Merit List

PPU UG 2nd Merit List 2021: पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी 2nd कट-ऑफ @ppup.ac.in

PPU UG 2nd Merit List 2021 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आपने पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी मे अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज B.A, BSc, BCom मे एडमिशन लेने के लिए आवेदन फॉर्म भरा हैं तो अब आप यूनिवर्सिटी द्वारा जारी दूसरी मेरिट लिस्ट मे अपना नाम देख सकते हैं| आप सभी को हम बता दें पतिलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने 7 सितम्बर को ही पहली मेरिट लिस्ट जारी की हैं| यदि आपका नाम पहली लिस्ट मे नहीं है तो अब आप यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की जाने वाली दूसरी लिस्ट मे अपना नाम देख सकते हैं| आप सभी के जानकारी के लिए बता दें की पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी 13 सितम्बर को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करने वाली हैं| जिसे आप सभी यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट @ppup.ac.in से देख सकते हैं|

आप सभी को हम बता दें की पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी और इसके संबद्ध कॉलेजों में विभिन्न अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज मे एडमिशन लेने के लिए आपको यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की जाने वाली 1, 2, 3, 4 वीं मेरिट लिस्ट मे अपना नाम जांचना होगा| अब जिन उम्मीदवारों ने इस बार यूजी कोर्सेज B.A, BSc, BCom मे एडमिशन के लिए फॉर्म भरा है वे दूसरी मेरिट लिस्ट मे अपना नाम जाँच लें, यदि आपका नाम इस मेरिट लिस्ट मे होगा तो आपको आवंटित किए गए कॉलेज मे जाकर एडमिशन लेना हैं|

Patliputra University 2nd Merit List 2021

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी हर साल ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करता है| हर बार की तरह इस बार भी पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने B.A, BSc, BCom और अन्य जैसे कोर्सेज के लिए 19 जुलाई से 31 अगस्त 2020 तक आवेदन फार्म आमंत्रित किया था| आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार अब PPU UG Admission 2nd Merit List देख सकते हैं|

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी अपने सभी अंडर ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए 13 सितम्बर 2021 को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा| मेरिट लिस्ट मे शामिल सभी छात्र 28 सितम्बर तक आवंटित किए गए कॉलेज मे एडमिशन ले सकते हैं| जिन उम्मीदवारों का नाम दूसरी मेरिट लिस्ट मे नहीं होगा वे तीसरी मेरिट लिस्ट (3rd Merit List) का इंतजार कर सकते हैं|

PPU यूजी एडमिशन मेरिट लिस्ट 2021 ओवरव्यू

यूनिवर्सिटी का नाम पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी , पटना
जाना जाता है PPU बिहार
शैक्षणिक सत्र2021-22
एडमिशन यूजी कोर्सेज (BA, BSc, BCom)
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन एडमिशन
2nd मेरिट लिस्ट जारी करने की तारीख13 सितम्बर 2021
आवेदन पत्र की अंतिम तिथि EXPIRED
मेरिट लिस्ट देखने की प्रक्रियाOnline
लिंक के नीचे उपलब्ध है
ऑफिसियल वेबसाइटppup.ac.in & admission.ppuponline.in

PPU यूजी 1st , 2nd & 3rd मेरिट लिस्ट @ppup.ac.in

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (PPU) अध्यक्ष ने कहा था कि स्कूल और विभिन्न स्कूलों से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की एक बड़ी संख्या ने PPU पटना ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल पर UG प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन फॉर्म भरा हैं| अब यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट तैयार करने मे जुटी हुई है और यूनिवर्सिटी ने ऑफिसियल वेबसाइट पर 7 सितम्बर को पहली मेरिट लिस्ट जारी भी कर दी हैं| जिसके बाद 20 सितम्बर को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी|

सभी उम्मीदवार पतिलिपुत्र यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने PPU 2nd, 3rd और 4th मेरिट लिस्ट 2021 को केवल जिलेवार, कॉलेज वार और स्ट्रीम वाइज नहीं बल्कि नाम वार से चेक कर सकते हैं| हमने आप सभी के सुविधा के लिए PPU के ऑफिसियल वेबसाइट से मेरिट लिस्ट देखने की पुरी प्रक्रिया साझा की हैं| इसके साथ ही हमने मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी प्रदान किया हैं|

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी UG Admission महत्वपूर्ण तारीखें

Publication of 1st Merit List 24 August 2021
Publication of 2nd Merit List 13 September 2021
Publication of 3rd Merit List 26 September 2021

PPU यूजी दूसरी मेरिट लिस्ट 2021 की जांच कैसे करें?

  • Step 1: सबसे पहले आप सभी उम्मीदवार PPU की www.admission.ppuponline.in वेबसाइट पर जाएं|
  • Step 2: PPU वेबसाइट के होम पेज पर, “Notice” सेक्शन पर क्लिक करें|
  • Step 3: अब यूजी एडमिशन मेरिट लिस्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें|
  • Step 4: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट पीएफडी स्क्रीन पर दिखाई देगा|
  • Step 5: अपना नाम जांचें और एडमिशन की आगे की प्रक्रिया का पालन करें|

PPU 1st Cut Off List 2021 Download 

PPU 2nd Cut Off List 2021 Download 

इस प्रकार आप सभी पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के सम्बंधित कॉलेज मे एडमिशन ले सकते हैं| एडमिशन लेने से पहले आपको मेरिट लिस्ट मे अपना नाम जांचना होगा, जिसके बाद ही आप किसी भी कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं| यदि आपके मन मे मेरिट लिस्ट देखने के सम्बन्ध मे कोई सवाल हैं तो उसे आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स मे पुछ सकते हैं\

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के बारे मे

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना की स्थापना 18 मार्च 2018 को, बिहार सरकार के आदेश से, पत्र / ज्ञापन सं। 15 / M1-71 / 2016-700, दिनांक 09.04.2018। पटना और नालंदा जिले, बिहार (भारत) के सभी कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय से जुड़े लोगों को छोड़कर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। विश्वविद्यालय का 25 घटक महाविद्यालयों, दो सरकारी कन्या महाविद्यालयों, तीन अल्पसंख्यक महाविद्यालयों और कई संबद्ध महाविद्यालयों पर नियंत्रण है।

kvsro

Recent Posts

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 (Released): Check Bhavnagar University Results

MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…

2 months ago

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 (जारी): Check RU BA Part 2 Results

UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…

2 months ago

VKSU UG Admission 5th Merit List डाउनलोड करें @vksuonline.in

VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…

2 months ago

Puducherry Police Admit Card 2023 (Released): Constable Exam Call Letter

Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…

2 months ago

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन 2023 ऑनलाइन फॉर्म MSME/ Udyam Registration

जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…

2 months ago

VKSU पार्ट 1 UG एडमिशन 1st Merit List 2023 | ऐसे करें डाउनलोड

VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…

2 months ago