Railway Job For Station Ticket Booking Agents :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप एक शिक्षित युवा हैं और रेलवे मे रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आप सभी के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर हैं| रेलवे ने बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया हैं| भारत मे वाराणसी मंडल के 43 रेलवे स्टेशनों पर टिकट बेचने के लिए स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (STBA) रखे जाएंगे|
जी हाँ दोस्तों, वाराणसी मंडल में इन सभी रेलवे स्टेशनों पर पर यह टिकट बुकिंग एजेंट रखें जाएंगे, इसमें उन्हें प्रत्येक टिकट बेचने पर कमीशन मिलेगा| लेकिन इसके लिए भारतीय रेलवे यह शर्त भी रखी है की जिस स्टेशन पर वह टिकट बुकिंग एजेंट रखे जाएंगे, आवेदक उस जिले का निवासी होना चाहिए| इसके लिए रेलवे द्वारा कई और भी पात्रताएं रखी गई हैं जिसकी जानकारी निचे प्रदान की गई हैं|
आज के इस पोस्ट मे हमने वाराणसी मंडल द्वारा निकाली गई इस स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट्स के बारे मे जानकारी प्रदान करेंगे| यह वाराणसी मंडल मे 43 रेलवे स्टेशनों पर यह एजेंट्स रखे जाएंगे| आइए अब आपको बताते हैं की आप यह टिकट बुकिंग एजेंट्स रखने का फैसला क्यों लिया गया हैं|
ये भी देखें :- Railway Recruitment 2020 : रेलवे मे निकली 432 भर्तियाँ होगी डायरेक्ट भर्ती
स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंटों के लिए Railway की नौकरी
जैसा की आप सभी जानते होंगे की छोटे रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के परिचालन से लेकर टिकट बेचने की जिम्मेदारी भी स्टेशन मास्टर की होती है| ट्रेनों के गुजरने के दौरान कभी-कभी व्यवस्था में गड़बड़ हो जाती है| स्टेशन मास्टर ट्रेन का सिग्नल देने और एनाउसमेंट कराने चले जाते हैं और काउंटर पर लोग हंगामा करने लगते हैं| इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यह फैसला लिया है|
रेल प्रशासन ने ट्रेनों के बेहतर संचालन को देखते हुए छोटे रेलवे स्टेशनों पर टिकट एजेंट रखने का फैसला लिया है| एजेंट का टिकट बिक्री के हिसाब से स्लैब के अनुसार कमीशन दिया जाएगा, टिकट की बिक्री ज्यादा होगी तो कमीशन का प्रतिशत भी बढ़ जाएगा| इसलिए आप सभी युवाओं के लिए यह रेलवे मे नौकरी करने का सुनहरा मौका है|
Station Ticket बुकिंग एजेंट के लिए तीन साल का होगा करार
रेलवे स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट जॉब के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में एसटीबीए के लिए टेंडर निकाला गया है। इसमें 29 सितंबर तक टेंडर डाला जा सकता है| इसके लिए 1180 रुपये में टेंडर फार्म है और दो हजार रुपये सिक्योरिटी के तौर पर आवेदक को जमा करना होगा|
आपको यह भी बता दें की गोरखपुर मंडल के चिंहित स्टेशन मे पनियहवा, सरदारनगर, कुसम्ही, उन्नौला, तमकुहीरोड, दुदही, नूनखार, कठकुईयां शामिल हैं| सभी इच्छुक आवेदक www.ner.indianrailay.gov.in पर विस्तार रूप से जानकारी हासिल कर सकते हैं|
ये भी देखें :- रेलवे मे निकली 2792 पदों की वैकेंसी | ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
यहाँ हमने इस स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट के बारे मे पुरी जानकारी प्रदान की हैं| आप सभी ऊपर दिए गए वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं| यदि आपके मन मे अभी भी इस भर्ती से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो उसे आप निचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं|