Sarkari Yojna Hindi

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2020 | PMUY एप्लीकेशन और केवाईसी फॉर्म {State Wise}

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana :- भारत सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत देश के गरीब परिवारों को सुरक्षित स्वच्छ रसोई ईंधन बाँट रही हैं, जो भी आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवार आज भी पुराने, असुरक्षित व प्रदूषित ईंधन का प्रयोग खाना बनाने के लिए करते हैं उन सभी को इस योजना के तहत लाभ पहुँचाया जाएगा| प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 1 मई 2016 को शुरू किया गया था | इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार देश की APLऔर BPL तथा राशन कार्ड धारक महिलाओ को मुफ्त घरेलु रसोई गैस उपलब्ध करा रही है| तो यदि आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं तो जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर योजना का लाभ उठा सकते हैं|

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देश के BPL तथा APL राशन कार्ड धारक परिवार की महिलाओं को LPG गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा| और इसी के साथ साथ उन सभी महिलाओं को 1600 रूपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान कर रही है| इस योजना का कार्यान्वयन केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकर्तिक गैस मंत्रालय के अधीन किया जा रहा है| जो भी महिला इस योजना के लाभ के लिए आवेदन करना चाहती हैं तो वे सभी यहाँ दिये गये डायरेक्ट लिंक की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं|

आपको बता दें यह योजना सिर्फ उन परिवारों के लिए हैं जो गरीबी रेखा से निचे आते हैं| अभी तक केंद्र सरकार ने 2019-2020 के वित्तीय वर्ष में 8 करोड़ परिवारों को शामिल किया गया हैं| अब जो भी इस वर्ष इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे सभी इस योजना की पुरी जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं|

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना PMUY 2020

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना PMUY का मुख्य उद्देश्य भारत के हर गरीब परिवार के घर मे अशुद्ध ईंधन को छोड़कर स्वच्छ एलपीजी ईंधन को बढ़ावा देगा तथा पर्यावरण को दूषित होने से रोकना हैं| भारत मे अभी तक कई जगह गरीब रेखा से निचे आने वाले परिवारों की महिलाओ को लकड़ी एकत्र करके चूल्हा जलाकर खाना पकाना पड़ता है, और इसी कारण इसके धुएं से महिलाओ तथा बच्चो के स्वास्थ्य को हानि होती हैं| इसी समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार ने PMUY की घोषणा की हैं| इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली एल पी जी गैस के इस्तेमाल से महिलाओ तथा बच्चो के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखा जा सकेगा|

PMUY लेटेस्ट अपडेट :- Lockdown के दौरान BPL परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए, सरकार ने अगले 3 महीनों के लिए प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को 3 Free LPG Cylinder प्रदान करने की घोषणा की है| निचे इसकी पुरी डिटेल्स दि गई है|

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2020 ओवरव्यू

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के के द्वारा 17वां लोक सभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत यह बहुत बड़ा बदलाव किया गया है अब सभी राशन कार्ड धारक चाहे वह एपीएल राशन कार्ड धारकों या बीपीएल राशन कार्ड धारकों वह एलपीजी गैस उजला योजना के लिए पात्र माने जाएंगे|

योजना का नामप्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना
लॉन्च की तारीख01 मई 2016
मुख्य उद्देश्यबीपीएल परिवारों की महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन प्रदान करनाholds
टोटल बजटरू 8000 Crore
वित्तीय सहायतारू 1600/- प्रति एलपीजी कनेक्शन
पात्रतासभी राशन कार्ड धारक परिवार
अन्य लाभस्टोव और रिफिल की लागत को पूरा करने के लिए ईएमआई सुविधा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmuy.gov.in/

