FeeRs.4700/-
BeneficiariesCommon citizens across the country
Official Websitehttps://pmwani.cdot.in/wani

pmwani.cdot.in PM-WANI Free Yojana Objective

  • पीएम वाणी फ्री वाईफाई योजना का उद्देश्य आम सार्वजनिक स्थानों पर फ्री वाईफाई कनेक्टिविटी बनाना है.
  • इस योजना के देखरेख में तीन तत्व हैं जो पीडीओ, पीडीओए, ऐप प्रदाता और केंद्रीय रजिस्ट्री हैं.
  • यह छोटे दुकानदारों को सशक्त बनाने के लिए लागू किया गया है और वे अपनी आय के लिए संसाधन उत्पन्न कर सकते हैं.
  • इस योजना का उद्देश्य सार्वजनिक वाईफाई हॉटस्पॉट बनाना है जो लोगों को हर जगह मदद कर सकता है.
  • यह योजना भारत के हर जिले और कोने में छोटे उद्यमी बनाने के लिए शुरू की गई है.

How To Apply for PM WANI Free Wifi Yojana 2022?

यदि आप पीएम वाणी फ्री वाईफाई योजना के बारे में जान चुके है, और अब इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते है :-

  • सबसे पहले, PM WANI के ऑफिसियल वेबसाइट @pmwani.cdot.in पर जाएं.
  • इसके होमपेज के शीर्ष मेनू में “PDO” बटन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद, आपको आवेदन पत्र (Application Form) में पूछे गए विवरण को भरना होगा.
  • इसके बाद नाम, मोबाइल नंबर और परिसर का प्रकार सभी विवरण भरें.
  • अंत में, सबमिट बटन पर क्लिक करें और जारीकर्ता द्वारा अंतिम कॉल की प्रतीक्षा करें.
  • इसमें आमतौर पर अधिकतम 7 दिन लगते हैं, इसलिए थोडा सयम रखें.
  • आप इस तरह आप प्रधानमंत्री वाणी फ्री वाईफाई योजना 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Important Links

Apply Online FormClick Here
Official Websitehttps://pmwani.cdot.in/wani

यहाँ आपको पीएम वाणी फ्री वाईफाई योजना की पुरी जानकारी प्रदान की हैं. और आप सभी ऊपर बताये गये तरिके के अनुसार ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. यदि आपको अभी भी PM WANI से जुडी कोई सवाल आपके मन मे हों, तो उसे निचे कमेंट मे पूछ सकते हैं.

Leave a Comment