Punjabteched Diploma Result 2021:- नमस्कार दोस्तों, पंजाब स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग (PSBTE & IT) ने पॉलिटेक्निक डिप्लोमा एग्जाम का रिजल्ट अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया हैं| PSBTE ने अपने परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th & 6th सेमेस्टर का एग्जाम आयोजित किया था| अब PSBTE धीरे धीरे सारे डिप्लोमा कोर्सेज का रिजल्ट अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर रहा हैं| इसके अलावा PGDCA और Rechecking / Revaluation का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं| सभी उम्मीदवार इस पोस्ट में दिए गए लिंक से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं|
PSBTE & IT द्वारा ली गई डिप्लोमा जून जुलाई सेमेस्टर परीक्षा के रिजल्ट चेक करने की जानकारी दी गई हैं| आप सभी उम्मीदवार इस पोस्ट के जरिये Punjab Diploma Semester Result के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं| यहाँ हमने सभी रिजल्ट के बारे में जानकारी प्रदान की हैं और इसके साथ ही साथ हमने डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराया हैं, जिससे आप अपने रोल नंबर और नाम के माध्यम से ऑनलाइन रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं|
पंजाब स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग (PSBTE & IT) ने Odd सेमेस्टर फाइनल थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा NCVT और SCVT सेमेस्टर कोर्सेज के लिए आयोजित की है|पंजाब के बहुत सारे छात्र विभिन्न ITI में पढ़ रहे हैं और डिप्लोमा कोर्स के लिए बहुत अच्छे से तैयारी कर रहे हैं ताकि वे अपनी इच्छानुसार स्कोर प्राप्त कर सकें| अब परीक्षा को आयोजित हुए लंबा समय गुजर गया हैं और वे सभी अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं|
PSBTE द्वारा जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार बोर्ड सभी शाखाओं के लिए पंजाब डिप्लोमा रिजल्ट तिथि की घोषणा कर रहा है| सभी छात्रों को PSBTE डिप्लोमा के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है 2nd, 4th, 6th Sem Result 2020 अब सभी इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग ऑफ पार्ट टाइम / फुल टाइम कोर्स के लिए रिजल्ट बहुत जल्द उपलब्ध होंगे, इसलिए आप सभी छात्र सभी अपडेट के लिए हमारे इस पेज के साथ बने रहें|
बोर्ड का नाम | पंजाब स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग |
परीक्षा का नाम | डिप्लोमा / पॉलिटेक्निक परीक्षा |
परीक्षा की तारीख | जून / जुलाई |
आर्टिकल | डिप्लोमा रिजल्ट 2021 |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | — |
रिजल्ट जारी होने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
रिजल्ट स्टेटस | Available Soon |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.punjabteched.com |
आप सभी के जानकारी के लिए बता दें PSBTE बोर्ड नवंबर-दिसंबर के महीने में एंड टर्म ऑड सेमेस्टर (I, III, V) परीक्षा और मई-जून महीने में सेमेस्टर (II, IV, VI) परीक्षा आयोजित करता है| जिन छात्रों ने अपने मुख्य और पुनर्वास / रीचेकिंग परीक्षा में भाग लिया और वें बहुत जल्द ऑनलाइन अपने पंजाब डिप्लोमा रिजल्टप प्रापर कर सकते हैं|PSBTE रिजल्ट 1st 2nd वर्ष सामान्य पदोन्नति अंकों के आधार पर घोषित किया जाता है।
इसके बाद हजारों छात्रों ने सीई, एमई, सीएसई, ईई, एई, आईटी, ईसीई / ईटीवी / ईएमपी, सरकारी, निजी और स्वयं वित्तपोषित आईटीआई, डिप्लोमा कॉलेजों में एमएलटी शाखाओं का अध्ययन कर रहे हैं| अब ऑड सेमेस्टर की परीक्षा समाप्त हो गई है और नवंबर दिसंबर एग्जाम रिजल्ट डेट यहाँ जाँचने के लिए उपलब्ध है|
जो भी उम्मीदवार डिप्लोमा सेमेस्टर एग्जाम रिजल्ट की जाँच ऑनलाइन करना चाहते हैं वे निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं :-
Important Links For Punjabteched Diploma Result 2021
PSBTE 2nd 4th 6th Semester Result | Click Here |
PSBTE Official Result | Click Here |
पंजाब स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग (PSBTE & IT) एक स्वायत्त वैधानिक प्राधिकरण है जो तकनीकी शिक्षा संस्थानों में शैक्षणिक मानकों को विनियमित करने और नियंत्रित करने और प्रवेश और संचालन करने के लिए पंजाब स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग 1992 अधिनियम के तहत बनाया गया है। पंजाब और चंडीगढ़ राज्य में स्थित पॉलिटेक्निक और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान|
MKBU B.Sc Sem 2 Result 2023 :- Hello Friends, Bhavnagar University B.Sc Sem 2 Result…
UNIRAJ BA 2nd Year Result 2023 :- Hello Friends, Rajasthan University (UNIRAJ) ne BA 2nd…
VKSU UG Admission 5th Merit List 2023 :- नमस्कार दोस्तों, बिहार की वीर कुंवर सिंह…
Puducherry Police Admit Card 2023:- Hello Friends, Puducherry Police ne Constable, Radio Technician & Deck…
जिला उद्योग केंद्र लोन योजना आवेदन फॉर्म 2023 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप अपना खुद…
VKSU UG Admission 1st Merit List 2023:- नमस्कार दोस्तों, जिन छात्रों ने वीर कुंवर सिंह…