Pradhan Mantri National Apprentice Mela 2022 Registration:- नमस्कार दोस्तों, बिहार सरकार द्वारा बहुत ही जल्द प्रधान मंत्री नेशनल अपरेंटिस मेला 2022 का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में कक्षा 5वीं से लेकर 12वीं पास, Skill Training Certificate Holder, ITI diploma, और Graduate तक के सभी छात्रों को रोजगार प्राप्त करने का अवसर दिया जाएगा. सभी इच्छुक उम्मीदवार इस नेशनल अपरेंटिस मेले में भाग ले सकते है. इस अपरेंटिसशिप प्रशिक्षण में सिखने के साथ कमाएं और बेहतर भविष्य की और अपना कदम बढ़ा सकते है. आप सभी इस आर्टिकल में बताए गए तरीके के अनुसार Pradhan Mantri National Apprentice Mela 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
आप सभी छात्रों के जानकारी के लिए बता दें की PM National Apprentice Mela 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 06 जून 2022 से शुरू कर दिया गया है. प्रधान मंत्री नेशनल अपरेंटिस मेला में सभी छात्रों के शिक्षित योग्यता के आधार पर निजी कंपनियों, प्राइवेट कंपनी में रिक्त पदों पर नौकरी उपलब्ध कराई जा रही है. हमने इस आर्टिकल में Pradhan Mantri National Apprentice Mela 2022 से सम्बंधित सभी जानकारी साझा किया है.
Latest Update:- प्रधानमंत्री राष्ट्रिय अप्रेंटिसशिप मेला के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 06 जून 2022 से शुरु कर दिया गया है, यदि आपने अभी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आप इस आर्टिकल में दिए गए लिंक के मदद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा यहाँ “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्प्रेंतिसशिप मेला” का आयोजन किया जाता है. इस राष्ट्रीय अपरेंटिस मेले में बहुत सारे कंपनियों को बुलाया जाता है. प्रधान मंत्री नेशनल अपरेंटिस मेला में सभी रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों का कंपनी द्वारा On The Spot Interview लिया जाता है. इसके बाद उनका मूल्यांकन होता है और On The Spot अप्रेंटिस का ऑफर दे दिया जाता है. जिसमें आपको अलग अलग प्रकार के रोजगार के अवसर दिए जाते है.
यदि आप भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला 2022 में शामिल होना चाहते है तो आपके जानकारी के लिए बता दें की 5वीं पास से लेकर Graduate तक के सभी छात्रों के लिए यह अवसर दिया जा रहा है और साथ ही साथ Skill Training Certificate या ITI diploma किया हो तो भी आप प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला 2022 में शामिल हो सकते हैं.
योजना का नाम | प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला 2022 |
विभाग का नाम | शिक्षा विभाग |
योजना वर्ष | 2022 |
योग्यता | 5वीं से स्नातक, कौशल प्रशिक्षण प्रमाणपत्र, आईटीआई डिप्लोमा |
आवेदन शुरू | 06.06.2022 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.apprenticeshipindia.gov.in |
आपको बता दें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला 13 जून 2022 (सोमवार) को होने वाला है. सभी इच्छुक छात्र सुबह 9:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक इस मेले में शामिल हो सकते है. यदि आप भी इसके लिए इंटरेस्टेड है, तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी जानकारी निचे दी गयी है.
यदि आप प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिस मेला के फायदे के बारे में जानना चाहते है, तो आपको बता दें इस मेले का आयोजन 13 जून 2022 को होने वाला है, जिसमे आप शामिल हो सकते है. इसके साथ ही साथ भविष्य में होने वाली सभी अप्रेंटिस मेला के ऑफर वैकेंसी में भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिस मेला रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर मेले का नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा. अतः आप सबसे पहले इस प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्प्रेंतिसशिप मेला के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला को तीन District में आयोजित किया जाएगा.
बिहार के जो भी इच्छुक युवा इस प्रधानमंत्री नेशनल अप्प्रेंतिसशिप मेला के माध्यम से नौकरी पाना चाहतें हैं तो उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, आवेदन करने की पुरी प्रक्रिया निचे साझा की गई हैं :-
Online Registration | Click Here |
Official Website | Click Here |
यहाँ हमने सरकार द्वारा शुरू की गई “प्रधान मंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिस मेला” के बारे मे पुरी जानकारी प्रदान की हैं. हमने आवेदन करने की भी पुरी प्रक्रिया शेयर की हैं. हमें उम्मीद हैं आपको यह मेले के बारे मे दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी. यदि आपके मन मे अभी भी इस योजना के सम्बन्ध मे कोई सवाल हैं, तो उसे आप निचे कमेंट सेक्शन मे पूछ सकते हैं.
MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…
UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…
VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…
Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…
जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…
VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…