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के मुख्य तथ्य

  • PMUY योजना के तहत जो भी परिवार पात्र होंगे, उन्हें 1600 रुपये मिलेंगे| इस राशी को सीधे उनके बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दी जाती हैं|
  • 14.2 किलोग्राम वाले तीन एलपीजी सिलेंडर ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत दिए जाएंगे|
  • हर लाभार्थी को महीने में एक फ्री सिलेंडर दिया जाना है। पहले गैस सिलिंडर की डिलीवरी उठाने पर दूसरे किश्त की राशि उपभोक्ता के खाते में जाएगी|
  • यह योजना केवल उन परिवारों के लिए है जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं|
  • प्राधिकरण द्वारा आवंटित 800 करोड़ का बजट है, योजना के लाभ के लिए आवेदक को सबसे पहले आवेदन करना होगा|
  • जिन लोगों ने पहले ही इस योजना के लिए आवेदन किया है, उन्हें तालाबंदी की वजह से जून 2020 तक मुफ्त एलपीजी मिल जाएगी|
  • पीएमयूवाई योजना वर्तमान में सक्रिय है और देश के 715 जिलों को कवर करती है|

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2020 के लाभ

  • इस योजना का लाभ उन महिलाओं को प्रदान किया जाएगा जो देश की गरीबी रेखा से नीचे हैं|
  • देश की महिलाओं को इस योजना के तहत मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन प्राप्त होगा|
  • उज्ज्वला पीएम 2020 योजना का लाभ 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को उपलब्ध कराया जाएगा|
  • यह योजना अब महिलाओं के लिए खाना बनाना आसान कर देगी|
  • प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य 8 करोड़ घरों को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान करना है|
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए|

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2020 आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए |
  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2020 के लिए आवेदन कैसे करे ?

जो भी इच्छुक महिला इस प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले इसके लिए आवेदन करना होगा, आप सभी निचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं :-

  • सबसे पहले आप सभी PMUY के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें|
  • इसके होम पेज से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें|
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, नाम, पता आदि सही सही भरे|
  • आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेज़ों को अटैच करके अपने निकटतम गैस एजेंसी में जाकर जमा कर दे|
  • गैस एजेंसी अधिकारी द्वारा आपका आवेदन फॉर्म तथा सभी दस्तावेज़ सत्यापित कर 10 से 15 दिन के अंदर आपका एल पी जी गैस कनेक्शन जारी कर दिया जायेगा|
  • निचे के दिये गये लिंक से उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं|
उज्ज्वला फॉर्म हिंदीडाउनलोड करें
उज्ज्वला फॉर्म इंग्लिशडाउनलोड करें
उज्ज्वला KYC फॉर्म हिंदीडाउनलोड करें
उज्ज्वला KYC फॉर्म इंग्लिशडाउनलोड करें

PMUY राज्य-वार कनेक्शन वितरण

राज्य / संघ राज्य क्षेत्र बाँटे गए एलपीजी कनेक्शनों
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह13,103
आंध्र प्रदेश3,90,998
अरुणाचल प्रदेश44,668
असम34,93,730
बिहार85,71,668
चंडीगढ़88
छत्तीसगढ़29,98,629
दादरा और नगर हवेली14,438
दमन और दिउ427
दिल्ली77,051
गोवा1,082
गुजरात29,07,682
हरयाणा7,30,702
हिमाचल प्रदेश1,36,084
जम्मू और कश्मीर12,03,246
झारखण्ड32,93,035
कर्नाटक31,51,238
केरला2,56,303
लक्षद्वीप292
मध्य प्रदेश71,79,224
महाराष्ट्र44,37,624
मणिपुर1,56,195
मेघालय1,50,664
मिजोरम28,123
नागालैंड55,143
ओडिशा47,50,478
पुंडूचेरी13,566
पंजाब12,25,067
राजस्थान63,92,482
सिक्किम8,747
तमिल नाडू32,43,190
तेलंगाना10,75,202
त्रिपुरा2,72,323
उत्तर प्रदेश1,47,86,745
उत्तराखंड4,04,703
पश्चिम बंगाल88,76,053
टोटल8,03,39,993
kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

4 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

4 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

4 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

4 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

4 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

4 months ago