Sarkari Yojna Hindi

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना | PMKVY 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें

PMKVY Pradhan Mantri Kaushal Vikash Yojana 2020 :- केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार दिलाने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत की गई हैं| जैसा की आप सभी को पता होगा वर्तमान केंद्र सरकार देश मे बेरोजगारों की संख्या कम करने के लिए विभिन्न योजनाओं का कार्यान्वयन किया जा रहा है| इसी बिच सरकार ने PMKVY प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की घोषणा की हैं| यह योजना भारतीय युवाओं के बिच सबसे ज्यादा चर्चे में हैं| आज हम इस पोस्ट मे इसी योजना के बारे मे पुरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं| यहाँ आपको इस योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना हैं इसके बारे मे पुरी जानकारी शेयर की गई हैं|

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (स्किल इंडिया) एक ऐसी योजना है जिसके द्वारा देश के युवाओं को रोजगार पाने मे आसानी हो सकती हैं| इस योजना का उद्देश्य देश मे अधिक से अधिक कौशल विकास को बढ़ावा देना हैं जिससे युवाओ को उनकी प्रतिभा के आधार पर रोजगार प्राप्त हो सके| PMKVY एक परीक्षण योजना है, जिसमें परीक्षा के द्वारा भारतीय युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उनके कौशल को विकसित कर एक आयाम देना इस योजना का लक्ष्य है| इसी योजना को बेहतर ढंग से चलाने के लिए  “कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय” की भी शुरुआत की गई है|

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या हैं ?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) की प्रमुख योजना है जिसे राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा कार्यान्वित किया गया है| इस कौशल प्रमाणन योजना का उद्देश्य बड़ी संख्या में भारतीय युवाओं को उद्योग-संबंधित कौशल प्रशिक्षण लेने में सक्षम बनाना है जो उन्हें बेहतर आजीविका हासिल करने में मदद करेंगे| पूर्व शिक्षण अनुभव या कौशल वाले व्यक्तियों का भी आकलन और पूर्व शिक्षण की मान्यता (आरपीएल) के तहत प्रमाणित किया जाएगा|

PM Kaushal Vikash Yojana Jankari

योजना का नामप्रधान मंत्री कौशल विकास योजना
आरम्भ किया गयाकेंद्र सरकार (पीएम नरेन्द्र मोदी)
योजना श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
लाभभारतीय युवाओं को उद्योग-संबंधित कौशल प्रशिक्षण
लाभार्थीयुवक / युवतिया
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के लाभ

  • PMKVY योजना के तहत 24,000,000 से भी अधिक युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए प्रतिबद्द्ध है|
  • इसी के अधीन तकनीकी क्षेत्र में भी कार्य करने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा|
  • जो लोग दसवीं और बारहवीं के बाद स्कूल से बाहर हो गए हैं और उनके पास कोई प्रमाण पत्र या प्रमाण पत्र नहीं है, उन्हें रोजगार खोजने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उनके लिए भारत सरकार दोनों परीक्षण और प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करती है|
  • यह योजना किसी भी क्षेत्र में अपने कौशल और प्रतिभा को विकसित करने में मदद करेगी, विशेष रूप से उन्हें कर्मचारी उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करके, उन्हें एक मोनोरियल पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा|
  • परीक्षण पर सफल उम्मीदवारों को सरकारी शुल्क भी प्राप्त होगा, जिसके आधार पर युवा अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगे, इस मौद्रिक इनाम की राशि 8000 / – तक होगी|
  • इस योजना के माध्यम से, सरकार युवाओं को उनके पसंदीदा काम करने के लिए प्रशिक्षित करेगी, जिसके लिए कौशल के विकास के लिए विशेष केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जहाँ उन्हें विशेषज्ञों से सहायता प्राप्त होगी, जो उन्हें अपनी प्रतिभा विकसित करने में मदद करेंगे|
  • इस योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में कुल 577 प्रकार के पाठ्यक्रम हैं|

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

जो भी युवक युवतिया प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लाभ उठाना चाहते हैं| उन सभी को सबसे पहले इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा| निचे आपको आवेदन करने की पुरी स्टेप वाई स्टेप जानकारी शेयर की गई है :-

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें|
  • PMKVY ऑफिसियल वेबसाइट => यहाँ क्लिक करें
  • इसके होम पेज पर दायें साइड मे “Quick Links” पर क्लिक करना हैं|
  • और क्विक लिंक्स के अन्दर “Skill India” के लिंक पर क्लिक करें|
  • स्किल इंडिया के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको एक ऐसा पेज दिखाई देगा जहाँ दो प्रकार के लिंक आपके सामने होंगे “Register as Training provider” और “Register as a Candidate”
  • यदि आप किसी भी क्षेत्र में कार्यकुशलता और अनुभव रखते हैं तो आप “ट्रेनिंग प्रोवाइडर” के रूप में यहाँ रजिस्टर हो सकते हैं, अगर आप “कैंडिडेट” के रूप में जुड़ने के इच्छुक हैं तो “Register as a Candidate” पर क्लिक करें|
  • जिसके बाद आपके सामने यह पेज खुलेगा, यहाँ पर सभी जानकारियाँ ध्यानपूर्वक भरें और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को जमा कर दें|

इस प्रकार आप सभी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| आपका रजिस्ट्रेशन सफल हो जाने के बाद आपको सुचना आपके दिये गये आपके दिए गए मेल या मोबाइल नम्बर के द्वारा प्राप्त होगी|

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए कुछ दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • आपके परिवार के किसी अन्य सदस्य का आधार कार्ड

PMKVY पाठ्यक्रम सूची 2020

इंडस्ट्री / स्किल / सेक्टर
परिधान, मेड-अप और होम फर्निशिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स
सौंदर्य और कल्याण
पूंजीगत सामान
कृषि
बीएफएसआई
फर्नीचर और फिटिंग
रत्न और आभूषण
मोटर वाहन
निर्माण
भारतीय लोहा और इस्पात
चमड़ा
खाद्य उद्योग की क्षमता और कौशल पहल
हस्तशिल्प और कालीन
घरेलू कामगार
हेल्थकेयर
भारतीय नलसाजी
इन्फ्रास्ट्रक्चर उपकरण
आईटी / आईटीईएस
खेल
जीवन विज्ञान
ग्रीन काउंसिल के लिए कौशल परिषद
रसद
मीडिया और मनोरंजन
पावर
रिटेलर्स एसोसिएशन
पर्यटन और आतिथ्य
खनन
रबड़
सुरक्षा
विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए कौशल परिषद
दूरसंचार
वस्त्र

अंतिम शब्द

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, इस योजना के माध्यम से, इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के लिए कौशल विकसित करना और युवाओं को प्रोत्साहित करके उन्हें सक्षम बनाना है, इसका उद्देश्य युवाओं को सीधे लाभ पहुंचाना है|

इसके माध्यम से युवा किसी भी क्षेत्र में अपने कौशल को बढ़ाने और अपने कौशल को बढ़ाने में सक्षम होंगे| भारत सरकार द्वारा स्थापित कौशल विकास केंद्रों में उम्मीदवारों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, उन्हें उद्यमी बनाने और मौद्रिक प्रोत्साहन के लिए भारत सरकार द्वारा एक नीति भी तैयार की गई है|

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना हेल्पलाइन नंबर

छात्र हेल्पलाइन: – 8800 055 555
स्मार्ट हेल्पलाइन: – 1800 123 9626
एनएसडीसी टीपी हेल्पलाइन: – 9289 200 333

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

2 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

2 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

2 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

2 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

2 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

2 months ago